शनिवार, 31 जुलाई 2010

वर्ष की श्रेष्ठ देशभक्ति कविता का सम्मान

एक ऐसी कविता जिसके शब्द बाजुओं में फड़कन और मन में उत्साह का संचार कर दे ...राष्ट्र के प्रति अपने उतरदायित्व निभाने को आप आतुर हो जायेंगे !
इस कविता का शीर्षक है : कारगिल के शहीदों के प्रति
और इसके रचयिता हैं : पवन चन्दन
ब्लोगोत्सव की टीम ने इस कविता को वर्ष की श्रेष्ठ देशभक्ति कविता का खिताब देते हुए कवि पवन चन्दन को सम्मानित करने का निर्णय लिया है !
विस्तृत जानकारी के लिए यहाँ किलिक करें

9 comments:

  1. पवन चन्दन जी को बहुत-बहुत बधाईयाँ !

    जवाब देंहटाएं
  2. पवन चन्दन जी को बहुत-बहुत बधाईयाँ !

    जवाब देंहटाएं
  3. बहुत बहुत बधाई और शुभकामनाएँ

    प्रमोद ताम्बट
    भोपाल

    जवाब देंहटाएं

आपका स्नेह और प्रस्तुतियों पर आपकी समालोचनात्मक टिप्पणियाँ हमें बेहतर कार्य करने की प्रेरणा प्रदान करती हैं.

 
Top