मंगलवार, 31 दिसंबर 2013

आपका नया वर्ष......


उज्वल, उपल्ब्धिपूर्ण, ऊर्जामय हो नव वर्ष ।
सद्भाव, समृद्धि और सुखमय हो नव वर्ष । 
पूर्ण हो आपकी सभी आकांक्षाएं-अभिलाषाएं 
उल्लास-उमंग से परिपूर्ण ब्लॉगमय हो नववर्ष । । 

परिकल्पना ब्लॉग परिवार और समस्त देश वासियों के परिवारजनों, मित्रों, स्नेहीजनों व शुभ चिंतकों के लिये सुख, समृद्धि, शांति व धन-वैभव दायक हो॰॰॰॰॰॰॰॰॰॰ इसी कामना के साथ॰॰॰॰॰॰॰॰॰॰॰॰॰॰॰॰॰॰ नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं ।"

-रवीन्द्र प्रभात 



2 comments:

  1. मुझे ही क्यों जाना हैं
    मैं बड़ा जो मैं लिखा वो बड़ा
    मुझे ही लगता हैं ऐसा क्यों
    कॉई समझाये मुझे
    टिप्पणी करना है
    क्या इतना बुरा ?

    जवाब देंहटाएं

आपका स्नेह और प्रस्तुतियों पर आपकी समालोचनात्मक टिप्पणियाँ हमें बेहतर कार्य करने की प्रेरणा प्रदान करती हैं.

 
Top