बुधवार, 10 अगस्त 2011

मेरी धार विलक्षण है .....



मेरी धार विलक्षण है ..... कभी भी समस्या को समस्या नहीं रहने देता , अंतर्द्वंद बन कई पगडंडियों का निर्माण करता जाता हूँ , फिर निर्णय बन एक रास्ता निकलता हूँ .... मैं हौसला हूँ , मैं काल हूँ , मैं सरगम हूँ , मैं प्रेम हूँ - तुम पर है .... मुझे जिस राग में उठा लो . मनःस्थिति मैं बनाता हूँ ... तुम झूठे हो तो मैं सिद्ध करता हूँ , तुम सत्य हो तो हर आग से गुज़ारकर कुंदन बनाता हूँ ....

आज हमारे साथ अनुभवों की कमान लिए डॉ0 विजय कुमार शुक्ल ‘विजय’ जी है ...
वह ही युवा है

भेद कर दुर्भेद्य धर्मावरण,
जो दे सके इंसानियत का सुबूत
वह ही युवा है।।

जब मान्यतायें रूढ़ियों में बदल जायें,
कभी की काल-सम्मत प्रथाएं
बदलते वक्त में अजगर सी जकड़ जायें,
क्षण-क्षण बदलते वक्त की आवाज
गुज़रे वक्त की खांसियों में दब जायें,
जो सिरे से इनको नकारे और करदे
इक नई शुरुआत
वह ही युवा है।।

भोग करके भोग में जो लिप्त न हो,
सत्य-सेवा का वरण करके कभी
इस दम्भ से विक्षिप्त न हो,
‘मार्ग कितना ही कठिन हो आगे बढ़ेंगे’
इस फ़ैसले के बाद कोई
फ़ैसला अतिरिक्त न हो,
‘दर्द सबका दूर करना धर्म मेरा’
इस भावना से जो भरा हो
वह ही युवा है।।

जिसके क़दम प्रतिक्षण मचलते हों
किसी प्रयाण को, दर्दान्त
पर्वत-श्रेणियों पर जो थिरकते,
गतिमान करते पाषाण को,
उफनते सिन्धु पर
अठखेलियों में जो मगन हो,
गति नहीं, अवरुद्ध जल हो,
धरा हो, गगन हो,
उल्लास से भरपूर प्रतिक्षण,
हर परिस्थिति में जो मुस्कुराए
वह ही युवा है।।
===========================================
अन्तर्द्वन्द्व

व्यक्ति का हर कर्म मूलाकार में,
क्या वासनाओं का स्फुरण है?
पल-पल छीजते जुड़ते
अहंकारों के गगन में
क्या ग़लत है? क्या सही है?
न्याय क्या? अन्याय क्या?
सम्मान क्या? अपमान क्या?
इन विचारों का पनपना
गुंझनों के सुलझने का
क्या पहला चरण है?

जब विरोधों की चुभन
कुछ रास सी आने लगे,
जब पुराने अनुभवों की तिलमिलाहट
मन्द पड़कर मन को बहलाने लगे,
क्या समझ लूँ ओज घटता जा रहा है?
या निरन्तर बढ़ रहे वय का वरण है?

जब आघात पर प्रतिघात
करने का न मन हो
विद्रूप बोझिल अट्टहासों की प्रतिध्वनि,
मन्द सी मधुस्मित सुमन हो,
चिलचिलाती धूप भी
जब छाँव सी भाने लगे,
दर्द की हर टीस से
जब हृदय गुनगुनाने लगे,
क्या समझ लूँ धार अब
तलवार की मुरदा रही है?
या हृदय में अहिंसा-भाव
का यह अवतरण है?

भावनाओं की नुकीली
चोटियां शान्त होकर
जब पठारों सी लहराने लगें,
प्रतिक्रियाओं की लपकती तीव्रता
उन्माद से बचकर निकल जाने लगे,
कुछ पुरानी दो टूक बेबाकियों से
स्वयं ही जब शरम आने लगे,
पूर्ण अवसर प्राप्त होने के अनन्तर
वार करने से जब मन कतराने लगे,
क्या समझ लूँ डोर
प्रत्यंचा के शिथिल हैं?
या अनाच्छादित हृदय में
सत्य का यह अनावरण है?
व्यक्ति का हर कर्म मूलाकार में
क्या वासनाओं का स्फुरण है?

डॉ0 विजय कुमार शुक्ल ‘विजय’
http://timirrashmi.blogspot.com/
==================================================================
डॉ0 विजय कुमार शुक्ल ‘विजय’ की कविताओं के बाद चलिए अब चलते हैं उत्सव के द्वितीय चरण में प्रसारित कार्यक्रमों की ओर :


_2008_10-baishakhi1-1_1208101801

बैसाखी : यमुना और बच्चे

ललित निबंध गर्मी अभी जलाने वाली नहीं हुई थी। आँगन में सोना शुरू हो चुका था। आँगन इतना बड़ा कि...
modern_art_gallery_-contemporary_galleries_of_modern_art_paintings_merello__mujer_caoba

चंडी दत्त शुक्ल की कविताएँ

काश…हम होते…उंगलियां एक हाथ की! काश! तुम होते गर्म चाय से लबालब कप हर लम्हा निकलती तुम्हारे अरमानों...
Photo of Kabir

कबीरदास की साखियाँ

संत कबीरदास जी कवि व क्रांतिकारी समाज सुधारक थे.उन्होंने अपने काव्य में सामाजिक कुरीतियों...
img1091231048_1_1

प्रीत अरोड़ा की कहानी: संयोग

कहानी “बेचारी बच्ची बारिश में भीग गई है I शुक्र है कि हमने इसे सही समय पर उठा लिया अजीत I नहीं...


इसी के साथ आज के समस्त कार्यक्रमों को विराम देते हैं, किन्तु आपके लिए छोड़ जाते हैं अद्भुत रचनाओं की श्रृंखला ....इस वायदे के साथ कि हम परसों फिर उपस्थित होंगे सुबह ११ बजे परिकल्पना पर, जहां आप होंगे हमारे साथ और होगा रचनाओं का विस्तृत आकाश, तबतक के लिए शुभ विदा !

13 comments:

  1. बहुत खूब कहा है आपने इस प्रस्‍तुति में आभार ।

    जवाब देंहटाएं
  2. विलक्षण ...अदम्य सहस से भरपूर ...तेजस्वी रचनाएँ....!!
    बधाई विजय जी ..
    आभार रश्मि दी और परिकल्पना..!!

    जवाब देंहटाएं
  3. वाह …………विजय जी की रचनाये बहुत ही गहन और उम्दा हैं।

    जवाब देंहटाएं
  4. विजय जी की रचनाये बहुत ही विलक्षण है,आभार।

    जवाब देंहटाएं
  5. वाह ...बहुत ही अच्‍छी प्रस्‍तुति ..आभार ।

    जवाब देंहटाएं
  6. सुन्दर रचनाएं... विजय जी को सादर बधाई एवं आभार...

    जवाब देंहटाएं
  7. वाह!!! अतिउम्दा प्रस्तुति है श्री विजय जि की रचनायें

    जवाब देंहटाएं
  8. waah... bahut hi vilakshan si sundarta hai in rachnaon mei... wakai antardwand...

    जवाब देंहटाएं
  9. bhai aadarneey shukl ji ka to jabab hi nahi hai .... jo bhi likh dete hain vh kahin na kahin antermn ko chhoo jati hai... anterdwand aur vh hi yua hai apne ap me lajabab parikalpna hai ... thnks sir .

    जवाब देंहटाएं

आपका स्नेह और प्रस्तुतियों पर आपकी समालोचनात्मक टिप्पणियाँ हमें बेहतर कार्य करने की प्रेरणा प्रदान करती हैं.

 
Top