शुक्रवार, 28 मई 2010

समान्तर मीडिया की दृष्टि से कितनी सार्थक है हिन्दी ब्लोगिंग .......

आपका  पुन:  स्वागत है
परिकल्पना पर
अभी ब्रेक से पहले हम लखनऊ ब्लोगर एसोसिएसन
की तरफ से प्रस्तावित सम्मलेन की बात कर रहे थे
आईये आगे बढ़ते हैं
और शेष बातों पर प्रकाश डालते हैं-
................................................
...............................................



प्रस्तावित सत्र :


उदघाटन सत्र
हिन्दी ब्लोगिंग और युवा रचनाघर्मिता
हिन्दी में ब्लोगिंग क्यो ?
हिन्दी ब्लॉग अघ्ययन और अनुसंघान
हिन्दी मीडिया की बदलती भाषा
राजभाषा हिन्दी (शिक्षा, प्रशासन, न्यायिक क्षेत्र और अनुवाद)
ब्लोगिंग में समकालीन रचना संसार
अन्तरराष्ट्रीय कविता गोष्ठी
अन्तरराष्ट्रीय परिप्रेक्ष्य मे हिन्दी ब्लोगिंग
हिन्दी ब्लॉग के विकास मे बाधाएं एवं चुनौतिययां
समकालीन प्रवासी हिन्दी ब्लोगर
समान्तर मीडिया की दृष्टि से कितनी सार्थक है हिन्दी ब्लोगिंग .......

सायंकालीन सांस्कृतिक सत्र
नाटक -गायन
दृश्य-श्रव्य प्रस्तुति
सम्मान समारोह व अन्तरराष्ट्रीय कवि सम्मलेन

इसके लिए संरक्षक: मार्गदर्शक : परामर्श :अन्तरराष्ट्रीय समिति: आयोजन समिति: अकादमिक समिति: संयोजक मण्डल: स्मारिका सौजन्य: मीडिया समिति: सांस्कृतिक कार्यक्रम आदि से संबंधित व्यक्तियों का चयन करते हुए उन्हें उत्तरदायित्व दिया जाएगा !
======================================================================
आज इस सन्दर्भ में मुझे बहुत बातें करनी है है आप सभी से मिलते हैं एक अल्प विराम के बाद , किन्तु आप कहीं भी मत जाईयेगा ......
अभी चलते हैं कार्यक्रम स्थल की ओर जहां राजेन्द्र स्वर्णकार उपस्थित हैं अपनी दो कविताओं के साथ.....यहाँ किलिक करें

5 comments:

आपका स्नेह और प्रस्तुतियों पर आपकी समालोचनात्मक टिप्पणियाँ हमें बेहतर कार्य करने की प्रेरणा प्रदान करती हैं.

 
Top