बुधवार, 22 जून 2011

ब्लॉगोत्सव के द्वितीय संस्करण का भव्य शुभारंभ



कल सुबह ११ बजे से ब्लॉगोत्सव के द्वितीय संस्करण का भव्य शुभारंभ होने जा रहा है, ब्लॉगोत्सव में शामिल रचनाकारों में से विभिन्न वर्गों में उत्कृष्ट रचनाओं को चयनित करते हुए ५१ रचनाकारों को सारस्वत सम्मान हेतु चयनित किया जाना है, जिसके लिए निर्णायक मंडल का गठन किया जा रहा है ,अबतक जिन नामों पर सहमति बनी है वह इसप्रकार है :


मुख्य समन्वयक सह मार्गदर्शक :
डा. सुभाष राय ( मुख्य संपादक : दैनिक जनसंदेश टाइम्स,लखनऊ )
मुख्य सलाहकार :
श्रीमती सरस्वती प्रसाद (वरिष्ठ कवियित्री,पुणे )
श्री समीर लाल समीर, टोरंटो (कनाडा )

निर्णायक मंडल :
श्रीमती निर्मला कपिला,नंगल (पंजाब)
डा. अरविन्द मिश्र, वाराणसी
श्री खुशदीप सहगल, दिल्ली
श्री सुमन सिन्हा,पटना
श्री गिरीश पंकज, रायपुर
श्री मनोज कुमार,कोलकाता
श्रीमती शिखा वार्ष्णेय, लन्दन 
श्रीमती दर्शन कौर धनोए,मुम्बई
श्री शाहिद मिर्ज़ा शाहिद,मेरठ
श्री ललित शर्मा,अभनपुर
श्रीमती अरुणा कपूर,दिल्ली
श्री पवन चन्दन,दिल्ली
श्री बसंत आर्य,मुम्बई
श्री विरेन्द्र शर्मा, मिशिगन (यु एस ए)

* उपरोक्त निर्णायकों के अभिमत के साथ संपादक मंडल के सदस्यों क्रमश: रवीन्द्र प्रभात, अविनाश वाचस्पति,रश्मि प्रभा,रणधीर सिंह सुमन, जाकिर अली रजनीश,शहनवाज़ और कनिष्क कश्यप भी निर्णायकों के साथ सहायक की भूमिका में होंगे !

आप अपना सुझाव देवें की निर्णायक मंडल में और किन्हें शामिल किया जा सकता है ताकि चयन की प्रक्रिया में गुणवत्ता बनी रहे !


आपके सुझाव प्राप्त होने के बाद निर्णायक मंडल  गठित कर दिए जायेंगे !


निवेदक:

रवीन्द्र प्रभात 
मुख्य समन्वयक : परिकल्पना ब्लॉगोत्सव 


22 comments:

  1. हमे तो किसी से कोई आपत्ति नही है ……………आपके निर्णय हमेशा सही होते हैं।
    आपकी रचना यहां भ्रमण पर है आप भी घूमते हुए आइये स्‍वागत है
    http://tetalaa.blogspot.com/

    जवाब देंहटाएं
  2. आपति का तो कोई प्रश्न ही नहीं है ....आभार

    anu

    जवाब देंहटाएं
  3. आपके निर्णय का स्‍वागत करते हुये .. हमारी शुभकामनाएं ।

    जवाब देंहटाएं
  4. ब्लॉगोत्सव के द्वितीय संस्करण का भव्य शुभारंभ का स्वागत है।

    शुभकामनाएं।

    जवाब देंहटाएं
  5. ब्लॉगोत्सव के द्वितीय संस्करण के शुभारंभ का स्वागत है .. शुभकामनाएं !!

    जवाब देंहटाएं
  6. आपके किसी भी निर्णय पर पूरी सहमति है , आप अपना कार्य करते रहिये और जिन्हें आलोचना करनी है करने दीजिये ....क्या फर्क पड़ता है ?

    जवाब देंहटाएं
  7. इस बार भी यह अभिव्यक्ति दिब्व्य समारोह साबित होगा, बधाईयाँ !

    जवाब देंहटाएं
  8. द्वितीय संस्करण के शुभारंभ का स्वागत है ..

    जवाब देंहटाएं
  9. ब्लॉगोत्सव के द्वितीय संस्करण के लिए ढेरों शुभकामनाएँ... कामना है कि इस बार पहले उत्सव भी अधिक सफलता मिले...

    जवाब देंहटाएं
  10. बहुत सुन्दर रविन्द्र प्रभात जी आपका प्रयास सराहनीय व सार्थक है...निर्णायक मंडल भी संतुलित लोगों से भरा है आशा है ये प्रयास पहले से बेहतर होगा ब्लोगिंग को आगे बढ़ाने की दिशा में....मेरी और से हार्दिक शुभकामनायें ,मैं हमेशा ऐसे प्रयासों के साथ हूँ....

    जवाब देंहटाएं
  11. ब्लॉगोत्सव के द्वितीय संस्करण के शुभारंभ का स्वागत है ... शुभकामनाएं !!

    जवाब देंहटाएं
  12. निर्णायकों और आयोजकों की टीम का स्वागत करता हूँ!
    बहुत-बहुत शुभकामनाएँ!

    जवाब देंहटाएं
  13. स्वागतम रवीन्द्र भाई स्वागतम साथ ही सफलता की शुभकामनाएं

    सादर
    श्यामल सुमन
    09955373288
    www.manoramsuman.blogspot.com
    http://meraayeena.blogspot.com/
    http://maithilbhooshan.blogspot.com/

    जवाब देंहटाएं
  14. हर्ष होगा इस प्रतियोगिता मे भाग लेने मे पिछ्ली बार नही ले पाया था उसका दर्द तो आपने पढ़ा ही था :) शुभकाममाओं सहित

    जवाब देंहटाएं
  15. निर्णायकों,संपादकों,आयोजकों सब को मुबारकवाद.

    जवाब देंहटाएं
  16. great


    check my blog... http://www.jeewaneksangharsh.blogspot.com/

    जवाब देंहटाएं
  17. सारे नाम सुविख्यात तथा निष्णात हैं।

    जवाब देंहटाएं

आपका स्नेह और प्रस्तुतियों पर आपकी समालोचनात्मक टिप्पणियाँ हमें बेहतर कार्य करने की प्रेरणा प्रदान करती हैं.

 
Top