मंगलवार, 18 सितंबर 2012

वो मेरे साथ जो नहीं होंगी



इस बार भी बारिश में
पानी तो बरसेगा
पर बरखा की फुवारों में
भीगने का
मन नहीं करेगा
पेड़ों के पत्ते भी धुल कर
चमकने लगेंगे
पर मेरे चेहरे से
उदासी के बादल
नहीं छटेंगे
मिट्टी की सौंधी
खुशबू भी आयेगी
मेरे मन की उदासी
नहीं जायेगी
इस बार की बारिश में
वो मेरे साथ जो
नहीं होंगी
13-08-2012
660-20-08-12
डा.राजेंद्र तेला"निरंतर"

2 comments:

  1. इस बार की बारिश में
    वो मेरे साथ जो
    नहीं होंगी।

    आदरणीय श्रीराजेन्द्रजी, बढ़िया प्रस्तुति, आप को ढ़ेरों बधाईयाँ..!

    जवाब देंहटाएं

आपका स्नेह और प्रस्तुतियों पर आपकी समालोचनात्मक टिप्पणियाँ हमें बेहतर कार्य करने की प्रेरणा प्रदान करती हैं.

 
Top