गुरुवार, 15 जुलाई 2010

वर्ष के श्रेष्ठ लेखक (यात्रा वृत्तांत )

एक ऐसा चिट्ठाकार जो चिट्ठा चर्चा पर अपनी पैनी अभिव्यक्ति के लिए मशहूर है । भारत सरकार के रक्षा मंत्रालय में एक जिम्मेदारी वालेपद पर पदासीन होने के बावजूद अपने साहित्यिक और सृजन कर्म से कोई समझौता न करना जिनके फितरत में शामिल है . जिनके कथ्य और शिल्प अनायास ही चमत्कृत करते हैं .......जानते हैं कौन है वो ?
वो हैं श्री मनोज कुमार
( नाम : मनोज कुमार, जन्म 1962, ग्राम – रेवाड़ी, ज़िला – समस्तीपुर, बिहार शिक्षा – स्नातकोत्तर जन्तुविज्ञान (एमएससी जूऑलजी) पत्र पत्रिकाओं में लेखन, कादम्बिनी, मिलाप, राजस्थान पत्रिका आदि में लेख, कहानी, आकाशवाणी हैदराबाद पर कविताएं प्रकाशित। पेशे से भारत सरकार, रक्षा मंत्रालय, कार्यरत।)

ब्लोगोत्सव की टीम ने उन्हें वर्ष के श्रेष्ठ लेखक (यात्रा वृत्तांत ) का खिताब देते हुए सम्मानित करने का निर्णय लिया है .

विस्तृत जानकारी के लिए यहाँ किलिक करें

24 comments:

  1. बधाई स्वीकार करें ...मनोज कुमार जी !!!

    जवाब देंहटाएं
  2. सटीक चयन.

    मनोज जी को बहुत बहुत बधाई एवं शुभकामनाएँ.

    जवाब देंहटाएं
  3. मनोज जी को शुभकामनाएं देते रहें रोज।

    जवाब देंहटाएं
  4. मनोजजी का चयन भी एकदम उचित है।
    आपको व मनोजजी को बधाई खूब सारी

    जवाब देंहटाएं
  5. मनोज कुमार जी की रचनाएं पढने का सौभाग्य तो ज्यादा नहीं मिल पाया है -अब उनकी और भी मुखातिब होता हूँ .बहुत बहुत बधाई !

    जवाब देंहटाएं
  6. दोनो सम्मान प्राप्त ब्लॉगर मित्र/मित्राणी को हमारी ओर से बहुत बहुत बधाई और शुभकामनायें।

    जवाब देंहटाएं
  7. इस सम्मान के लिए मेरी शुभकामनायें

    जवाब देंहटाएं
  8. बधाई स्वीकार करें ...मनोज कुमार जी !!!

    जवाब देंहटाएं
  9. मनोज जी को बधाई... उनका चयन होना ही था... उनकी तो कलम बोलती है..

    जवाब देंहटाएं

आपका स्नेह और प्रस्तुतियों पर आपकी समालोचनात्मक टिप्पणियाँ हमें बेहतर कार्य करने की प्रेरणा प्रदान करती हैं.

 
Top