बुधवार, 21 जुलाई 2010

वर्ष के श्रेष्ठ क्षेत्रीय लेखक

हिंदी चिट्ठाजगत से जुडा एक ऐसा लेखक जो अपनी माटी , अपनी सभ्यता-संस्कृति और आंचलिक लोक कलाओं को आयामित करने की दिशा में विगत कई वर्षों से सक्रिय है ।
एक ऐसा लेखक जब अपनी सांस्कृतिक विरासत के गुणों और विशेषताओं को प्रस्तुत करता है तो हर भारतीयों का सीना गर्व से फूल जाता है ।
जानते हैं कौन हैं वो ?
वो हैं छतीसगढ़ की माटी में लोटा-लोटा कर जवान हुआ एक ऐसा लेखक जो जीता है तो छातिसगढ़ी संस्कृति के लिए और लिखता है तो छतीसगढ़ी संस्कृति को अक्षुण बनाए रखने के लिए ....!
नाम है संजीव तिवारी
जिन्हें ब्लोगोत्सव की टीम ने वर्ष के श्रेष्ठ क्षेत्रीय लेखक का खिताब देते हुए इस बार लोकसंघर्ष परिकल्पना सम्मान से सम्मानित करने का निर्णय लिया है ।
विस्तृत जानकारी के लिए यहाँ किलिक करें

17 comments:

  1. संजीव जी को बहुत बहुत बधाई.

    जवाब देंहटाएं
  2. संजीव जी को बहुत बहुत बधाई.

    जवाब देंहटाएं
  3. छत्तीसगढ ब्लागर्स के चहेते भाई संजीव तिवारी को हार्दिक शुभकामनाएं।
    गाड़ा गाड़ा बधई

    जवाब देंहटाएं
  4. संजीव को बधाई. वो इसके लायक है. उसने जो काम किया है, वह सबके सामने है. ऐसे सम्मान अच्छे लगते है, जो बिना किसी जोड़तोड़ के मिले. संजीव का काम देखकर ही हमारी संस्था ने गत वर्ष उसे ''राष्ट्रभाषा अलंकरण'' दिया था. अब ''परिकल्पना'' द्वारा सम्मान मिला है, तो मुझे ख़ुशी हो रही है, की हमने एक सही व्यक्ति का चयन किया था. बधाई, संजीव... धन्यवाद प्रभातजी, ऐसे स्तरीय चयनों के लिए भी

    जवाब देंहटाएं
  5. लोक संघर्ष पत्रिका, रविन्‍द्र भाई सहित लखनउ ब्‍लॉगर्स एसोसियेशन के सभी सदस्‍यों एवं टिप्‍पणीकर्ताओं का मै हृदय से आभारी हूं. आप सबने मुझे स्‍नेह व सम्‍मान दिया इसके लिए बहुत बहुत धन्‍यवाद।

    जवाब देंहटाएं
  6. संजीव हैं तो उनकी रचनायें तो सजीव रहेंगी ही। मेरे प्रेरणा स्रोत भाई संजीव को हार्दिक बधाई एवम ढेरों शुभकामनायें।

    जवाब देंहटाएं

आपका स्नेह और प्रस्तुतियों पर आपकी समालोचनात्मक टिप्पणियाँ हमें बेहतर कार्य करने की प्रेरणा प्रदान करती हैं.

 
Top