शुक्रवार, 28 सितंबर 2007

जुगनुओं रोशनी में नहाना फ़िज़ूल

मेरी दो गज़लें आज की युवा पीढी के लिए -
(एक )
अपनी दीवानगी को गंवाना फ़िज़ूल ,
जुगनुओं रोशनी में नहाना फिजूल ।
किस्त में खुदकुशी इश्क का है चलन ,
इश्क दरिया है पर डूब जाना फ़िज़ूल ।
चांदनी रात में चांद के सामने यूँ -
आपका इसकदर रूठ जाना फ़िज़ूल ।
शर्त है प्यार में प्यार की बात हो ,
प्यार को बेवजह आजमाना फ़िज़ूल ।
लफ्ज़ को बिन तटोले हुये ये '' प्रभात ''
बज़्म में कोई भी गीत गाना फ़िज़ूल ।
(दो )
जो शीशे का मकान रखता है ,
वही पत्थर की ज़ुबान रखता है ।
गुम कर-करके परिन्दों के पर ,
बहोत ऊंची उडान रखता है ।
है जो तहज़ीव से नही वाकिफ ,
घर में गीता - कुरान रखता है ।
खोटा चलता उसका ही सिक्का ,
जो अमन की दुकान रखता है ।
अब तो बेटा भी बाप की खातिर ,
घर के बाहर दलान रखता है ।
कहता है खूबसूरत ग़ज़ल जानिब ,
छुपा करके दीवान रखता है ।
बहुत खराब है '' प्रभात '' ये शराब ,
क्यों मौत का सामान रखता है ?
() रवीन्द्र प्रभात

10 comments:

  1. मैं गजल की तकनीक के विषय में तो नहीं जानता, पर ये दोनों गजलें लगी बहुत अच्छी. पोस्ट के लिये धन्यवाद.

    जवाब देंहटाएं
  2. "बहुत खराब है ''प्रभात'' ये शराब ,
    क्यों मौत का सामान रखता है ?"

    क्या बात है प्रभात, कम शब्दों में सशक्त अभिव्यक्ति -- शास्त्री जे सी फिलिप

    मेरा स्वप्न: सन 2010 तक 50,000 हिन्दी चिट्ठाकार एवं,
    2020 में 50 लाख, एवं 2025 मे एक करोड हिन्दी चिट्ठाकार!!

    जवाब देंहटाएं
  3. बेहद शानदार…।
    कई बाते उठाई हैं और सही तर्क प्रस्तुत करते हुए यह गज़ल और भी अद्भुत बन गई है…।
    कुछ कहना भी नहीं के बराबर ही होगा…।

    जवाब देंहटाएं
  4. है जो तहज़ीव से नही वाकिफ ,
    घर में गीता - कुरान रखता है ।


    --वाह वाह!! क्या बात है. बहुत खूब!

    जवाब देंहटाएं
  5. शर्त है प्यार मे प्यार की बात हो,
    प्यार को बेवजह आजमाना फ़िजूल.

    है जो तहजीव से नही वाकिफ़,
    घर मे गीता-कुरान रखता है.

    गजब, आदमियत की असली कमजोरी खोज निकाली, बधाई.
    आज पहली बार ब्लाग देखा, बहुत सुन्दर

    जवाब देंहटाएं
  6. बहुत खूब!बहुत सुन्दर!!
    पढ़कर अच्छा लगा.

    जवाब देंहटाएं
  7. दोनों ग़ज़लें छू गईं। बलॉग्स में बहर में लिखी हुई ग़ज़लें बहुत कम दिखाई देती हैं।
    आपकी यह ग़ज़लें देख कर बड़ी मसर्रत हुई।

    जवाब देंहटाएं
  8. लफ्ज़ को बिन तटोले हुये ये '' प्रभात ''
    बज़्म में कोई भी गीत गाना फ़िज़ूल ।

    है जो तहज़ीव से नही वाकिफ , घर में गीता - कुरान रखता है

    आपकी दोनो गज़ले बहुत पसंद आयीं ...आनंद आ गया ...ऎसे ही लिखते रहें ..बधाई

    जवाब देंहटाएं
  9. कहता है खूबसूरत ग़ज़ल जानिब ,
    छुपा करके दीवान रखता है ।

    कही ये शेरे आपने अपने बारे मे तो नही कही है.

    जवाब देंहटाएं

आपका स्नेह और प्रस्तुतियों पर आपकी समालोचनात्मक टिप्पणियाँ हमें बेहतर कार्य करने की प्रेरणा प्रदान करती हैं.

 
Top