रविवार, 3 अक्टूबर 2010

कॉमनवेल्थ गेम की सच्चाई ....


तमाम विवादों और आलोचनाओं के बीच आज दिल्ली में १९ वें राष्ट्रमंडल खेलों की शुरुआत हो रही है। दिल्ली में सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद है और शहर पूरी तरह छावनी में तब्दील हो चुका है। पिछले कई महीनों से हमारे देश के ज्यादातर राष्ट्रीय अख़बारों में कॉमनवेल्थ खेलों की तैयारी में दिख रही ख़ामियों को निशाना बनाया । हमारी मीडिया ने जितना खुलकर नहीं बोला उससे कहीं ज्यादा विदेशी मीडिया ने हमारी इज्जत को दागदार करने की दिशा में काम किया । बहरहाल तामाम आरोप- प्रत्यारोप के बीच आखिरकार राष्ट्रमंडल खेल की शुरुआत समय से होने जा रही है यह हमारे लिए कम संतोष की बात नहीं है । संभव है राष्ट्रमंडल खेल से जुडी आयोजन समिति ने अनियमितता की हो, यह जांच का विषय है और खेल की समाप्ति के पश्चात जांच अवश्य कराई जानी चाहिए ताकि देश को इसकी जानकारी हो सके, किन्तु नहीं है यह अभी बहस का विषय इस बात का भी हमें ध्यान रखना चाहिए । परिकल्पना के लिए विशेष रूप से श्री दीपक शर्मा ने कॉमनवेल्थ गेम से जुडी गतिविधियों पर एक विहंगम रिपोर्ट प्रस्तुत किया है जिसे हम शब्द-सभागार में प्रस्तुत कर रहे हैं .....

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

आपका स्नेह और प्रस्तुतियों पर आपकी समालोचनात्मक टिप्पणियाँ हमें बेहतर कार्य करने की प्रेरणा प्रदान करती हैं.

 
Top