शुक्रवार, 5 अगस्त 2011

आवश्यक सूचना

परिकल्पना ब्लॉगोत्सव से जुड़े लेखकों/पाठको/शुभचिंतकों हेतु 




आप सभी को अवगत कराना है , कि ब्लॉगोत्सव  (द्वितीय) अब अपने अंतिम दौर में है ....केवल चार दिन का कार्यक्रम ही शेष है ......इसके बाद हम निर्णायक मंडल की सहायता से परिकल्पना सम्मान हेतु नामों का चयन करेंगे !
किन्तु,आज अचानक उत्पन्न अपरिहार्य तकनीकी कारणों से
ब्लॉगोत्सव के शेष कार्यक्रम स्थगित किये जा रहे हैं  
उल्लेखनीय है कि-
अवरोध की यह स्थिति आगामी दो-तीन दिनों तक 
जारी रहने की संभावना है 
अत: ब्लॉगोत्सव से संवंधित 
शेष कार्यक्रम अब आगामी सोमवार यानी ०८ जुलाई से 
पूर्व की तरह ही प्रसारित होंगे !
परिकल्पना ब्लॉगोत्सव से जुड़े लेखकों/पाठको/शुभचिंतकों को 
इससे होने वाली असुविधा के लिए 
हमें खेद है !

आपके निरंतर सहयोग की अपेक्षा के साथ-

आपका:
रवीन्द्र प्रभात 

4 comments:

आपका स्नेह और प्रस्तुतियों पर आपकी समालोचनात्मक टिप्पणियाँ हमें बेहतर कार्य करने की प्रेरणा प्रदान करती हैं.

 
Top