शनिवार, 12 जुलाई 2014

गुरु पूर्णिमा के उपलक्ष्य में)-गुरु से सीखा गुरु से जाना


गुरु से सीखा
गुरु से जाना
गुरु ने समझाया
गुरु ने बताया
ज्ञान रखने से नहीं
बांटने से बढ़ता है
सार्थक ज्ञान ही
जीवन आधार है
ज्ञान का दुरूपयोग
अक्षम्य अपराध है
जो बांटा नहीं
वह अज्ञान है
उपयोग नहीं किया
तो अत्याचार है
ज्ञान का प्रसार ही
गुरु का सम्मान है

© डा.राजेंद्र तेला,निरंतर

424-35-12--07-2014
गुरु,ज्ञान,गुरु पूर्णिमा ,शिष्य

2 comments:

आपका स्नेह और प्रस्तुतियों पर आपकी समालोचनात्मक टिप्पणियाँ हमें बेहतर कार्य करने की प्रेरणा प्रदान करती हैं.

 
Top