गुरुवार, 9 सितंबर 2010

ब्लोगिंग में अनुशासन का महत्व ....

पिछले पोस्ट में मैंने ब्लॉग की व्याख्या प्रस्तुत की थी । उसी क्रम में आज प्रस्तुत है ब्लोगिंग में अनुशासन का महत्व । जैसा कि आप सभी को विदित है कि चाहे जीवन क्षेत्र हो अथवा कर्मक्षेत्र , हर जगह अनुशासन का बहुत महत्व होता है । जहां तक ब्लोगिंग का सवाल है यदि आप अपनी भाषा पर, व्यवहार पर नियंत्रण नहीं रखेंगे तो धीरे-धीरे आप अलग-थलग पड़ते जायेंगे, क्योंकि अनुशासन किसी आयु विशेष के लिए ही है, ऐसा नहीं है यह आजीवन , निरंतर,अविराम चलने वाली क्रिया है । इसी से मनुष्य जीवन में सफलता और विकास प्राप्त कर सकता है ।

इसलिए मेरा मानना है, कि आज जब हिंदी ब्लोगिंग अत्यंत संवेदनात्मक दौर से गुजर रही है , कोशिश की जाए कि हमारे सभी ब्लोगर साथी नीतिवान, संस्कारवान,सच्चरित्र और अनुशासित हों तभी हम ब्लोगिंग के माध्यम से एक नए सह-अस्तित्व की परिकल्पना को मूर्त रूप देने में सफल हो सकेंगे ।


अनुशासन अर्थात् DISCIPLINE में अत्यन्त महत्वपूर्ण दस अक्षर समाहित है, जो हिन्दी के पांचों अक्षर के समानधर्मा है और भाव भी हिन्दी के अक्षरों के समान व्यापक और विस्तृत।

उदाहरणार्थ :
D- Devotion -निष्ठा /I- Imagination -कल्पनाशीलता

(निष्ठा और कल्पनाशीलता जिस व्यक्ति में होती है, उसका व्यक्तित्व अतुलनीय होता है।)
अर्थात् - अ : अतुलनीय व्यक्तित्व
=============================
S- Satisfaction - संतुष्टि/C- Co-operation- सहयोग

(जिसकी कार्यप्रणाली संतोषप्रद और अंत:करण में सहयोग की भावना होती है उसके क्रियाकलाप नुकसानरहित होते हैं।)
अर्थात् - नु : नुकसानरहित
============================
I- Inspiration - प्रेरणा /P- Perfection - पूर्णता
(जो दूसरों के सद्प्रयासों से प्रेरणा लेता है तथा स्वयं के सद्प्रयासों से प्रेरक बन जाता है, साथ ही जिसमें पूर्णता का भाव होता है वह शासन का अनुसरण करता है।)
अर्थात् - शा : शासन का अनुसरण
=============================
L- Locution -वाक्शैली/I- Interaction - सम्प्रेषण
(जिसकी वाक्शैली सौम्य और सम्प्रेषण सुन्दर हो वह सभ्य आचरण का होता है।)
अर्थात् - स - सभ्य आचरण
==========================
N- Non-Intervention -दखल न देना/E- Emotion -भावुकता
(जो दूसरों के कार्यो में बेवजह दखल नही देता और स्वभावत: भावुक होता है उसका स्वभाव विनम्र होता है।)
अर्थात् - न : नम्र स्वभाव
==========================
ब्लोगिंग की मर्यादा बनी रहे इसलिए -

१०० प्रतिशत अनुशासान आवश्यक है। यह सुखद संयोग ही है कि DISCIPLINE के दसों अक्षर के क्रम का योग १०० होता है, जैसे -

D - अंग्रेजी अल्फावेट का चौथा क्रम यानी - ०४
I - अंग्रेजी अल्फावेट का नौंवा क्रम यानी - ०९
S - अंग्रेजी अल्फावेट का उन्नीसवां क्रम यानी - १९
C - अंग्रेजी अल्फावेट का तीसरा क्रम यानी - ०३
I - अंग्रेजी अल्फावेट का नौंवा क्रम यानी - ०९
P - अंग्रेजी अल्फावेट का सोलहवां क्रम यानी - १६
L - अंग्रेजी अल्फावेट का बारहवां क्रम यानी - १२
I -अंग्रेजी अल्फावेट का नौवां क्रम यानी - ०९
N - अंग्रेजी अल्फावेट का चौदहवां क्रम यानी - १४
E - अंग्रेजी अल्फावेट का पांचवां क्रम यानी - ०५
=====================================
कुल योग - १००
=====================================
DISCIPLINE के समस्त क्रमों का योग १०० आ रहा है, जिससे सौ प्रतिशत का बोध होता है, अर्थात् अन्य क्षेत्रों की तरह ब्लोगिंग के लिये भी १०० फीसदी अनुशासन का अनुसरण आवश्यक है।
यहाँ यह स्पष्ट कर देना चाहूंगा कि उपरोक्त बातें कहीं से संदर्भित नहीं है , मेरे द्वारा स्वयं तैयार की गयी है , इसलिए संभव है किसी अन्य विचारक के विचार इससे अलग हों ...! हम आगे भी ब्लोगिंग के महत्वपूर्ण पहलूओं को लेकर उपस्थित होंगे । आज बस इतना हीं ....!

26 comments:

  1. सही कहा आपने।
    सभी की उन्नति में अपनी उन्नति और निज पर शासन ही अनुशासन है। फ़िर कहीं कोई समस्या नहीं रहेगी।

    आभार

    जवाब देंहटाएं
  2. विल्कुल सही कहा आपने , अनुशासन यानी १०० प्रतिशत , एक प्रतिशत भी कम आपको अनुशासन के दायरे से बाहर कर देगा ...आपकी बुद्धिमता को मेरा नमन !

    जवाब देंहटाएं
  3. इस टिप्पणी को एक ब्लॉग व्यवस्थापक द्वारा हटा दिया गया है.

    जवाब देंहटाएं
  4. मेरे समझ से ज्योत्सना जैसी छद्म ब्लोगर ने ही हिंदी ब्लोगिंग के पर्यावरण को दूषित कर रही है , कोशिश की जाए कि ऐसे कुत्सित मानसिकता के ब्लोगर के पीछे की पृष्ठभूमि ही नष्ट हो जाए तभी हिंदी ब्लोगिंग आयामित होगी . रविन्द्र जी के चिंतन को प्रणाम !

    जवाब देंहटाएं
  5. अनुशाशन हर हाल में जरुरी है...सही कहा आपने.

    जवाब देंहटाएं
  6. रवीन्द्र जी के विचारों से सहमत , ईश्वर अनुशासनहीन ब्लोगर्स को सद्बुद्धि दे , ताकि हिंदी ब्लोगिंग को एक नया मुकाम मिल सके !

    जवाब देंहटाएं
  7. बहुत अच्‍छा लगा आपका विश्‍लेषण .. आगे भी ब्लोगिंग के महत्वपूर्ण पहलूओं पर आपके आलेख का इंतजार रहेगा !!

    जवाब देंहटाएं
  8. इस टिप्पणी को एक ब्लॉग व्यवस्थापक द्वारा हटा दिया गया है.

    जवाब देंहटाएं
  9. सटीक और सार्थक बात ..बहुत अच्छी लगी आपकी पोस्ट

    जवाब देंहटाएं
  10. सुन्दर !
    अति सुन्दर !

    बहुत ही उत्तम ..सहेजनीय पोस्ट !

    जवाब देंहटाएं
  11. यह अनुशासं हीनता ही है जिसने ब्लोगिंग का माहौल इतना खराब रखा है! इसलिए ही बात बात पर अडासी भडासी गणासी दिख जा रहे हैं -जिनका कोयी नामलेवा न रह जाएगा -रहा न कुल कोऊ रोवनहारा -
    ज्योत्स्ना का नाम जाना पहचाना बेनामी का है !

    जवाब देंहटाएं
  12. आप वाहियात टिप्पणियाँ मॉडरेट क्यूँ नहीं करते...???

    अनुशासन की यह भी एक मांग है, कि वाहियात बातों पर तव्वजो न दी जाये और उन्हें सिरे से खारिज किया जाये.


    इन्हें रख आप इनका मनोबल ऊँचा कर रहे हैं. आपसे निवेदन हैं कि इन्हें मिटाकर हतोत्साहित करें ताकि ये आगे ऐसी बातें करने से बाज आयें.

    जवाब देंहटाएं
  13. .
    .
    .
    मनोरंजक पोस्ट,
    विवेक सिंह जी से सहमत !


    ...

    जवाब देंहटाएं
  14. half circle
    full circle
    half circle
    A
    half circle
    full circle
    right angle
    A

    टाईप कि पोस्ट हैं ।

    और आज कल ब्लॉग प्रचलन हैं नाम का नारीकरण करना और हाँ प्रवीण से सहमत

    जवाब देंहटाएं
  15. .
    अनुशाशन हर हाल में जरुरी है..
    .

    जवाब देंहटाएं
  16. समीर जी,
    मैं नहीं समझता कि इन टिप्पणियों में ऐसी कोई बात है , जिसे हटाया जा सके ...सबकी अपनी -अपनी सोच है खुलकर बोलने दीजिये !
    वैसे अरविन्द जी ने सही कहा है कि- "बात बात पर अडासी भडासी गणासी दिख जा रहे हैं -जिनका कोयी नामलेवा न रह जाएगा -रहा न कुल कोऊ रोवनहारा -
    ज्योत्स्ना का नाम जाना पहचाना बेनामी का है !"

    जवाब देंहटाएं
  17. कोई हरदम आपकी तारीफ़ नहीं कर सकता , कभी आपको कटाक्ष का दंश भी झेलना पड़ता है...ये उसी का एक हिस्सा है !

    जवाब देंहटाएं
  18. नहीं रवीन्द्र जी, समीर जी ने बहुत सही कहा है "अनुशासन की यह भी एक मांग है, कि वाहियात बातों पर तव्वजो न दी जाये और उन्हें सिरे से खारिज किया जाये.इन्हें रख आप इनका मनोबल ऊँचा कर रहे हैं. आपसे निवेदन हैं कि इन्हें मिटाकर हतोत्साहित करें ताकि ये आगे ऐसी बातें करने से बाज आयें."
    ऐसे लोगों के लिए संत कवि रहीम ने ठीक ही कहा है- " खीरा सिर ते काटिए, मलियत नमक लगाए ! रहिमन कड़वे मुखन को, चहियत यही सजाये !!" जिसकी टिप्पणियों का कोई बजूद नहीं उनकी टिपण्णी को रखकर महिमामंडित करने का क्या औचित्य है ?

    जवाब देंहटाएं
  19. आप सभी का आदेश सिर आँखों .....ज्योत्सना के नाम से की गयी बेनामी टिपण्णी हटा दी गयी है, क्योंकि वह टिपण्णी परिकल्पना के प्रशंसकों को नहीं भायी !

    जवाब देंहटाएं

  20. बेहतरीन पोस्ट लेखन के बधाई !

    आशा है कि अपने सार्थक लेखन से,आप इसी तरह, ब्लाग जगत को समृद्ध करेंगे।

    आपकी पोस्ट की चर्चा ब्लाग4वार्ता पर है-पधारें

    जवाब देंहटाएं
  21. पहले स्व आकलन कर लूँ, तब कुछ कहा जाए :-)

    जवाब देंहटाएं

आपका स्नेह और प्रस्तुतियों पर आपकी समालोचनात्मक टिप्पणियाँ हमें बेहतर कार्य करने की प्रेरणा प्रदान करती हैं.

 
Top