शुक्रवार, 30 नवंबर 2012

परिकल्पना का तीसरा सार्थक कदम


जन्म,मृत्यु,शादी,..... उत्सव कोई भी हो,कहीं भी हो - कोई न कोई कमी रह ही जाती है 
कमी ना हो तो सीखने के अवसर नहीं मिलते 
नहीं मिलती सही गलत व्यक्ति के आचरण की पहचान 
....
लिखना,पढ़ना - कठिन काम है 
पर झटके से उसे मिटाना आसान है 
........ किये पर पानी फेरने में समझदारी काम नहीं आती 
नहीं होती समझदारी खुद को तीसमारखां दिखाने में 
समझदारी है 
गलती से सीखना 
तिनके की पहचान 
झंझावातों के मध्य भी शांत रहना !
.....
आलोचनाओं के कटघरे में तो भगवान् खड़े हैं 
फिर बंधू हम क्या चीज हैं 
!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!
हम शपथ लें 
कि धैर्य की सीमा पर 
हम अडिग रहेंगे 
ताकि यह तीसरा सार्थक कदम 
कांस्य-पदक से लेकर स्वर्ण-पदक तक जाये 
ज्ञानपीठ की तरह अपनी पहचान बनाये ....

शुभकामनायें आप् सबको, हम सबको 

12 comments:

  1. ज्ञानपीठ की तरह अपनी पहचान बनाये ....
    शुभकामनायें आप् सबको जो इस प्रयास में सम्मिलित हैं धैर्य, विश्‍वास और सहजता से
    ...

    जवाब देंहटाएं
  2. यह तीसरा सार्थक कदम कांस्य-पदक से लेकर स्वर्ण-पदक तक जाये .... !!

    ज्ञानपीठ की तरह अपनी पहचान बनाये .... !!

    शुभकामनायें आप सबको .... !!

    लिखना,पढ़ना - कठिन काम है
    पर झटके से उसे मिटाना आसान है ?

    जवाब देंहटाएं
  3. आपकी इस प्रविष्टी की चर्चा कल शनिवार (1-12-2012) के चर्चा मंच पर भी होगी!
    सूचनार्थ!

    जवाब देंहटाएं
  4. बहुत अच्छे रविन्द्र जी

    शुभकामनाएँ..

    आपके ब्लॉग पर आकर बहुत अच्छा लगा ..अगर आपको भी अच्छा लगे तो मेरे ब्लॉग से भी जुड़े।

    आभार!!

    जवाब देंहटाएं

आपका स्नेह और प्रस्तुतियों पर आपकी समालोचनात्मक टिप्पणियाँ हमें बेहतर कार्य करने की प्रेरणा प्रदान करती हैं.

 
Top