मंगलवार, 25 जनवरी 2011

वार्षिक हिंदी ब्लॉग विश्लेषण-२०१० (भाग-१७ )


......गतांक  से  आगे



विश्लेषण के विगत १६ भागों में आप हमारे साथ  साहित्य, विज्ञान, कृषि, कार्टून्स, चिट्ठा चर्चा  तथा देश के ज्वलंत मुद्दों से संवंधित ब्लॉग चर्चा में शामिल रहे,अनेक महत्वपूर्ण चिट्ठों के विश्लेषण के क्रम में आपको वर्ष-२०१० की प्रमुख गतिविधियों से भी रूबरू होना पडा होगा, संभव है कुछ ब्लोग्स चर्चा में शामिल न हो पाए हों, क्योंकि विश्लेषण की अपनी एक सीमा होती है, जिसके भीतर रहकर ही निर्भीक और निष्पक्ष समीक्षा कर्म को मूर्तरूप देना होता है,निश्चित रूप से आप मेरी विवशता महसूस कर रहे होंगे !विश्लेषण के क्रम में कई मित्रों के मेल और सुझाव  मुझे प्राप्त हुए हैं, मेरी पूरी कोशिश रही है कि उन सुझावों को तथा प्राप्त लिंक को सम्मानजनक स्थान दिया जाए....कहाँ तक मैं सफल रहा मुझे मालूम नहीं !खैर विश्लेषण अब संपन्नता की ओर अग्रसर है, यानी १९ भागों के पश्चात जब हम २० वें भाग में प्रवेश करेंगे तो एक समग्र विश्लेषण पूरे ब्लॉगजगत का होगा और वर्ष के १०० सफल पुरुष वो महिला ब्लोगर जिन्हें अंग्रेजी में ब्लोगर ऑफ दी ईयर कहा जाता है से आप सभी को हम रूबरू करायेंगे ! चलिए आज के इस भाग की शुरुआत करते हैं वर्ष-२०१० में स्वास्थ्य संवंधित जागरूकता लाने वाले ब्लॉग की चर्चा से !


कहा गया है पहला सुख निरोगी काया,स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ मस्तिष्क निवास करता है !शरीर की रुग्णता के कारण मन की अनेक इच्छाएं पूरी होने से रह जाती है !शरीर में भी प्रकृति ने इतनी शक्ति दी है कि व्यक्ति हर तरह से स्वयं को स्वस्थ रख सके !अपने आप ही आवश्यक रोधक तत्वों का निर्माण कर सके !प्राकृतिक जीवन चर्या में शरीर के लिए विशेष कुछ करने आवश्यकता नहीं रहती !जो कुछ शक्तियां दिन में खर्च होती है ,वे रात्री में फिर अर्जित हो जाती हैं !कुछ शक्तियां उम्र के साथ घटती है,उन्हें प्राणयाम जैसे अभ्यास से पूरा किया जा सकता है ! मगर कैसे ? तो चलिए चलते हैं हिंदी ब्लॉगजगत के कुछ चिट्ठाकारों के पास -






27 minutes to improve memory
जब प्राणयाम की बात हुई है तो मुझे  दीपक भारतदीप की शब्दलेख-पत्रिका में१३ जुलाई को प्रकाशित उस आलेख की याद आ रही है,जिसमें उन्होंने प्राणयाम की परिभाषा बताते हुए कहा है कि -श्वास की गति को रोकना फिर छोड़ना ही प्राणयाम है !

My Photo
वैसे ब्लॉगजगत में एक दिलचस्प ब्लोगर हैं शंकर फुलारा और उनके ब्लॉग का नाम है टेंशन पोईंट - चिंतन विन्दु ! फुलारा कहते हैं कि समस्त बीमारियों की जड़ है यह टेंशन, इसलिए टेंशन लेने का नहीं देने का ....सुनिए उन्हीं के शब्दों में क्या कहते हैं फुलारा साहब - "जैसा कि हमारे सूत्र वाक्य से स्पष्ट होता है, जिस भी कारण से टेंशन ( तनाव ) उत्पन्न हो, उसे औरों को भी दे दो । पिछले कुछ वर्षो से अपने पास के तिराहे पर अपने हाथ से बना पोस्टर लगा कर यही कार्य कर रहा हूँ, जो काफी लोकप्रिय है। इसी का नाम है "टेंशन पॉइंट",अब आगे से यही टेंशन आपको इस ब्लॉग पर दूंगा। ज्वलंत मुद्दों के अनुसार यह अपडेट होता रहेगा। वैसे हमारा एक क्लब है, अंकल क्लब। मैं उसका संचालक भी हूँ।"

फुलारा साहब के चिंतन के बाद आईये चलते हैं मथुरा निवासी रविकांत शर्मा के अध्यात्मिक चिंतन की ओर उनका कहना है कि "अज्ञानता के अंधकार से ज्ञान के प्रकाश की ओर केवल आत्मिक विचार ही ले जा सकता है ...!" यह तथ्य कहाँ तक सत्य है मैं नहीं कह सकता, किन्तु इस ब्लॉग को देखकर मथुरा और कृष्ण प्रेम की झलक अवश्य मिलती है !

धर्म-विचार- हास्य -रुदन अपनी जगह है, पर आरोग्यता की शीतल छाया के लिए कोई आयुर्वेद को अपनाता है तो कोई होमियोपैथ तो कोई अंग्रेजी अथवा यूनानी  दवाओं को !हिंदी ब्लॉगजगत में स्वास्थ्य सलाह देने वाले ब्लोग्स की काफी कमी है !आयुर्वेद और होमियोपैथ के ब्लॉग तो कुछ अत्यंत स्तरीय है मगर संख्या के लिहाज से अन्य भारतीय भाषाओं की तुलना में काफी कम ! ऐसे में जब स्वास्थ्य परामर्श को लेकर सचालित ब्लोग्स की काफी कमी महसूस होती है वहीं दो ब्लॉग अपनी गतिविधियों से हमें काफी चमत्कृत करते हैं पहला कुमार  राधारमण और विनय चौधरी का साझा ब्लॉग स्वास्थ्य सबके लिए और दूसरा लखनऊ निवासी अलका सर्बत मिश्र का ब्लॉग मेरा समस्त !
स्वास्थ्य सबके लिए हिंदी एक ऐसा महत्वपूर्ण ब्लॉग है, जिसमें समस्त असाध्य विमारियों से लड़ने के उपचार बताये जाते हैं ! चूँकि, व्यक्ति अनेक धरातलों पर जीता है, अत: रोग भी हर धरातल पर अलग-अलग स्वरूपों में प्रकट होते हैं ! सबके लिए स्वास्थ्य का अभिप्राय यह है कि हर बीमारी से लड़ने का हर किसी को साहस प्रदान करना !इस ब्लॉग के द्वारा किया जा रहा कार्य श्रेष्ठ और प्रशंसनीय है !

दूसरा ब्लॉग है मेरा समस्त जो पूर्णत: आयुर्वेद को समर्पित है ! आयुर्वेद के सन्दर्भ में ब्लोगर का कहना है कि "आयुर्वेद का अर्थ औषधि - विज्ञान नही है वरन आयुर्विज्ञान अर्थात '' जीवन-का-विज्ञान'' है...ऐड्स, थायराइड, कैंसर के अतिरिक्त भूलने की बीमारी, चिड़चिड़ापन आदि से खुद को सुरक्षित रखा जा सकता है,बस आयुर्वेद पर भरोसा होना चाहिये !ब्लोगर अलका मिश्र  केवल आलेखों  से ही पाठकों को आकर्षित नहीं करती वल्कि   आलेखों में उल्लिखित औषधियों के आदेश पर आपूर्ति भी करतीं हैं......!

Onlymyhealth health website
आयुर्वेद से संवंधित इस वर्ष की प्रमुख पोस्ट इन ब्लोग्स पर देखी जा सकती है अर्थात   आयुर्वेद : आयुषमन , आयुर्वेद,पर्यायी व पूरक औषध पद्धती --Indian Alternative Medicine , only my health , अपने विचारThe Art of  Living , shvoong .comवन्दे मातरम्, आयुष्मान, हरवल वर्ल्ड, चौथी दुनिया, ब्रज डिस्कवरी , Dr. Deepak  Acharya , दिव्य हिमांचल , उदंती . com  , विचार मीमांशा, दिव्ययुग निर्माण न्यास  , स्वास्थ्य चर्चा , स्वास्थय के लिये टोटके , प्रवक्ता आदि पर

My Photoजहां तक होमियोपथिक से संवंधित ब्लॉग का सवाल है तो हिंदी ब्लॉगजगत में ज्यादा ब्लॉग नहीं दिखाई देता, एक ब्लॉग है E - HOMOEOPATHIC MIND magazine  जिसपर यदाकदा कुछ उपयोगी पोस्ट देखने को मिले हैं ! इस ब्लॉग को वर्डप्रेस पर भी वर्ष-२००९ में बनाया गया, किन्तु नियमित नहीं रखा जा सका !जब होमियोपैथिक की बात चली है तो वकील साहब दिनेश राय द्विवेदी के अनवरत पर विगत वर्ष कुछ महत्वपूर्ण पोस्ट देखे गए , किन्तु आलोचनात्मक ! १० अप्रैल को उनका आलेख आया होमियोपैथी हमारी स्वास्थ्यदाता हो गई ,११ अप्रैल-२०१० को उनका कहना था कि  क्या होमियोपैथी अवैज्ञानिक है? इस पोस्ट के प्रकाशन के दो दिन बाद उनका एक और आलेख प्रकाशित हुआ जिसका शीर्षक था होमियोपैथी को अभी अपनी तार्किकता सिद्ध करनी शेष है

आयुर्वेदिक पध्‍दति की तरह ही होम्‍योपेथी भी धैर्य की मॉंग करती है। यह एक मात्र 'पेथी' है जिसके प्रयोग पशुओं पर नहीं, मनुष्‍यों पर होते हैं। इन दिनों इनका सस्‍तापन कम हो रहा है। यह चिकित्‍सा पध्‍दति भी मँहगी होने लगी है। ऐसा कहना है विष्णु वैरागी का, जबकि मनोज मिश्र का मानना है कि निश्चित रूप से डॉ. हैनिमेन एक विलक्षण व्यक्तित्व थे जिन्हों ने एक नई चिकित्सा पद्धति को जन्म दिया। जो मेरे विचार में सब से सस्ती चिकित्सा पद्धति है। इसी पद्धति से करोड़ों गरीब लोग चिकित्सा प्राप्त कर रहे हैं। यही नहीं करोड़पति भी जब अन्य चिकित्सा पद्धतियों से निराश हो जाते हैं तो इस पद्धति में उन्हें शरण मिलती है....!

My Photo
"वैज्ञानिकों एवं चिकित्साशास्त्रियों ने विभिन्न प्रकार के अनुसंधानों से यह निश्चित रूप से पुष्टि कर दिया है की मनुष्य के शरीर की रचना एवं शरीर के विभिन्न अंग जैसे मुंह, दाँत, हाथों की अंगुलियाँ,नाख़ून एवं पाचन तंत्र की बनावट के अनुसार वह एक शाकाहारी प्राणी है .....!"ऐसा  कहना है  स्वास्थ्य विशेषज्ञ राम बाबू सिंह का अपने ब्लॉग एलोबेरा प्रोडक्ट में !०५ जून-२०१० को प्रकाशित इस आलेख का शीर्षक है शाकाहारी बनें स्वस्थ रहें !

वर्ष-२०१० के उत्तरार्द्ध में  स्वास्थ्य  से  संवंधित  एक  वेहतर ब्लॉग  का आगमन हुआ है,जिसका नाम है स्वास्थ्य सुख ! इसकी पञ्चलाईन है निरोगी शरीर -सुखी जीवन का आधार.....३०  अक्तूबर-२०१० को सुशील बाकलीवाल द्वारा प्रसारित इस ब्लॉग का पहला आलेख पाठकों को ऐसा आकर्षित किया कि मानों उनका मनोनुकूल ब्लॉग आ गया है हिंदी ब्लॉगजगत में ! इस ब्लॉग को मेरी अनंत आत्मिक शुभकामनाएं !

28 comments:

  1. बेहद उपयोगी ब्लोगस की जानकारी मिली ! आपका बहुत बहुत आभार !

    जवाब देंहटाएं
  2. विश्‍लेषण की यह कड़ी भी बहुत ही उपयोगी जानकारी लिये हुये बधाई इस सुन्‍दर प्रस्‍तुति के लिये ।

    जवाब देंहटाएं
  3. स्वास्थ्य संबंधी जानकारी देते ब्लॉगों के बारे में पढ़कर अच्छा लगा...सुखद परिचर्चा..बधाई.

    जवाब देंहटाएं
  4. संग्रहनीय अंक .. बढिया विश्‍लेषण !!

    जवाब देंहटाएं
  5. स्वास्थ्य सम्बन्धित जानकारियों के इस भाग में एक ब्लाग जो चर्चा से वंचित रह गया है उसका नाम है- "स्वास्थ्य-सुख" और आपके अवलोकन हेतु उसकी लिंक है-
    http://swasthya-sukh.blogspot.com/

    शेष उपयोगी जानकारियां जो आपके माध्यम से मिल रही हैं उन्हें आवश्यकतानुसार उपयोग में लिया ही जा रहा है ।

    मेरे ब्लाग नजरिया को indli hindi की ओर से पहले 17 likes की रेंक मिली थी जो कुछ ही दिनों में बढकर 18 हो गई । इसी "नजरिया" ब्लाग को Indiblogger.in की ओर से IndiRank 74 प्रदान की गई है । जबकि मेरे दूसरे ब्लाग "जिन्दगी के रंग" की IndiRank 61 से प्रमोट कर अब IndiRank 73 का ई-मेल आज ही प्राप्त हुआ है । इनका क्या और कितना महत्व है शायद मेरे लिये पूरी तरह से समझना अभी बाकि है । यदि आपसे इस बाबद जानकारी मिल सके तो मेरे लिये संतोष व प्रसन्नता का विषय हो सकता है । वैसे तो आपकी जानकारी में मेरा ब्लाग नजरिया है किन्तु सन्दर्भ के तौर पर मैं यहाँ मेरे इन दोनों ब्लाग्स की लिंक भी दे रहा हूँ-
    http://najariya.blogspot.com/
    http://jindagikerang.blogspot.com/
    शेष धन्यवाद सहित...

    जवाब देंहटाएं
  6. सुशिल बाकलिबाल जी,

    आपके ब्लॉग नजरिया की चर्चा यद्यपि पूर्व में की जा चुकी है और स्वास्थ्य सुख की चर्चा विश्लेषण के इस संस्करण से जोड़ दिया गया है, अन्य जानकारी जो आपके द्वारा उपलब्ध कराई जा रही है उसकी सत्यता की जांच करने के उपरांत यथास्थान उल्लेख किया जा सकता है, आपका आभार !

    जवाब देंहटाएं
  7. धीरे-धीरे एक समग्र विश्लेषण की ओर अग्रसर......हिंदी ब्लॉगजगत के एक महत्वपूर्ण पड़ाव को पार करते हुए महान उपलब्धि की ओर अग्रसर....महसूस हो रहा है की जब आप विश्लेषण की आखिरी कड़ी में ब्लोगर ऑफ दी ईयर प्रकाशित करेंगे तो वह ब्लॉगजगत के लिए निश्चित रूप से ऐतिहासिक kshan hogaa , shubhkaamanaayen !

    जवाब देंहटाएं
  8. बढिया विश्‍लेषण,संग्रहनीय !!

    जवाब देंहटाएं
  9. बधाई इस सुन्‍दर प्रस्‍तुति के लिये ।

    जवाब देंहटाएं
  10. हमेशा की तरह सार्थक और सटीक विश्लेशण ...आपके प्रयास को सलाम ....आपका बहुत आभार

    जवाब देंहटाएं
  11. इस उपयोगी एवं स्‍वास्‍थ्‍यवर्द्धक चर्चा के लिए बधाई।

    ---------
    क्‍या आपको मालूम है कि हिन्‍दी के सर्वाधिक चर्चित ब्‍लॉग कौन से हैं?

    जवाब देंहटाएं
  12. बहुत अच्छी लिन्क हैं कई पहले देखे ही नही थे। धन्यवाद।

    जवाब देंहटाएं
  13. nisandeh hum aapke vishlashan par poori tarah apni nazar rakhen hain...

    parikalpana 'jindabad-jindabad'

    aur apki mehnat.....kewal naman

    vaybsaik shram ka mulya hota hai kintu samajik shram ka samman hota hai.......apne sabko nispaksh hokar
    samman diya.....ab dekhte hain apka samman kis 'vyakti/sanshtha /vichardhara ke log karte hain' uske bad hi blogwood ka vastawik roop hamare samne aayega.

    adar sahit pranam.

    जवाब देंहटाएं
  14. एक विश्लेषक के तीक्ष्ण दृष्टि से स्वास्थ्य से जुड़े ब्लॉग का विवरण बहुत सही लगा , सभी कि पहुँच वहाँ तक नहीं हो पाती है.

    जवाब देंहटाएं
  15. मैं सोच भी नहीं सकता था कि होमियोपैथी के हवाले से भी कभी अनवरत का उल्लेख कहीं हो सकता है।

    जवाब देंहटाएं
  16. बेहद उपयोगी ब्लागोँ के बारे मेँ जानकारी मिली। गहन विश्लेषण आप ने किया है अबतक के सभी भागोँ मेँ। बधाई।

    जवाब देंहटाएं
  17. बहुत ही अच्छी श्रंखला चल रही है प्रभात भाई । आपके जज़्बे को ,आपके श्रम को बहुत बहुत सलाम

    जवाब देंहटाएं
  18. मेरे ब्लाग स्वास्थ्य-सुख को अपनी शुभकामनाएँ भी देने हेतु आभार आपका.
    मेरे नाम की मात्राओं में प्रायः छोटी-बडी मात्रा की गल्ती यहाँ हो जाती है मेरा सही नाम सुशील बाकलीवाल ही है । धन्यवाद सहित...

    जवाब देंहटाएं
  19. बहुत सारे उपयोगी ब्लॉग्स की लिंक मिली

    जवाब देंहटाएं
  20. आप सब को गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभ कामनाएं.

    जवाब देंहटाएं
  21. रचना जी,
    इस ब्लॉग में पोस्ट की अनियमितता के कारण विश्लेषण से दूर रखा गया था, किन्तु आपके अनुमोदन को ध्यान में रखते हुए इसकी विशेषताओं का उल्लेख किया जाना प्रासंगिक महसूस हुआ, आपका आभार !

    जवाब देंहटाएं

आपका स्नेह और प्रस्तुतियों पर आपकी समालोचनात्मक टिप्पणियाँ हमें बेहतर कार्य करने की प्रेरणा प्रदान करती हैं.

 
Top