कल दिनांक 29.10.2013 को लखनऊ के क़ैसरबाग स्थित जयशंकर प्रसाद सभागार में मेरे उपन्यास धरती पकड़ निर्दलीय की जमकर चर्चा हुयी। सभा के अध्यक्ष थे डॉ सुभाष राय और मुख्य अतिथि थे वरिष्ठ कथाकार श्री शिव मूर्ति। इसके अलावा डॉ अल्का त्रिपाठी, डॉ अनामिका श्रीवास्तव, श्री शकील सिद्दीकी, श्री राकेश वेदा, डॉ श्याम सुंदर दीक्षित, डॉ विनय दास, एडवोकेट रणधीर सिंह सुमन, ज़ाकिर अली रजनीश, सुशीला पुरी आदि। प्रस्तुत है आज प्रकाशित विभिन्न समाचारों के कतरन:
(दैनिक जनसंदेश टाइम्स )
(कैनबिज टाइम्स )
(स्वतंत्र भारत)
(आज)
(डेली नियुज एक्टिविस्ट)
(स्पष्ट आवाज़ और कल्पतरु एक्स्प्रेस )
(दैनिक जनसंदेश टाइम्स में समीक्षा )