शनिवार, 7 अगस्त 2010

वर्ष के श्रेष्ठ नवोदित ब्लोगर का सम्मान


एक ऐसा चिट्ठाकार जो मुरैना , ग्वालियर और मध्य प्रदेश के विभिन्न गावों और शहरों में बचपन के अनमोल वर्ष गुजारने के बाद दिल्ली , सिंगापुर जैसे अन्य महानगरो और देशो से गुजरते हुए आजकल अमेरिका के शिकागो के पास के एक कस्बे में कुछ सालो से डेरा डाले हुए हैं ।
जिनका मन कहता है कि जल्दी से नौकरी छोड़ो और कुछ शार्थक करो, जिनका स्वच्छ राजनीतिक जीवन जीने का सपना है और लोगो के बीच रहकर उनके लिए काम कराने की तमन्ना है, लिखने और पढ़ने में (विशेषकर भारत के बारे में) बहुत लगाव है, इसलिए ब्लॉग की दुनिया में ये आपके साथ हैं ।
जिन्होंने ब्लॉग लेखन २००८ में ही शुरू कर दिया, किन्तु जीवन और जीविका के बीच तारतम्य बिठाने के चक्कर में बार-बार अनियमित होते रहे , विगत वर्ष से ये ब्लोगिंग में पूरे समर्पण के साथ सक्रिय हुए हैं !
नाम है श्री राम त्यागी
ब्लोगोत्सव की टीम ने इन्हें वर्ष के श्रेष्ठ नवोदित ब्लोगर का अलंकरण देते हुए सम्मानित करने का निर्णय लिया है ।

13 comments:

  1. श्री राम त्यागी की टिप्पणियाँ बताती हैं कि वे एक अप्रतिम मेधा के व्यक्ति हैं -बधायी उन्हें !

    जवाब देंहटाएं
  2. सुन्दर! ऐसे प्रयास नए लोगों के लिए और साहस देंगे. भविष्य में भी ऐसा प्रयास जारी रहेगा.

    जवाब देंहटाएं
  3. राम त्यागी के बारे में जानकर अच्छा लगा, बधाईयाँ !

    जवाब देंहटाएं
  4. राम त्यागी जी को बहुत बहुत बधाई.

    जवाब देंहटाएं
  5. राम त्यागी जी को बहुत बहुत बधाई एवं हार्दिक शुभकामनाएँ.

    जवाब देंहटाएं
  6. राम त्यागी को हार्दिक बधाई!

    जवाब देंहटाएं
  7. राम भाई सात समंदर पार भारतीयता की पहचान है, तिरंगे का सम्मान बुलंद किए हुए हैं...

    सम्मान के लिए बहुत-बहुत बधाई...

    जय हिंद...

    जवाब देंहटाएं
  8. मेरे अज्ञातवास ने मुझे अभी तक नवोदित ही बना रखा है .. लग रहा है रवींद्र जी ने जिमेदारी डाल दी है अब लगातार लिखते रहने की ...अच्छा लगता है उत्साहवर्धन किसी भी रूप में हो :)
    आप सभी का बहुत बहुत धन्यवाद !! इसी तरह आशीर्वाद बनाए रखें !!

    जवाब देंहटाएं

आपका स्नेह और प्रस्तुतियों पर आपकी समालोचनात्मक टिप्पणियाँ हमें बेहतर कार्य करने की प्रेरणा प्रदान करती हैं.

 
Top