मंगलवार, 3 अगस्त 2010

मुझे खेद है !

आप सभी को अवगत कराना है , कि सम्मान की उद्घोषणा का यह कार्यक्रम अब अपने अंतिम दौर में है ....केवल दस महत्वपूर्ण चिट्ठाकारों से संवंधित सम्मान का नामोल्लेख होना ही शेष है ......उसके बाद परिकल्पना के द्वारा आयिजित विशेष परिचर्चा : आपके लिए आज़ादी के क्या मायने है ? का प्रसारण होना है तथा उसकी समाप्ति के पश्चात "वटवृक्ष " जैसे वहुप्रतिक्षित कार्यक्रम को हम प्रसारित करेंगे !

उल्लेखानिए है कि उपरोक्त कार्यक्रमों की तैयारी के दृष्टिगत आज सम्मान कार्यक्रम की उद्घोषणा में अवरोध उत्पन्न हुआ है, जिसका मुझे खेद है !

सम्मान कार्यक्रम का शेष प्रसारण पूर्व की भांति ही कल से नियमित होगा परिकल्पना पर सुबह ११ बजे और सायं ३ बजे ....!

प्रसारण में अवरोध के लिए पुन: खेद के साथ-
आपका -
रवीन्द्र प्रभात

3 comments:

आपका स्नेह और प्रस्तुतियों पर आपकी समालोचनात्मक टिप्पणियाँ हमें बेहतर कार्य करने की प्रेरणा प्रदान करती हैं.

 
Top