गुरुवार, 10 जून 2010

बाजे अलख बधाई अवध में बाजे अलख बधाई




बिहार का ज़िक्र तो हर जगह होता है, तो यहाँ भी आया है बिहार ......... बिहार की थाप लिए खडी हैं मधुबाला जी अपने समूह के साथ , रोक नहीं पायेंगे आप खुद को , गा उठेंगे उनके साथ....( बाजे अवध ....)




=========================================================================




यूँ तो हमारी अपनी हैं अदा जी , अदा ही अदा है जिनका अंदाज... लिखने की अदा , बोलने की अदा, गाने की अदा . मधुबाला जी को जाते देख इनकी अदा ने कुछ यूँ कहा है ............
(अभी न जाओ छोडकर )



कौन जायेगा , क्यूँ जायेगा इस इन्द्रधनुषी उत्सवी रंगों के बीच से और अगर गया तो .....



(जाइये आप कहाँ जायेंगे)
समय थम गया है , मंच पर मौजूद है हमारी आर्मी..... जी हाँ ये यहाँ आने से खुद को रोक नहीं पायेंगे.....यहाँ किलिक करें

6 comments:

  1. कौन जायेगा , क्यूँ जायेगा इस इन्द्रधनुषी उत्सवी रंगों के बीच से ....

    जवाब देंहटाएं
  2. क्या समा बाँधा है,अच्छा लगा सुन कर.

    जवाब देंहटाएं
  3. आदरणीय रश्मि जी,
    आपने सबकुछ इतनी खूबसूरती से प्रस्तुत कर दिया कि हैरान हूँ....सचमुच बहुत ही मनभावन लग रहा है...
    प्यारी खुशबू को भी ढेर सारा प्यार और शाबाशी...उसने संयोजन का बहुत ही अच्छा काम किया है.....
    हृदय से धन्यवाद...!!

    जवाब देंहटाएं
  4. कौन जा सकता है इस माहौल को छोडकर !!

    जवाब देंहटाएं

आपका स्नेह और प्रस्तुतियों पर आपकी समालोचनात्मक टिप्पणियाँ हमें बेहतर कार्य करने की प्रेरणा प्रदान करती हैं.

 
Top