अचानक यू .पी.एस जल जाने के कारण संघनक कार्यप्रणाली अवरूद्ध हो गयी है , फलत: आज सम्मान की उद्घोषणा प्रभावित हुई है । मरम्मत का कार्य युद्धस्तर पर जारी है ....तबतक होने वाले असुविधा के लिए हमें खेद है । ब्लोगोत्सव टीम
रविन्द्र भाई यूपीएस तो जलेगा ही। वो सोच रहा है कि सबको तो सम्मानित किया जा रहा है और मेरी तरफ किसी का ध्यान नहीं है। न मेरा सम्मान, न मेरे प्रति आभार - सबको अपनी रचना और मिलने वाली टिप्पणियों से ही है प्यार। न उस कंप्यूटर का किया जिक्र, न कीबोर्ड की है फिक्र। यूपीएस जले, जले जियरा, जले रिले फिले, हार्डडिस्क है सख्त, ज्यों लोहे का आयरनी तख्त। मेरे विचार में इन तकनीकी उपकरणों और इंटरनेट, ब्रॉडबैंड के लिए भी सम्मान की घोषणा की जानी चाहिए।
jजानकारी के लिये धन्यवाद। इन्तजार कर रहे हैं। जल्दी से ठीक करवायें। शुभकामनायें
जवाब देंहटाएंरविन्द्र भाई यूपीएस तो जलेगा ही। वो सोच रहा है कि सबको तो सम्मानित किया जा रहा है और मेरी तरफ किसी का ध्यान नहीं है। न मेरा सम्मान, न मेरे प्रति आभार - सबको अपनी रचना और मिलने वाली टिप्पणियों से ही है प्यार। न उस कंप्यूटर का किया जिक्र, न कीबोर्ड की है फिक्र।
जवाब देंहटाएंयूपीएस जले, जले जियरा, जले रिले फिले, हार्डडिस्क है सख्त, ज्यों लोहे का आयरनी तख्त।
मेरे विचार में इन तकनीकी उपकरणों और इंटरनेट, ब्रॉडबैंड के लिए भी सम्मान की घोषणा की जानी चाहिए।
अविनाश जी से सहमत
जवाब देंहटाएंjaldi se thik ho jaaye..
जवाब देंहटाएंhamen prateeksha hai............
हर तरफ चर्चा..बधाइयाँ.
जवाब देंहटाएंशुभकामनायें...!
जवाब देंहटाएं