बुधवार, 9 फ़रवरी 2011

वार्षिक हिंदी ब्लॉग विश्लेषण-२०१० (भाग-२० )

परिकल्पना ब्लॉग विश्लेषण के आधार पर
वर्ष-२०१० के  शीर्ष  १०० ब्लॉग



 क्र. सं. ब्लॉग का नामब्लॉगर का नाम
1उड़न तश्तरी  समीर लाल समीर
2मानसिक हलचल ज्ञान दत्त पाण्डेय
3क्वचिदन्यतोअपि..........!डा. अरविन्द मिश्र
4 
लोकसंघर्ष

रणधीर सिंह सुमन
5तसलीम
जाकिर अली रजनीश और टीम
6हिंद युग्म शैलेश भारतवासी और टीम
7रचनाकाररवि रतलामी  और टीम
8ताऊ डॉट इन  
पी.सी. मुद्गल (रामपुरिया ) 
9अनवरत दिनेश राय द्विवेदी
10नुक्कड़ अविनाश वाचस्पति और टीम
11धान के देश मेंजी के अवधिया
12
देशनामा

खुशदीप सहगल
13ब्‍लॉग 4 वार्ताललित शर्मा और टीम
14फ़ुरसतिया अनूप शुक्ल
15भड़ास ब्‍लॉग यशवंत सिंह और टीम
16
परिकल्पना
रवीन्द्र प्रभात
17क़स्‍बा रबिश कुमार
18जील (zeal ) डा. दिव्या श्रीवास्तव
19छींटें और बौछारेंरवि रतलामी
20नारीरचना और टीम
21स्‍वास्‍थ्‍य सबके लिएकुमार राधा रमण और टीम
22हिन्‍दी ब्‍लॉग टिप्‍सआशीष खंडेलवाल
23

अलबेला खत्री

अलवेला खत्री
24चिट्ठा चर्चा अनूप शुक्ल और टीम
25प्रेम रस.कॉमशाहनवाज़
26ललित.कॉम ललित शर्मा 
27काव्य मंजूषा स्वप्न मंजूषा अदा
28न दैन्‍यं न पलायनम्प्रवीण पाण्डेय
29ज्ञान दर्पणसमूह ब्लॉग
30 तीसरा खंबादिनेश राय द्विवेदी 
31हिन्‍दी ज़ेनसमूह ब्लॉग
32गिरीश पंकज  गिरीश पंकज
33वीर बहूटी निर्मला कपिला
34मेरी भावनाएं रश्मि प्रभा
35उच्चारण डा. रूप चन्द्र शास्त्री मयंक
36स्वप्न मेरे दिगंबर नासवा
37नीरज नीरज गोस्वामी
38पाल ले एक रोग नादाँ गौतम राजरिशी
39वटवृक्षरश्मि प्रभा और टीम
40हंसते रहो राजीव तनेजा
41मिस फिट सीधी बात गिरीश बिल्लोरे मुकुल  
42नज़रिया डा. सुशील बाकलीबाल
43कुछ मेरी कलम से रंजना रंजू भाटिया
44चर्चा मंच डा. रूप चन्द्र शास्त्री मयंक और टीम
45मेरी शेखावाटी नरेश सिंह राठौड़
46मनोजमनोज कुमार और टीम
47मेरे गीत सतीश सक्सेना
48पाखी की दुनिया अक्षिता पाखी
49दीपक भारतदीप की शब्द पत्रिका दीपक भारतदीप
50मोहल्ला समूह ब्लॉग
51कबाडखाना  समूह ब्लॉग
52ब्लोगोत्सव-२०१० रवीन्द्र प्रभात और टीम
53मेरी दुनिया मेरे सपने जाकिर अली रजनीश
54शब्दों का सफ़र  अजित वाडनेकर   
55सत्यार्थ मित्र सिद्धार्थ शंकर त्रिपाठी
56मेरा पन्ना जीतू चौधरी
57स्पंदन शीखा वार्ष्णेय 
58संवाद घर संजय ग्रोवर
59मेरी डायरी फिरदौस खान
60गीत संगीता स्वरुप
61आमिर धरती गरीब लोग अनिल पुसदकर
62प्राईमरी  का मास्टर प्रवीण त्रिवेदी
63कर्मनाशा सिद्धेश्वर सिंह
64साईं ब्लॉग डा. अरविन्द मिश्र
65साईंस ब्लोगर असोसिएशनसमूह ब्लॉग
66अखिल माधुरमहिमांशु
67महाजाल सुरेश चिपलूनकर
68सारथी शास्त्री जे सी फिलिप
69गीत कलश राकेश खंडेलवाल
70साखी डा. सुभाष राय
71कुमायूनी चेली शेफाली पाण्डेय
72पद्मावली पद्म सिंह
73बाल चर्चा मंच डा. रूप चन्द्र शास्त्री मयंक और टीम
74मेरी रचनाएँ महफूज़ अली
75मुसाफिर हूँ यारों मनीष कुमार
76क्रिएटिव मंच समूह ब्लॉग
77अजय कुमार झा अजय कुमार झा
78व्योम के पारअल्पना वर्मा
79चाँद पुखराज का पारुल
80अजित गुप्ता का कोना अजित गुप्ता
81काजल कुमार के कार्टून काजल कुमार
82आलसी का चिट्ठा गिरिजेश राव
83नवगीत की पाठशाला समूह ब्लॉग
84समय चक्र महेंद्र मिश्र
85अनामिका की सदायें अनामिका
86शब्द शिखर आकांक्षा यादव
87हमराही समूह ब्लॉग
88हिंदी टेक ब्लॉग नवीन प्रकाश
89हरकीरत हीर हरकीरत हीर
90दिल की बातअनुराग आर्य
91शस्वरंराजेन्द्र स्वर्णकार
92ज़िन्दगी एक खामोश शहर वन्दना गुप्ता
93प्रिंट मीडिया पर ब्लॉगचर्चाबी एस पावला
94मेरी कलम मेरी अभिव्यक्ति अनिल कान्त
95चक्रधर का चक्कलस अशोक चक्रधर
96गत्यात्मक ज्योतिष संगीता पुरी
97रेडियो वाणी युनुस खान
98सुबीर संवाद सेवा पंकज सुबीर
99अर्श प्रकाश सिंह अर्श
100मसि कागद दीपक मशाल

*अलेक्सा रैंकिंग/ चिट्ठाजगत की सक्रियता रैंकिंग/विज इन्फौर्मेशन की वैश्विक व भारतीय रंकिंग के साथ-साथ प्रतिदिन विजिट/प्रतिदिन औसत पोस्ट और प्रति पोस्ट प्राप्त टिप्पणियों तथा लोकप्रियता को आधार बनाते हुए एक सूची तैयार की गयी है ! यह पूरी तरह मानवीय विश्लेषण है....फिर भी प्रमाणिकता को कहीं भी नज़रअंदाज नहीं किया गया  है
=============================================================









वर्ष-२०१० में सर्वाधिक पढ़े गए शीर्ष तीन व्यक्तिगत ब्लॉग



ब्‍लॉग का नामवैश्विक रैंकभारतीय रैंकप्रतिदिन पृष्‍ठप्रतिदिन विजिट
हिन्‍दी ज़ेन3,71,39621,4542,701795
अलबेला खत्री4,28,89751,7131,500817
प्रेम रस.कॉम497,13450,9941,200709
 
वर्ष -२०१० में सर्वाधिक पढ़े गए शीर्ष तीन नवोदित ब्लॉग



ब्‍लॉग का नामवैश्विक रैंकभारतीय रैंकप्रतिदिन पृष्‍ठप्रतिदिन विजिट
ज़ील3,52,85326,4321,3501,139
नज़रिया 4,97,59034,566750750
ब्लोगोत्सव-२०१०  5,05,14237,256800750
 
वर्ष-२०१० में सर्वाधिक पढ़े गए शीर्ष तीन ब्लॉग चर्चा से संवंधित ब्लॉग



ब्‍लॉग का नामवैश्विक रैंकभारतीय रैंकप्रतिदिन पृष्‍ठप्रतिदिन विजिट
ब्‍लॉग 4 वार्ता5,12,94472,405900744
चिठ्ठा चर्चा 5,58,12479,314300 300
चर्चा मंच 583,45541,229750 750
 
 वर्ष-२०१० में सर्वाधिक पढ़े गए शीर्ष तीन सामूहिक ब्लॉग
 
ब्‍लॉग का नामवैश्विक रैंकभारतीय रैंकप्रतिदिन पृष्‍ठप्रतिदिन विजिट
भड़ास ब्‍लॉग6,11,53575,970600600
नारी6,96,08081,664600600
 मोहल्ला  7,07,11591,124900750



<><><>
    वर्ष-२०१० में सर्वाधिक पढ़े गए शीर्ष तीन तकनीकी ब्लॉग
ब्‍लॉग का नाम
वैश्विक रैंक
भारतीय रैंक
प्रतिदिन पृष्‍ठ
प्रतिदिन विजिट
छींटें और बौछारें
अप्राप्‍त
20,765
600
600
हिन्‍दी ब्‍लॉग टिप्‍स
7,41,040
71,411
750
430
हिंदी टेक ब्लॉग अप्राप्त 46,4191,200473


.................... अब  एक और फैक्ट-फिगर देखिये,वर्ष-२०१० में सर्वाधिक पढ़े गए शीर्ष तीन ब्लॉग समूह,इस मूल्यांकन में ऐसे ब्लॉग समूह को एक साथ शामिल किया गया है जो एक ही डोमेन पर कई ब्लोग्स संचालित है यथा -संवाद समूह पर तसलीम,मेरी दुनिया मेरे सपने,हमराही,सर्प संसार और साईंस ब्लोगर असोसिएशन शामिल है , इसी तरह हिंद युग्म पर आवाज़, कविता, हिंदी खबरें आदि और परिकल्पना समूह में शामिल है -परिकल्पना,वटवृक्ष,ब्लोगोत्सव-२०१०,ब्लॉग परिक्रमा,शब्द सभागार,शब्द शब्द अनमोल,साहित्यांजलि आदि !




ब्‍लॉग का नामवैश्विक रैंकभारतीय रैंकप्रतिदिन पृष्‍ठप्रतिदिन विजिट
संवाद समूह2,25,12016,5975,7021,290
हिन्‍द युग्‍म समूह2,60,15323,466 1,9511,612
परिकल्‍पना समूह3,22,14028,510 1,350 1,311

*उपरोक्त आंकड़े BIZ INFORMATION से प्राप्त आंकड़ों के आधार पर
 
===============================================================
परिकल्पना ब्लॉग विश्लेषण के आधार पर
वर्ष  के  शीर्ष  ब्लॉग (वर्ष २०१०)



 क्र. सं. ब्लॉग वर्गब्लॉग का नामब्लॉगर  का नामब्लॉग का वैश्विक-भारतीय रैंक / प्रतिदिन औसत पाठक संख्या / प्रतिदिन औसत टिप्पणियों/पृष्ठों  के आधार पर     
1विज्ञान तस्‍लीम'(समूह ब्लॉग )प्रथम
2साइंस ब्‍लॉगर्स असोसिएशन'(समूह ब्लॉग )द्वितीय
3साईब्लाग [sciblog]डा.अरविन्द मिश्रतृतीय
क्र. सं.ब्लॉग वर्गब्लॉग का नामब्लॉगर  का नामब्लॉग का वैश्विक-भारतीय रैंक / प्रतिदिन औसत पाठक संख्या / प्रतिदिन औसत टिप्पणियों/पृष्ठों  के आधार पर      
1तकनीकी  छींटें और बौछारेंरवि रतलामी प्रथम
2 हिन्‍दी ब्‍लॉग टिप्‍स  आशीष खंडेलवाल द्वितीय
3हिंदी  टेक  ब्लॉग  नवीन प्रकाश तृतीय
क्र. सं.ब्लॉग वर्गब्लॉग का नामब्लॉगर  का नामब्लॉग का वैश्विक-भारतीय रैंक / प्रतिदिन औसत पाठक संख्या / प्रतिदिन औसत टिप्पणियों/पृष्ठों  के आधार पर      
1चिट्ठा चर्चा ब्लॉग4वार्ता समूह ब्लॉग प्रथम
2चिट्ठा चर्चासमूह ब्लॉग द्वितीय
3चर्चा मंच समूह ब्लॉग तृतीय
क्र. सं.ब्लॉग वर्गब्लॉग का नामब्लॉगर  का नामब्लॉग का वैश्विक-भारतीय रैंक / प्रतिदिन औसत पाठक संख्या / प्रतिदिन औसत टिप्पणियों /पृष्ठों के आधार पर      
1सामाजिक चेतना लोकसंघर्ष रणधीर सिंह सुमन प्रथम
2अनवरतदिनेश राय द्विवेदी द्वितीय
3धान के देश में जी के अवधिया तृतीय
क्र. सं.ब्लॉग वर्गब्लॉग का नामब्लॉगर  का नामब्लॉग का वैश्विक-भारतीय रैंक / प्रतिदिन औसत पाठक संख्या / प्रतिदिन औसत टिप्पणियों /पृष्ठों के आधार पर    
1साहित्य रचनाकार  सामूहिक प्रथम
2साहित्य शिल्पीसामूहिक द्वितीय
3आखर कलश  सामूहिक तृतीय
क्र. सं.ब्लॉग वर्गब्लॉग का नामब्लॉगर  का नामब्लॉग का वैश्विक-भारतीय रैंक / प्रतिदिन औसत पाठक संख्या / प्रतिदिन औसत टिप्पणियों /पृष्ठों के आधार पर    
1कविता मेरी भावनाएं रश्मि प्रभा प्रथम
2कुछ मेरी कलम सेरंजना रंजू भाटियाद्वितीय
3उच्चारणडा. रूप चन्द्र शास्त्री मयंकतृतीय
क्र. संब्लॉग वर्गब्लॉग का नामब्लॉगर  का नामब्लॉग का वैश्विक-भारतीय  रैंक / प्रतिदिन औसत पाठक संख्या / प्रतिदिन औसत टिप्पणियों/पृष्ठों  के आधार पर     
1कहानी वीर बहुटी

निर्मला कपिला

प्रथम
मन  का  पाखी  रश्मि रबिजा
द्वितीय
3Hindi Science Fictionजीशान जैदी
तृतीय
क्र. संब्लॉग वर्गब्लॉग का नामब्लॉगर  का नामब्लॉग का वैश्विक-भारतीय  रैंक / प्रतिदिन औसत
पाठक संख्या / प्रतिदिन औसत टिप्पणियों /पृष्ठों के आधार पर    
1कार्टून काजल कुमार के कार्टून्स काजल कुमार प्रथम
2इतनी सी बात इरफ़ान द्वितीय
3कार्टून पन्ना राजेश कुमार दुबे तृतीय
क्र. संब्लॉग वर्गब्लॉग का नामब्लॉगर  का नामब्लॉग का वैश्विक-भारतीय रैंक / प्रतिदिन औसत
पाठक संख्या / प्रतिदिन औसत टिप्पणियों /पृष्ठों के आधार पर    
  
1यात्रा वृत्तांत मुसाफिर हूँ यारोंमनीष कुमारप्रथम
2मुसाफिर हूँ यारोंनीरज जाटद्वितीय
3संस्मरणस्पंदन शिखा वार्ष्णेयतृतीय
क्र. संब्लॉग वर्गब्लॉग का नामब्लॉगर  का नामब्लॉग का वैश्विक-भारतीय रैंक / प्रतिदिन औसत
पाठक संख्या / प्रतिदिन औसत टिप्पणियों/पृष्ठों  के आधार पर     
 
1संगीत रेडियो वाणी युनुस खान प्रथम
2हिंद युग्म का आवाज़ ब्लॉगसामूहिक द्वितीय
3 चंद पुखराज का ...पारुलतृतीय
क्र. संब्लॉग वर्गब्लॉग का नामब्लॉगर  का नामब्लॉग का वैश्विक-भारतीय रैंक / प्रतिदिन औसत
पाठक संख्या / प्रतिदिन औसत टिप्पणियों /पृष्ठों के आधार पर    
   
1स्वास्थ्य  स्वास्थ्य सबके लिए कुमार राधा रमण प्रथम
2मेरा समस्त अलका सर्वत मिश्र  द्वितीय
3स्वास्थ्य सुख सुशील वाकलीबाल तृतीय
क्र. संब्लॉग वर्गब्लॉग का नामब्लॉगर  का नामब्लॉग का वैश्विक-भारतीय रैंक / प्रतिदिन औसत
पाठक संख्या / प्रतिदिन औसत टिप्पणियों/पृष्ठों  के आधार पर    
  
1हिंदी सेवा  हिन्‍द युग्‍मसामूहिक प्रथम
2हिन्‍दी ज़ेननिशांत द्वितीय
3ज्ञान दर्पणसामूहिक तृतीय
क्र. संब्लॉग वर्गब्लॉग का नामब्लॉगर  का नामब्लॉग का वैश्विक-भारतीय  रैंक / प्रतिदिन औसत
पाठक संख्या / प्रतिदिन औसत टिप्पणियों/पृष्ठों  के आधार पर    
1हास्य ताऊ डाट इनपी.सी. रामपुरिया (मुद्गल)
प्रथम
2अलबेला खत्री

अलबेला खत्री 

द्वितीय
3 हंसते  रहो  राजीव तनेजा तृतीय
क्र. संब्लॉग वर्गब्लॉग का नामब्लॉगर  का नामब्लॉग का वैश्विक-भारतीय रैंक / प्रतिदिन औसत
पाठक संख्या / प्रतिदिन औसत टिप्पणियों /पृष्ठों के आधार पर    
  
1नारी चेतना नारी'समूह ब्लॉग प्रथम
2चोखेर बाली'समूह ब्लॉग द्वितीय
3नारीवादी बहस'। समूह ब्लॉग तृतीय
क्र. संब्लॉग वर्गब्लॉग का नामब्लॉगर  का नामब्लॉग का वैश्विक-भारतीय रैंक / प्रतिदिन औसत
पाठक संख्या / प्रतिदिन औसत टिप्पणियों के आधार पर    
1बच्चों का ब्लॉग   

पाखी की दुनिया

अक्षिता पाखी प्रथम
2आदित्य आदित्य द्वितीय
3सरस पायस  रावेन्द्र कुमार रवि  तृतीय
क्र. संब्लॉग वर्गब्लॉग का नामब्लॉगर  का नामब्लॉग का वैश्विक-भारतीय रैंक / प्रतिदिन औसत
पाठक संख्या / प्रतिदिन औसत टिप्पणियों के आधार पर    
 
1
नवोदित ब्लॉग   
Zealडा. दिव्या श्रीवास्तव प्रथम
2नज़रिया सुशील बाकलीवालद्वितीय
3ब्लोगोत्सव-२०१० सामूहिक तृतीय
क्र. संब्लॉग वर्गब्लॉग का नामब्लॉगर  का नामब्लॉग का वैश्विक-भारतीय रैंक / प्रतिदिन औसत पाठक संख्या / प्रतिदिन औसत टिप्पणियों के आधार पर     
1विशिष्ट ब्लॉग   प्रिंट मीडिया पर ब्लॉग चर्चा'

बी एस पाबला

(प्रथम)
प्रिंट मीडिया में ब्लॉग/ब्लोगर की चर्चा को ब्लॉगजगत से रूबरू कराने हेतु !
2सुबीर संवाद सेवापंकज सुबीर
(द्वितीय)
ग़ज़लों के व्याकरण और ग़ज़ल लेखन को प्रात्साहित करने हेतु !
3गत्यात्मक ज्योतिष

संगीता पुरी

( तृतीय)
ज्योतिष में प्रचलित अनेक अंधविश्वासों को तोड़ने का काम  करने हेतु !




इसी के साथ परिकल्पना ब्लॉग विश्लेषण के कार्यों को संपन्न किया जा रहा है, किन्तु इस विश्लेषण के अतिरिक्त आगे भी हम और कई प्रकार से आंकड़े जुटाकर कई माध्यमों से कुछ और विश्लेषणात्मक फैक्ट फिगर प्रस्तुत करने की कोशिश करेंगे, पढ़ते रहिये परिकल्पना ...!

58 comments:

  1. सबको शुभकामनायें , और स्वयं के लिए बहुत बहुत शुक्रिया ...

    जवाब देंहटाएं
  2. बेहद कष्टसाध्य किन्तु इतिहास लिखने जैसा महत्वपूर्ण कार्य कर रहे हैं आप... बधाई

    एक रेसिपी का ब्लॉग है जो अपने आप मे अनूठा है और उसकी ट्रैफिक 8000 प्रतिमाह से अधिक है। इस ब्लॉग का उल्लेख करना चाहें।
    http://singhanita.wordpress.com

    जवाब देंहटाएं
  3. यद्यपि यहाँ उल्लिखित ब्लॉग काफी प्रतिष्ठित हैं किन्तु नए पाठकों के सुविधार्थ ब्लॉग के लिंक लगाए जाते तो बेहतर होता ... यद्यपि मुझे पता है मै एक कठिन निवेदन कर रहा हूँ

    जवाब देंहटाएं
  4. एक लंबी श्रृंखला का समापन हुआ। विश्लेषण की आपकी पद्धति वैज्ञानिक लगी। लोगों को शिकायत हो सकती है, सबको खुश भी नहीं रखा जा सकता, पर एक पद्धति से एक निष्कर्ष तक पहुंचने का साहस तो आपने दिखाया।
    हां, वो विश्व रैंकिंग वाली साइट के प्रति दिन विजिट आदि के आंकड़ों से मेरी व्यक्तिगत सहमति भी नहीं है। मेरे ब्लॉग ‘विचार’ को वो काफ़ी महत्त्व देता प्रतीत हुआ और प्रतिदिन विजिट भी ३०० के आस पास दिखा रहा था, जबकि मेरे द्वारा लगाए गए विजेट से ५० भी नहीं पहुंचते।
    वही हाल मेरे ‘मनोज’ ब्लॉग का है, जिस पर १०० का आंकड़ा टच करना भी शायद ही कभी कभार होता है, उसे वह विजेट ३०० से अधिक दिखा रहा था।
    उस लिहाज से आपने मेरे इस ब्लॉग को ४६वां क्रम देकर मेरी हाइट बढा दी।
    धन्यवाद!!

    जवाब देंहटाएं
  5. बहुत ही बढिया विश्लेषण किया है …………आपकी मेहनत और लगन सराहनीय है और उसके आगे हम नतमस्तक हैं।

    जवाब देंहटाएं
  6. परिकल्पना ब्लॉग विश्लेषण ने ब्लागीरी का इतिहास रच दिया है।

    जवाब देंहटाएं
  7. आपकी मेहनत को सलाम और शुक्रिया.

    जवाब देंहटाएं
  8. इस श्रमसाध्य कार्य के लिए आप बधाई के पात्र हैं !

    जवाब देंहटाएं
  9. हमारी राय तो हम समय समय पर देते रहे है ... आप बताएं इस इतिहास को लिखते हुए आपने कैसा महसूस किया !?

    एक पोस्ट आपके अनुभव पर भी हो जाए !


    वैसे आपका अनुभव आप जब तक नहीं बताते तब तक यह जान लीजिये ... हिंदी ब्लोगिंग के इस इतिहास का हिस्सा बन हम तो बहुत ही प्रफुल्लित है ! आपका बहुत बहुत आभार !

    जवाब देंहटाएं
  10. ब्लॉग विश्लेषण जैसे दुरूह कार्य को एक मुकाम देने हेतु आपके द्वारा किया गया यह श्रम नि:संदेह बंदनीय है , कैसे जुटाते हैं यह सब, सोचकर ही घबराहट होती है, मैं समझता हूँ की यह असंभव कार्य आपके ही बस में है, आप तो श्रद्धेय हैं सर !

    जवाब देंहटाएं
  11. पद्म सिंह जी, यह आखिरी नहीं है, सिर्फ इस लंबे विश्लेषण को अल्प विराम दिया गया है !
    मनोज जी, आपने सही कहा कि सबको खुश नहीं किया जा सकता, क्या करूं मानवीय विश्लेषण है और इस विश्लेषण की अपनी एक लक्षमण रेखा है, जिसके भीतर रहकर ही कार्य करना होता है ! दिनेश राय जी, मैंने कुछ अलग हटाकर करने का विनम्र pryaas किया है, नहीं jaanataa kitanaa safal ho paayaa ! शिवम् जी, निष्कर्ष तक पहुंचने का साहस तो आपने दिखाया।

    जवाब देंहटाएं
  12. बहुत मेहनत की है आपने रविन्द्र जी.... मेरे ब्लॉग को भी इस लिस्ट में स्थान देने के लिए धन्यवाद!

    जवाब देंहटाएं
  13. हिंदी ब्‍लॉग जगत का विश्‍लेषण इस श्रमसाध्‍य कार्य का बखूबी समापन हुआ .. परिकल्‍पना के इन लेखों को पढकर हमें बहुत सी नई बातें जानने को मिली .. नए ब्‍लोगरों के लिए तो वरदान ही होगा .. आपका बहुत आभार !!

    जवाब देंहटाएं
  14. आदरणीय रवीन्द्र प्रभात जी
    आपके इस कार्य को शत शत नमन ...आपका आभार इस विश्लेषण के लिए ...आशा है आप हमारा मार्गदर्शन करते रहेंगे ....हार्दिक शुभकामनायें

    जवाब देंहटाएं

  15. मैं आपके इस लेख को पढ़ते हुए आपके द्वारा किये गए परिश्रम का आकलन करने का प्रयत्न कर रहा था !
    ऐसे महत्वपूर्ण काम को करने के लिए यह जीवट हर किसी के बस का नहीं ! इस असामान्य कार्य के लिए अभिवादन रविन्द्र प्रभात जी !

    जवाब देंहटाएं
  16. रवींद्र जी,

    इतने सूक्ष्म और सार्थक विश्लेषण में जो आपने परिश्रम किया है उसके लिए बधाई देने के लिए मेरे पास शब्द नहीं है. ब्लोगिंग के इतिहास में ये एक मील का पत्थर साबित होगा क्योंकि ऐसा विश्लेषण पहले कभी किया ही नहीं गया और आपने जो बीड़ा उठाया है , उसकी ये इति नहीं है बल्कि काल सन्दर्भ में इसकी प्रगति काल के साथ फिर से आकलित की जाएगी.

    जवाब देंहटाएं
  17. सभी ब्लोगरों को हार्दिक बधाई और शुभकामनायें......इसके अलावे कई नायब हीरें हैं इस ब्लॉग जगत में जो ब्लोगिंग को नई उचाईयों पर रोज पहुंचा रहें हैं उन सबका भी आभार.......रविन्द्र जी का आभार की उन्होंने इस साहसिक कार्य का बिना किसी सार्थक सहयोग के संपादन किया......निश्चय ही ये ब्लॉग जगत और पूरी मानवता उनका ऋणी रहेगा उनके इस उल्लेखनीय कार्य के लिए .....

    जवाब देंहटाएं
  18. आपके अब तक के इस दुरुह विश्लेषण अभियान में शीर्ष 100 में मेरे ब्लाग 'नजरिया' का 42वां क्रम, नवेदित ब्लाग में दूसरा क्रम और स्वास्थ्य श्रेणी में मेरे ब्लाग 'स्वास्थ्य-सुख' का तीसरा क्रम देखकर लगता है कि इस माध्यम से जुडने के बाद जिस लगन, निष्ठा व एकाग्रता से मैं सोते जागते इस माध्यम के प्रति समर्पित रहा हूँ मेरा अब तक का वो प्रयास सार्थक हो गया । आपको पुनः अनेकों धन्यवाद...

    विशेष- कल सायंकाल से मेरे भी तीनों ब्लाग डेशबोर्ड से आगे नहीं खुल पा रहे हैं । मैं भी समझ नहीं पा रहा हूँ कि ऐसा क्यों हो रहा है । यह संयोग ही समझिये कि इस समय आपका ये ब्लाग मेरे उस डेशबोर्ड से खुल गया ।

    पुनः आपको आभार सहित...

    जवाब देंहटाएं
  19. आपको बहुत बहुत धन्यवाद
    हिंदी के श्रेष्ठ ब्लोग्स और तकनीक के धुरंधरों के साथ अपना भी नाम पाकर बहुत ख़ुशी हुई .
    आपने हिंदी के इन श्रेष्ठ ब्लोग्स के बीच मेरा भी नाम आपने शामिल करके जो सम्मान दिया है कोशिश रहेगी आगे भी इस पर खरा उतरने की

    जवाब देंहटाएं
  20. एक श्रेष्ठ विश्लेषण की संपन्नता पर हार्दिक बधाईयाँ और शुभकामनाएं !

    जवाब देंहटाएं
  21. असंभव कार्य आपके ही बस में है, आप तो श्रद्धेय हैं जी, आपकी महनत को सलाम...!

    जवाब देंहटाएं
  22. मंजिल मिले न मिले मुझे इसका गम नहीं
    जिन्दगी की जुस्तजू में मेरा कारवां तो है
    रवीन्द्र जी आपने तो इतिहास रच दिया ...
    बहुत बधायी ..हैट्स आफ

    जवाब देंहटाएं
  23. आपकी उम्दा प्रस्तुति कल शनिवार (12.02.2011) को "चर्चा मंच" पर प्रस्तुत की गयी है।आप आये और आकर अपने विचारों से हमे अवगत कराये......"ॐ साई राम" at http://charchamanch.uchcharan.com/
    चर्चाकार:Er. सत्यम शिवम (शनिवासरीय चर्चा)

    जवाब देंहटाएं
  24. अरविन्द जी,
    इसमें कोई संदेह नहीं कि तमाम फैक्ट-फिगर को जुटाकर ग्राफिक के माध्यम से प्रस्तुत करना पूरी प्रमाणिकता के साथ अत्यंत कठिन कार्य था, किन्तु थोड़े प्रयास के बाद ही राह सुगम होती चली जाती है और मंजिल पर पहुँचना आसान हो जाता है ! बस इच्छा शक्ति बनी रहे दुआ कीजिए और क्या कह सकता हूँ !

    जवाब देंहटाएं
  25. आप द्वारा इस महान और चुनौतीपूर्ण काम को इतनी बारीकी और निष्पक्षता से सफलतापूरक पूर्ण करने पर मैंने पाया कि शब्द जहां बधाई, धन्यवाद् और आभार की चरम सीमा पर आकर व्यक्त होते हैं, वहां से आरम्भ कर अनंत तक कोटि-कोटि साधुवाद और नमन !

    जवाब देंहटाएं
  26. बहुत परिश्रम किया है आपने ।
    एसके लिये आपको बहुत बहुत बधाई
    साथ ही आपकी प्रकाशित ब्लाग सूची मे स्थान पाने वाले सभी ब्लागर्स को मेरी शुभकामनाये ।
    देख कर अच्छा लगा कि हिन्दी ब्लागिंग दिन प्रति दिन सफलता पा रही है ।

    जवाब देंहटाएं
  27. आप के हिन्दी ब्लॉग विश्लेषण के माध्यम से हिन्दी ब्लॉग जगत से एक परिचय हुआ और बहुत से ब्लॉग मिले । विभिन्न विषयों पर इतने सारे चिट्ठों को एक श्रृंखला में पिरोना विश्लेषण के साथ, बिलकुल भी आसान नहीं । इस श्रमसाध्य कार्य के लिए बहुत बहुत धन्यवाद एवं हार्दिक शुभकामनाएँ ।

    जवाब देंहटाएं
  28. आपके श्रम को सैल्यूट करता हूं

    जवाब देंहटाएं
  29. सर,
    आपकी चर्चा की हो रही है खूब चर्चा, आपको और चर्चा की चर्चा करने वाले समस्त चर्चाकारों को मेरी ओर से भी बधाईयाँ !

    जवाब देंहटाएं
  30. श्रमसाध्य कार्य .....बधाईयाँ !

    जवाब देंहटाएं
  31. अरे भाई , यदि ब्लॉग वर्ग की सूची में एक वर्ग --टटपूंजिया ब्लोगर्स --भी होता तो शायद इतिहास के पन्नों में कहीं न कहीं हम भी सितारों के बीच खड़े होते ।

    खैर , मनोज कुमार जी और होनेस्टी प्रोजेक्ट डेमोक्रेसी की टिप्पणियों से सहमत हैं ।

    जवाब देंहटाएं
  32. महत्वपूर्ण विश्लेषण....बधाई...

    जवाब देंहटाएं
  33. इस श्रमसाध्य एवं समय-खपाऊ कार्य हेतु आपको बधाईयाँ एवं शुभकामनाएं…
    ===========
    सभी दिग्गज ब्लॉगर्स, समूह ब्लॉगर्स एवं चर्चाकारों को भी बधाईयाँ…

    अब मुझे और कड़ी मेहनत करने की आवश्यकता है, ताकि वर्ष "2015" में, मेरा नम्बर कम से कम टॉप 100 में तो आ सके…

    जवाब देंहटाएं
  34. पिछले कमेण्ट में गलती से टॉप 100 लिखा गया उसे टॉप 10 कर लीजिये…

    जवाब देंहटाएं
  35. आप लोगों के अथाह परिश्रम को नमन. प्रथम सौ ब्लागों की लिस्ट में मेरा ब्लाग भी है, मेरे लिए सुखद अनुभव है. कार्टून ब्लागों की श्रेणी में आदर देने के लिए विनम्र आभार.

    जवाब देंहटाएं
  36. आपकी हिम्मत...मेहनत और जज्बे को सलाम...
    आपकी इस सूची में अपना तथा अपने ब्लॉग'हँसते रहो' का नाम देख कर और ऊर्जावान हो उठा हूँ मैं...धन्यवाद

    जवाब देंहटाएं
  37. रविन्द्र जी,
    अच्छा ब्लाग विश्लेषण रहा।
    आभार

    जवाब देंहटाएं
  38. parikalpana par blogotsav ko hamne safhe dar safhe dekhe hain........

    namumkin ko mumkin banaya aapne....

    jitne bhai-bandhu ees dour se bahar
    rahe....unhe aur adhik mehnat karne
    ki jaroorat hai....

    jitne bhai-bandhu ees dour me aage
    aa gaye hain...unhe auron se adhik
    mehnat karne ki jaroorat hai....

    blog-itihas me ab apki bhoomika ab
    guru-tar ho gaee hai....so sabse adhik mehnat ka bhaar apke upar hai.....

    isiliye sabhi-sathi ek bar jor se
    bolo...jai parikalpana...jai blogotsav....jai ravindra prabhatji.

    pranam.

    जवाब देंहटाएं
  39. ये एक भागीरथ प्रयास था ... समय, श्रम और प्रतिबद्धता के चलते ही ऐसे काम किया जा सकते हैं ...
    रविन्द्र प्रभात जी को सादुवाद है ...

    जवाब देंहटाएं
  40. सब को बहुत बहुत बधाई। आपकी श्रम साधना को सलाम है।

    जवाब देंहटाएं
  41. इस श्रमसाध्य कार्य के लिए आप बधाई के पात्र हैं !
    बहुत परिश्रम किया है आपने आपको बहुत बहुत बधाई

    जवाब देंहटाएं
  42. इस श्रमसाध्य विश्लेषण की प्रतीक्षा कई लोग कर रहे थे। सबको सहूलियत होगी।

    जवाब देंहटाएं
  43. यह निहायत ही गलत रेटिंग और रैंकिंग है . सुरेश चिपलूनकर से बेहतर कोई ब्लॉग नहीं पढ़ा गया . सभी के लेकसा रैंक गलत दिए गए हैं. निहायत ही बेकार लोगों के नाम शामिल किये गए हैं . कम से कम विकिपीडिया पर ऐसे लिंक दे कर , विश्वसनीयता का हनन न करें !

    जवाब देंहटाएं
  44. कनिष्क जी,
    रेटिंग और रैंकिंग दोनों ही हर क्षण बदलने वाली चीजें है, इसकी विश्वसनीयता पर प्रश्न यदि उन्हीं तिथियों में उठाया जाता तो वेहतर था. अब नई समीक्षा का इनतज़ार करें केवल एक महीना शेष है. उदाहरण स्वरुप आप www.parikalpnaa.com/ को ही लें विगत वर्ष इसकी अलेक्सा रैंकिंग तीन लाख के आसपास थी क्योंकि इसी पर विगत वर्ष ब्लॉगोत्सव मनाया गया था किन्तु अलग डोमेन पर इस वर्ष ब्लॉगोत्सव मनाने के कारण इसकी अलेक्सा रैंकिंग १४ लाख के आसपास है अब इसकों क्या कहेंगे . उस विश्लेषण में मैंने केवल अलेक्सा ही नहीं विज इन्फोर्मशन और अन्य स्त्रोतों से भी डाटा लिया था . यदि उस समय आप आपत्ति किये होते तो प्रमाण दिया जा सकता था. खैर इस बार आप मुझे रंकिंग और रेटिंग में अवश्य मदद करेंगे ऐसी आशा है .

    जवाब देंहटाएं

आपका स्नेह और प्रस्तुतियों पर आपकी समालोचनात्मक टिप्पणियाँ हमें बेहतर कार्य करने की प्रेरणा प्रदान करती हैं.

 
Top