शुक्रवार, 30 जुलाई 2010

वर्ष के श्रेष्ठ युवा गीतकार का सम्मान

एक ऐसा युवा चिट्ठाकार जो सुमधुर गीतकार भी है और उसके गीत के लफ्ज बांचने वाले का अहम् ही नहीं गलता अपितु वह गहरे संवेदनाओं में डूबने को मजबूर भी हो जाता है !
जिनके शब्द भावना की भूमि पर प्रतिभा के अभिनव अंकुर का संकल्पित प्रस्फुटन है और छंद अलग-अलग आयामों में जीवन के विराट वैविध्य की कलात्मक प्रस्तुतियां !
जिनकी प्रवाहशीलता के साथ-साथ अर्थ व्यंजनायें व्यापक प्रभामंडल को विस्तारित करने में समर्थ होती है वहीं गीतात्मकता पाठकों को बरबस आकर्षित !
जानते हैं कौन हैं वो ?
वो हैं रविकांत पाण्डेय
जिन्हें ब्लोगोत्सव की टीम ने वर्ष के श्रेष्ठ युवा गीतकार का खिताब देते हुए सम्मानित करने का निर्णय लिया है!
विस्तृत जानकारी के लिए यहाँ किलिक करें

9 comments:

  1. रविकांत पाण्डेय को इस सम्मान के लिये हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं!

    जवाब देंहटाएं
  2. रविकांत पाण्डेय को इस सम्मान के लिये हार्दिक बधाई

    जवाब देंहटाएं
  3. इस सम्मान के लिये हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं

    जवाब देंहटाएं
  4. बहुत बहुत बधाई और शुभकामनाएँ

    प्रमोद ताम्बट
    भोपाल

    जवाब देंहटाएं

आपका स्नेह और प्रस्तुतियों पर आपकी समालोचनात्मक टिप्पणियाँ हमें बेहतर कार्य करने की प्रेरणा प्रदान करती हैं.

 
Top