सोमवार, 5 सितंबर 2011

इधर झगड़े रसूख के उधर झगड़े मूंछ के

चौबे जी की चौपाल

आज चौबे जी ओमपूरी और किरण वेदी सहित अन्य लोगों के ऊपर विशेषाधिकार हनन प्रस्ताव की बात सुनके बहुत गुस्से में है, कह रहे हैं कि सांच बात सहदूलवा कहे सभके चित्त से उतरल रहे । ई बताओ राम भरोसे लत्त,पित्त, बाई ई तीनों केहू के मरले पर नs जाई ? नेता हो चाहे अभिनेता, जनता हो चाहे जनसेवक सभके पास चमड़े की ही तो जुवान है । किसके नही फिसलते हैं ? ये अलग बात है कि कुछ लोग फिसलते हैं तो बस फिसलते चले जाते हैं और कुछ लोग फिसलकर भी नही फिसलते,क्योंकि फिसलने की प्रक्रिया अलग-अलग होती है जैसे नेता गुड़ में फिसलते हैं और जनता गोबर में। जनता फिसलती है तो मिलता है आश्वासन- भाषण और संडा हुआ राशन । नेता फिसलते हैं तो मिलता है स्विस बैंक का पद्मासन । अब ओमपूरी को ही ले, नs ऊ नेता है नs जनता, अभिनेता है बेचारा । इसलिए उसका फिसलना विशेष था, क्योंकि नs ऊ गोबर था नs गोबर गणेश था। चमड़े की जुबान थी ससुरी फिसल गई कहना चाह रहे थे खलनायक कह गए नालायक । कहना चाह रहे थे गद्दार,कह गए गंवार। हमरे गाँव घर में वर-वुजुर्ग सबको पढ़ने की सलाह देते हैं, सरकार भी कहती है हमरे देश का हर व्यक्ति शिक्षित हो । उसने तो नेताओं को भी पढ़ने की सलाह दी इसमें कवन गुनाह कर दिया बेचारा ? सर्व शिक्षा की बात करना कवन अपराध है भईया ?

एकदम्म सही कहत हौ महाराज हम्म आपकी बात कs समर्थन करत हईं । का गलत कह देलें ओमपूरी, इहे कहलें नs कि नेता लोगन के भी पढ़ल लिखल होए के चाहीं, नs कि लिख लोढ़ा पर पत्थर। ई देश मा लोकतंत्र कs एसे बड़ा मजाक का होई कि चपरासी तक की नौकरी खातिर योग्यता के मापदंड निर्धारित हैं आऊर नेतागिरी खातिर कवनो कायदा-क़ानून नाही ? आठ दर्जे पढ़ा-लिखा आदमी अगर दफ्तर मा चपरासीगिरी नाही कर सकत तs अंगूठा छाप देश कईसे चला सकत हएं महाराज ? राम भरोसे कहलें।

तभी अपनी लंबी दाढ़ी सहलाया और रमजानी मियाँ फरमाया "न नेत है ना धरम है फिर भी हमरे देश के नायकों को देखिये नालायक कहने पर कितनी शरम है ? अगर इन्हें सच्चे बचन नही सुहाते हैं तो ये क्यों नही चुल्लू भर पानी में डूबकर मर जाते हैं ।

इतना सुनके तिरजुगिया की माई चिल्लाई अरे सत्यानाश हो सबका, हमरे मरद को साठ साल में रिटायर कs दिए ई कहके कि अब ई उम्र मा अछैबर फाईल उठाबे के लायक नाही रहे । हमके ई बताबs गजोधर ई उम्र मा नेता काहे नाही रिटायर होत ? खुद चलने से लाचार हैं पर देश चलावत हएं । न कवनो जबाबदेही, ना कोई डिग्री की जरूरत आऊर ना रिटायर होए के झंझट ऊपर से अंधी कमाई जईसे खाला के जमाई । बस सत्ता होए के चाहीं । ओकरा के पावे के खातिर चाहे जे कुकर्म करे के पड़े । चाहे केकरो से गठजोड़ करे के पड़े, कवनो अपराधी का सहारा लेवे के पड़े । दादागिरी और बाबागिरी के फोरन से अब संसद मा नेतागिरी की तरकारी पकती है बबुआ । जे ई तरकारी कs सेवन करत हएं उनके ऊपर सरकारी डंडा नाही चलत । कानूनी हनक आऊर अंतरात्मा की खनक नाही चलत । वाह-वाह रे नेता हमारा,धारा के बिपरीत जाने पर भी नही लगती धारा ।

इतना सुन के गजोधर से नही रहा गया, अपना गुबार निकालते हुए बोला भईया हम तो यही कहेंगे कि माननीय से, कि आपने अभी छोटे-मोटे घोटाले ही कर पाए हैं जबकि औरों ने तो करोड़ों पचाए हैं। इन छोटे-मोटे पचरे में पडके वक़्त जाया मत कीजिये, आपका समय वेशकीमती है इसे गंबाने में नही कमाने में लगाईए । कबतक छुटभैये बने रहेंगे, अब तो बड़े बन जाईये । जनता छाप पौलिस घिस-घिस कर लगाईए और सुनहरे भविष्य की ओर बढ़ाते जाईए । अग्निवेश जैसों को पटाये रखिये फिर अन्ना क्या अन्ना के गुरुमहाराज भी आपका कुछ नही बिगाड़ पायेंगे । फिर भी आपको लगे कि आप उनके चक्रव्यूह में फंसते जा रहे हैं तो मनीष तिवारियों का इस्तेमाल कीजिये और खूब मजे कीजिये ।

कुल मिलाके जे निचोड़ हs ऊ ई हs गजोधर कि नेता सोचत कुछ और हैं बोलत कुछ और । कहत कुछ और हैं करत कुछ और । जे नेता पावरफूल होत हैं अभिनेता उनके आगे पानी भरत हैं । अभिनेता झूठी कहानियों पर सच्चा अभिनय करत हैं और नेता सच्ची कहानियों पर झूठा नाटक करते हैं । यानी कि नेता अभिनेता के ई लड़ाई अहं की लड़ाई है बबुआ । यानी कि इधर झगड़े रसूख के उधर झगड़े मूंछ के, बीच में जनता हलाल होई गए अरे ई तो कमाल होई गए । इतना कहके चौबे जी ने चौपाल अगले शनिवार तक के लिए स्थगित कर दिया !

(दैनिक जनसंदेश टाइम्स में नियमित स्तम्भ
 "चौबे जी की चौपाल" के अंतर्गत दिनांक ०४.०९.२०११  को प्रकाशित व्यंग्य )

परिकल्पना ब्लॉगोत्सव में आज :

unhappy-job

विनीत उत्पल की कहानी: हाइली टेंपर

(यह कहानी मेरी-आपकी हर किसी की हो सकती है. चाहे आपकी जिंदगी की हो या फिर आपके आस-पड़ोस की. इस कहानी...
img1070904045_1_2

शिक्षक तेरा धन्यवाद

५ सितंबर शिक्षक दिवस पर विशेष शिक्षक तेरा धन्यवाद , दिया है तुमने हमे वरदान , हूँ जहाँ भी मै उसमे...
160px-PratibhaIndia

एक पत्र राष्ट्रपति के नाम…

आदरणीय महामहिम राष्ट्रपति महोदया, कई दिनों से सोंच रहा था आपको एक पत्र लिखूं, पर शायद हिम्मत...
images (8)

प्रीत अरोड़ा की तीन कविताएँ

(1) आज का इंसान हारना मैंने सीखा नहीं है जीतना मेरा लक्ष्य यही सोच और पैसों की लम्बी दौड़ मैं रहूँ...
पुस्तक मेले में ब्लॉगर सुमित तोमर

पुस्तक प्रेमियों के लिए आकर्षण का केंद्र बना दिल्ली पुस्तक मेला

मेले में पुस्तकों का अवलोकन करते ब्लॉगर पवन चन्दन देश की राजधानी दिल्ली में शनिवार 27 अगस्त...
billi ghanti

भ्रष्टाचारी बिल्ली के गले में घंटी

क्या भारत मे ऐसा हो सकता है? 1982 मे सिंगापुर मे लोकपाल बिल आया और एक ही दिन मे 142 भ्रष्टाचारी नेता...

5 comments:

आपका स्नेह और प्रस्तुतियों पर आपकी समालोचनात्मक टिप्पणियाँ हमें बेहतर कार्य करने की प्रेरणा प्रदान करती हैं.

 
Top