विगत 14 अगस्त 2013 को उद्घोषित "परिकल्पना ब्लॉग प्रसार, ब्लॉग विमर्श, ब्लॉग सौहार्द और ब्लॉग तकनीकी सम्मान " से आगे बढ़ते हुये :
अब बारी है परिकल्पना ब्लॉग विभूषण, नवोदित ब्लॉगर, उदीयमान ब्लॉगर और नेपाली साहित्य सम्मान की :
अब बारी है परिकल्पना ब्लॉग विभूषण, नवोदित ब्लॉगर, उदीयमान ब्लॉगर और नेपाली साहित्य सम्मान की :
परिकल्पना ब्लॉग विभूषण, नवोदित ब्लॉगर, उदीयमान ब्लॉगर और नेपाली साहित्य सम्मान के अंतर्गत स्मृति चिन्ह, सम्मान पत्र, श्री फल, पुस्तकें अंगवस्त्र और एक निश्चित धनराशि प्रदान किए जाएंगे। इस वर्ष इन चारों सम्मान से निम्नलिखित शख्शियतों को सम्मानित करने का निर्णय लिया गया है ।
निर्णायकों के मतानुसार और मेरी अंतिम सहमति से सम्मान की पात्रता रखने वाले सृजनधर्मी हैं :
(२) श्रीमती आकांक्षा यादव (ब्लॉग:सप्तरंगी प्रेम ), इलाहाबाद (उ. प्र.)
(२)श्री सुमन पोखरेल (ब्लॉग: सुमन पोखरेल), बिराटनगर (नेपाल)
उपरोक्त सम्मान के लिए सुश्री उमा सुबेदी एवं श्री सुमन पोखरेल का चयन ब्लॉग के माध्यम से नेपाली काव्य को सहेजने हेतु किया गया है ।
परिकल्पना उदीयमान ब्लॉगर सम्मान
(1) श्री मनोज पाण्डेय (ब्लॉग : मंगलायतन ),बेतिया (बिहार)
(2) श्री अंतर सोहिल (ब्लॉग: अंतर सोहिल ), सांपला,दिल्ली
उपरोक्त सम्मान के लिए श्री उमेश कुमार पटेल का चयन ब्लॉग के माध्यम से एक नयी शुरुआत करने हेतु किया गया है ।
निर्णायकों के मतानुसार और मेरी अंतिम सहमति से सम्मान की पात्रता रखने वाले सृजनधर्मी हैं :
- परिकल्पना ब्लॉग विभूषण सम्मान
(२) श्रीमती आकांक्षा यादव (ब्लॉग:सप्तरंगी प्रेम ), इलाहाबाद (उ. प्र.)
उपरोक्त सम्मान के लिए श्री गिरीश पंकज एवं श्रीमती आकांक्षा यादव का चयन हिंदी ब्लॉगिंग के माध्यम से समाज और साहित्य के बीच सेतु निर्माण के निमित्त किया गया है।
- परिकल्पना नेपाली साहित्य सम्मान
(२)श्री सुमन पोखरेल (ब्लॉग: सुमन पोखरेल), बिराटनगर (नेपाल)
उपरोक्त सम्मान के लिए सुश्री उमा सुबेदी एवं श्री सुमन पोखरेल का चयन ब्लॉग के माध्यम से नेपाली काव्य को सहेजने हेतु किया गया है ।
(1) श्री मनोज पाण्डेय (ब्लॉग : मंगलायतन ),बेतिया (बिहार)
(2) श्री अंतर सोहिल (ब्लॉग: अंतर सोहिल ), सांपला,दिल्ली
उपरोक्त सम्मान के लिए श्री अंतर सोहिल एवं श्री मनोज पाण्डेय का चयन ब्लॉग के माध्यम से नई पीढ़ी मे चेतना विकसित करने हेतु किया गया है।
- परिकल्पना नवोदित ब्लॉगर सम्मान
उपरोक्त सम्मान के लिए श्री उमेश कुमार पटेल का चयन ब्लॉग के माध्यम से एक नयी शुरुआत करने हेतु किया गया है ।
उउपरोक्त सभी सम्मानधारकगण आगामी 13-14 सितंबर 2013 को काठमाण्डू में आयोजित "अंतर्राष्ट्रीय ब्लॉगर सम्मेलन" में सम्मानित किए जाएंगे ।
सभी चयनित सम्मानधारकों को परिकल्पना समय और माइक्रोवीटा ग्रुप की ओर से कोटिश: बधाइयाँ और अनंत आत्मिक शुभकामनायें !
और इसी के साथ वर्ष-2013 हेतु परिकल्पना सम्मान की उद्घोषणाओं को विराम देते हुये मैं आप सभी से विदा ले रहा हूँ। पुन: उपस्थित होऊंगा कार्यक्रम से संवन्धित अन्य महत्वपूर्ण जानकारियों के साथ।