शनिवार, 14 अगस्त 2010

वर्ष की श्रेष्ठ महिला ब्लोगर का सम्मान



एक ऐसी चिट्ठाकारा जिनकी सक्रियता अचंभित करती है हिंदी ब्लॉग जगत को और आवाज़ का जादू सिर चढ़कर बोलता है हमारे-आपके -सबके ऊपर !
जिन्होंने ब्लोगोत्सव -२०१० की भव्य शुरुआत आचार्य संजीव वर्मा 'सलिल' की लिखी वाणी वन्दना को स्वर देकर की और सुर-सरस्वती तथा संस्कृति की त्रिवेणी प्रवाहित करते हुए दिया ब्लोगोत्सव को एक नया आयाम !
ब्लोगोत्सव-२०१० के पूरे परिदृश्य को आयामित करने में जिन चिट्ठाकारों की महत्वपूर्ण भूमिका रही है उनमें से एक हैं -
श्रीमती स्वप्न मंजूषा "अदा" ।
जिन्हें ब्लोगोत्सव-२०१० की टीम ने उत्सव को एक नया आयाम देने के दृष्टिगत और पूरे वर्ष भर अपनी सारगर्भित टिप्पणियों तथा पोस्ट के माध्यम से लोकप्रियता का नया अध्याय बनाने हेतु वर्ष की श्रेष्ठ महिला चिट्ठाकारा के रूप में अलंकृत करते हुए सम्मानित करने का निर्णय लिया है।

15 comments:

  1. बहुत बधाई व शुभकामनायें ....!

    जवाब देंहटाएं
  2. ये तो होना ही था...

    हां नहीं तो...

    अदा जी को उनकी मेहनत के फल के लिए बहुत-बहुत बधाई...

    जय हिंद...

    जवाब देंहटाएं
  3. अदा जी को बहुत बहुत बधाई एवं हार्दिक शुभकामनाएँ.


    उम्दा चयन!!

    जवाब देंहटाएं
  4. अदा जी, सदा आप यह श्रेष्ठता बनाये रखें. बधाइयां.

    जवाब देंहटाएं
  5. बहुत बहुत बधाई अदा जी,
    क्षमा करें, मुझे आज बधाई देने में देर हो गई।
    आपका यह सम्मान हमारे लिये प्रसन्नताकारक है।

    जवाब देंहटाएं
  6. अदा जी को इस सम्मान के लिये हार्दिक बधाई!
    कमाल हो गया कि भारत के स्वतंत्रता दिवस की पूर्व सन्ध्या पर हिन्दी के दोनों टॉप सम्मान कनाडा ले गया।
    जय हिंद!

    जवाब देंहटाएं

आपका स्नेह और प्रस्तुतियों पर आपकी समालोचनात्मक टिप्पणियाँ हमें बेहतर कार्य करने की प्रेरणा प्रदान करती हैं.

 
Top