गुरुवार, 2 जुलाई 2009

बक्त आएंगे जिसके वो मर जायेंगे



हर्फ़ में जब तसब्बुर उतर जायेंगे ।

गीत तेरे उसी दिन संवर जायेंगे ।।



अपने दामन में भरने समंदर चलो -

वक़्त साहिल पे सारे गुजर जायेंगे ।।



मन से कोई तरन्नुम अगर छेड़ दो -

ज्वारभाटे दिलों में उत र जायेंगे ।।


खुलकर अकेले में जब भी हंसोगे -

अश्क सारे ग़मों के बिखर जायेंगे !!



अंग में अंग भर के कोई चूम ले -

जिस्म के पोर सारे सिहर जायेंगे ।।



लाख करले हिफाजत मगर ये "प्रभात" -

बक्त आएंगे जिसके वो मर जायेंगे ।।



यह ग़ज़ल माइकल जैक्सन की यादों को समर्पित है ......

() रवीन्द्र प्रभात

9 comments:

  1. मन से कोई तरन्नुम अगर छेड़ देगा -
    ज्वारभाटे दिलों में उतर जायेंगे
    ---------------
    तसव्वुर आपका तो मेरे भी दिल मे उतर गया
    बहुत खूबसूरत रचना

    जवाब देंहटाएं
  2. बहुत सुन्दर जोरदार अभिव्यक्ति .

    जवाब देंहटाएं
  3. आपकी इस खुबसूरत ग़ज़ल को पढ़ने के बाद मेरी जुबान से इतना ही फूटा,

    बड़ा लगाव है उस शख्स से निगाहों को -
    की जिसके गीत से रोशन हुए हैं हम ......

    जवाब देंहटाएं
  4. लाख करले हिफाजत मगर ये प्रभात -
    बक्त आएंगे जिसके वो मर जायेंगे

    ये तो sachaai है जीवन की............ और आपने gazal में piro कर inko saarthak कर दिया है

    जवाब देंहटाएं
  5. बहुत ही उम्दा ग़ज़ल , इस ग़ज़ल को मैं बार-बार पड़ती रही और इसका एक-एक हर्फ़ तसबुर में उतरता चला गया .....हमें गर्व है की हमारे बीच आप जैसे उम्दा गज़लकार हैं .....

    जवाब देंहटाएं
  6. खुबसूरत ग़ज़ल,खुबसूरत ग़ज़ल...बधाई.

    जवाब देंहटाएं

आपका स्नेह और प्रस्तुतियों पर आपकी समालोचनात्मक टिप्पणियाँ हमें बेहतर कार्य करने की प्रेरणा प्रदान करती हैं.

 
Top