गुरुवार, 8 अगस्त 2013

परिकल्पना विशिष्ट सम्मान से बारह ब्लॉगर सम्मानित ।

विगत 01 अगस्त 2013 को उद्घोषित "परिकल्पना साहित्य सम्मान" से आगे बढ़ते हुये : 
अब बारी है परिकल्पना विशिष्ट सम्मान की : 


परिकल्पना विशिष्ट सम्मान के अंतर्गत स्मृति चिन्ह, सम्मान पत्र, श्री फल, पुस्तकें अंगवस्त्र और एक निश्चित धनराशि प्रदान किए जाएंगे। इस वर्ष इस सम्मान से बारह शख्शियतों को सम्मानित करने का निर्णय लिया गया है । 

निर्णायकों के मतानुसार और मेरी अंतिम सहमति से विशिष्ट सम्मान की पात्रता रखने वाले साहित्यकार, संगीतकार व ब्लॉगर हैं :

My PhotoManoj Bhawuk


  • परिकल्पना हिन्दी भूषण सम्मान
(1) श्री हरिहर झा  (ब्लॉग : Harihar Jha), मेलबर्न (ऑस्ट्रेलिया)
(2) श्री मती सुशीला पुरी  (ब्लॉग: सुशीला पुरी ), लखनऊ (उ प्र )
(3) श्री ओम प्रकाश  ( नेपाल हिन्दी साहित्य परिषद  ), बीरगंज (नेपाल)

उपरोक्त सम्मान के लिए श्री हरिहर झा का चयन ऑस्ट्रेलिया में हिन्दी की अलख जगाने हेतु, श्री मती सुशीला पुरी  का चयन साहित्य के माध्यम से हिन्दी की सेवा हेतु तथा श्री ओम प्रकाश का चयन नेपाल में हिन्दी के व्यापक प्रसार हेतु किया गया है ।
  • परिकल्पना विज्ञान भूषण सम्मान 
(1) डॉ श्री ज़ाकिर अली रजनीश  (ब्लॉग: साईंटिफिक वर्ल्ड ), लखनऊ (उ प्र )

उपरोक्त सम्मान के लिए डॉ श्री ज़ाकिर अली रजनीश का चयन ब्लॉग के माध्यम से वैज्ञानिक चेतना विकसित करने हेतु किया गया है ।
  • परिकल्पना लोकभूषण सम्मान 
(1)  श्री मनोज भावुक  ( ब्लॉग : मनोज भावुक ), दिल्ली 
(2)  श्री संजीव तिवारी (ब्लॉग: गुरतर गोठ), रायपुर  (छतीसगढ़)
(3) श्री संतोष कुमार झा (ब्लॉग : संतोष कुमार  ), बेगूसराय (बिहार)
(4) श्री विनय दास (ब्लॉग : लोकसंघर्ष  ), बाराबंकी (उ. प्र.)

उपरोक्त सम्मान के लिए श्री मनोज भावुक का चयन हिन्दी की सहायक भोजपुरी भाषा और संस्कृति के विकास हेतुश्री संजीव तिवारी  का चयन हिन्दी की सहायक छतीसगढ़ी भाषा और संस्कृति के विकास हेतु,श्री संतोष कुमार झा का चयन हिन्दी व मैथिली गीत विधा को नयी धार देने हेतु और  श्री विनय दास का चयन हिन्दी की सहायक अवधि भाषा और संस्कृति के विकास हेतु किया गया है ।
  • परिकल्पना ब्लॉग भूषण सम्मान 
(1) श्रीमती रेखा श्रीवास्तव  (ब्लॉग: मेरी सोच ), कानपुर (उ प्र )
(2) श्री रणधीर सिंह सुमन (ब्लॉग: लोकसंघर्ष), बाराबंकी (उ. प्र.)
(3)  श्री शैलेश भारतवासी (ब्लॉग : हिन्द युग्म) , दिल्ली

उपरोक्त सम्मान के लिए श्रीमती रेखा श्रीवास्तव  का चयन ब्लॉग के माध्यम से सामाजिक जन चेतना को जोड़ने हेतु, श्री रणधीर सिंह सुमन  का चयन हिन्दी के माध्यम से प्रगतिशील चिंतन धारा के प्रचार-प्रसार हेतु और श्री शैलेश भारतवासी का चयन हिन्दी चिट्ठाकारिता में तकनीक के विकास हेतु किया गया है । 
  • परिकल्पना संगीत भूषण सम्मान 
(1) श्री सरोज सुमन ( ब्लॉग: प्रतिभा-जननी सेवा संस्थान ),मुंबई,महाराष्ट्र

उपरोक्त सम्मान के लिए श्री सरोज सुमन का चयन भारतीय संगीत को नयी धार देने की दिशा में दिये गए अमूल्य योगदान हेतु किया गया है । 

परोक्त सभी सम्मानधारकगण  आगामी 13-14 सितंबर 2013 को काठमाण्डू में आयोजित "अंतर्राष्ट्रीय ब्लॉगर सम्मेलन" में सम्मानित किए जाएंगे । 

सभी चयनित सम्मानधारकों को परिकल्पना समय और माइक्रोवीटा ग्रुप  की ओर से कोटिश: बधाइयाँ ।


मिलते हैं एक विराम के बाद परिकल्पना सम्मान के अन्य सममानधारकों की उद्घोषणाओं के साथ........

41 comments:

  1. सभी को बहुत बहुत बधार्इ ।
    संजीव तिवारी जी को छत्तीसगढी को सम्मान दिलाने के लिए साधुवाद ।

    जवाब देंहटाएं
  2. सभी सम्मानित ब्लॉगर्स को हार्दिक बधाइयाँ एवँ शुभकामनायें !

    जवाब देंहटाएं
  3. सभी ब्लॉगर्स को बधाइयाँ एवँ शुभकामनायें !

    जवाब देंहटाएं
  4. सभी ब्लॉगर्स को बधाइयाँ एवँ शुभकामनायें !

    जवाब देंहटाएं
  5. सभी सम्मानित ब्लॉगर्स को हार्दिक बधाइयाँ एवँ शुभकामनायें !

    जवाब देंहटाएं
  6. Dr. Rama Dwivedi
    सभी को बधाई एवं शुभकामनाएँ.....

    जवाब देंहटाएं
  7. सभी मित्रों को बधाई और आयोजन की सफलता के लिए शुभकामनायें !

    जवाब देंहटाएं
  8. सभी ब्लॉगर्स को हार्दिक शुभकामनायें !!

    जवाब देंहटाएं
  9. इस टिप्पणी को लेखक द्वारा हटा दिया गया है.

    जवाब देंहटाएं
  10. सभी को बधार्इ।
    तिवारी जी को छत्तीसगढी को सम्मान दिलाने के लिए साधुवाद।

    जवाब देंहटाएं
  11. सभी मित्रो को बहुत बहुत बधार्इ ।
    ब्लॉग्गिंग जिंदाबाद !
    हिंदी जिंदाबाद !

    जवाब देंहटाएं
  12. सभी को हार्दिक शुभकामनायें!

    जवाब देंहटाएं
  13. सभी लोगों को बहुत२ बधाई एवं शुभकामनाएँ.....

    जवाब देंहटाएं
  14. आयोजकों का बहुत बहुत धन्यवाद, मुझे इस बात की खुशी है कि मेरे जुनूनी कार्यों का मूल्यांकन चयन समिति नें किया. सभी चयनित संगियों को जय जोहार!! जय भारत महतारी!

    जवाब देंहटाएं
  15. सभी को बधाई!
    साईंटिफिक वर्ल्ड का हाइपर-लिंक गड़बड़ है। कृपया सही कर दें!

    जवाब देंहटाएं
  16. सभी ब्‍लॉगर्स को बधाई और आपके प्रयास को कोटिश:साधुवाद

    जवाब देंहटाएं
  17. इस टिप्पणी को लेखक द्वारा हटा दिया गया है.

    जवाब देंहटाएं
  18. सभी विद्वतजनों को हार्दिक बधाई।

    जवाब देंहटाएं
  19. हार्दिक आभार...! बहुत बहुत बधाई सभी विजेताओं को...!!!

    जवाब देंहटाएं
  20. हार्दिक बधाइयाँ एवँ शुभकामनायें सभी को ....

    जवाब देंहटाएं
  21. आपकी इस ब्लॉग-प्रस्तुति को हिंदी ब्लॉगजगत की सर्वश्रेष्ठ प्रस्तुतियाँ ( 6 अगस्त से 10 अगस्त, 2013 तक) में शामिल किया गया है। सादर …. आभार।।

    कृपया "ब्लॉग - चिठ्ठा" के फेसबुक पेज को भी लाइक करें :- ब्लॉग - चिठ्ठा

    जवाब देंहटाएं
  22. है रवायत भी दस्तूर भी है मौक़ा भी,
    बधाई सबको जिनको मौक़ा मिल पाया|

    जवाब देंहटाएं

आपका स्नेह और प्रस्तुतियों पर आपकी समालोचनात्मक टिप्पणियाँ हमें बेहतर कार्य करने की प्रेरणा प्रदान करती हैं.

 
Top