मंगलवार, 10 अगस्त 2010

वर्ष के श्रेष्ठ आदर्श ब्लोगर का अलंकरण
















मैंने जब हिंदी में ब्लोगिंग करना शुरू किया तो श्री ज्ञान दत्त पाण्डेय उन बिरले चिट्ठाकारों में से एक है जिन्हें मैं सम्मान की दृष्टि से देखता था, क्योंकि इनके लेखन में गज़ब का आकर्षण और लालित्य है । छोटी से छोटी बातों को बड़ी सहजता से प्रस्तुत कर देना और उस पोस्ट के माध्यम से गंभीर विमर्श को जन्म दे देना इनकी प्रमुख विशेषता है ।
यदि इन्हें हिंदी चिट्ठाकारी का आदर्श नायक कहा जाए तो न किसी को अतिश्योक्ति होगी और न कोई शक की गुंजाईश ही !
हिंदी चिट्ठाकारी में इनके अवदान को देखते हुए और नए चिट्ठाकारों के लिए प्रेरणास्त्रोत व्यक्तित्व होने के कारण इन्हें ब्लोगोत्सव की टीम ने वर्ष के श्रेष्ठ आदर्श ब्लोगर का अलंकरण देते हुए सम्मानित करने का निर्णय लिया है !
इसमें कोई संदेह नहीं कि ब्लोगोत्सव की टीम इन्हें सम्मानित कर स्वयं को गौरवान्वित महसूस कर रही है !

17 comments:

  1. ज्ञान जी को कोटिश: बधाईयाँ और शुभकामनाएं !

    जवाब देंहटाएं
  2. ज्ञान जी को बहुत बहुत बधाई !

    जवाब देंहटाएं
  3. ज्ञान जी को बहुत बहुत बधाई ...

    जवाब देंहटाएं
  4. बहुत बहुत बधाई और शुभकामनाएं...

    जवाब देंहटाएं
  5. क्या छक्के को मारा है आपने रविन्द्र सर ! सीधे बाउंड्री के पार!!

    शुभकामनाएं !

    जवाब देंहटाएं
  6. परिकल्पना को बहुत बहुत बधाई! ज्ञान जी को खिताब दे कर वह खुद सम्मानित हुई है।

    जवाब देंहटाएं
  7. ज्ञान जी को बहुत बधाई और शुभकामनाएं..

    जवाब देंहटाएं
  8. ज्ञान जी को बहुत बधाई और शुभकामनाएं..

    जवाब देंहटाएं
  9. सब से अपहले तो आप अपनी गलती सुधारे...""मैंने जब हिंदी में ब्लोगिंग करना शुरू किया तो श्री ज्ञान दत्त पाण्डेय उन बिरले चिट्ठाकारों में से एक *थे* जिन्हें मैं सम्मान की दृष्टि से देखता **था**, जनाब थे नही है, ओर था की जगह हुं लिखे.
    फ़िर आप का धन्यवाद, ओर ज्ञान जी को बहुत बधाई और शुभकामनाएं..

    जवाब देंहटाएं
  10. आदरणीय पाण्डे जी हिन्दी के एक अति- सम्माननीय ब्लॉगर हैं। उनका सम्मान करने से यह सम्मान स्वयम् सम्मानित हुआ है।

    जवाब देंहटाएं
  11. आयने ते परायणे दुर्वा रोहन्तु पुष्पिणी:।
    हृदाश्च पुण्डरीकाणि समुद्रस्य गृहा इमें ।।

    ज्ञान जी को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं!

    जवाब देंहटाएं
  12. ज्ञान दत्त जी को बहुत बहुत बधाई ।

    जवाब देंहटाएं

आपका स्नेह और प्रस्तुतियों पर आपकी समालोचनात्मक टिप्पणियाँ हमें बेहतर कार्य करने की प्रेरणा प्रदान करती हैं.

 
Top