सोमवार, 12 जुलाई 2010

वर्ष के श्रेष्ठ कार्टूनिस्ट
















एक ऐसा ब्लोगर जिसके कार्टून्स की संवेदनशीलता का पैमाना उनके कार्टून्स के अवलोकन मात्र से लगाया जा सकता है ....एक ऐसा कार्टूनिस्ट जिसकी प्रस्तुति की निष्पक्षता पर कभी किसी ने उंगली नहीं उठायी और जिनकी रचनात्मकता का कायल है पूरा चिट्ठा जगत । समकालीन युग और जीवन की प्रवृतियों को सामने रखने की प्रतिबद्धता जहां उनके कार्टून्स की गरिमा प्रदान करती है वहीं उन्हें अन्य कार्टूनिस्ट से अलग पहचान भी देती है ....!

जानते हैं कौन है वो ?

वो है श्री काजल कुमार , जिन्हें ब्लोगोत्सव की टीम ने वर्ष के श्रेष्ठ कार्टूनिस्ट के रूप में सम्मानित करने का निर्णय किया है ।


विस्तृत जानकारी के लिए यहाँ किलिक करें

23 comments:

  1. आपका चयन एकदम सही है.
    काजल कुमार जी को बधाई.

    जवाब देंहटाएं
  2. काजल कुमार जी को बहुत बहुत बधाईयाँ और शुभकामनाएँ

    जवाब देंहटाएं
  3. काजल भाई बधाई हो।
    घणी घणी शुभकामनाएं

    जवाब देंहटाएं
  4. काजल कुमार जी को बधाई और शुभकामनाएँ!

    जवाब देंहटाएं
  5. काजल कुमार जी को बधाई और शुभकामनाएँ।
    चयन से सहमत।

    जवाब देंहटाएं
  6. भाई काजल कुमार जी को बहुत बहुत् बधाई और शुभकामनाएँ।

    जवाब देंहटाएं
  7. काजल जी हमारी बधाई भी स्वीकारे |

    जवाब देंहटाएं
  8. काजल कुमार जी न सिर्फ अच्छे कार्टूनिस्ट हैं बल्कि एक नेक दिल इन्सान भी हैं | उनको हर जगह सम्मान मिलना ही चाहिए |

    जवाब देंहटाएं
  9. काजल कुमार ब्लॉग जगत की मेरी पहली पसंद के ब्लॉगर हैं -उनका चयन आपके इस सम्मान को सम्मानित कर गया ! बधाई !

    जवाब देंहटाएं
  10. काजल कुमार जी को बहुत बहुत बधाईयाँ

    जवाब देंहटाएं
  11. kajal ki kothari me kaiso hijatan karo, kajal ko daag bhai lage hi lage.....ha ha ha ha

    bandhuvar kaajal ji !

    mubaraq ho !

    badhaai !

    जवाब देंहटाएं
  12. वाह काजल कुमार को बधाई। वे भी सम्मानित हुये।

    जवाब देंहटाएं
  13. बहुत बहुत बधाई काजल कुमार जी को!

    जवाब देंहटाएं
  14. यात्रावश, सम्मान-समाचार प्रकाशन की तिथि से ही नेट से दूर रहने के कारण मैं इस पृष्ठ पर देर से आ पाया हूं. आप सभी मित्रों की अनन्य शुभकामनाओं व बधाइयों हेतु व निर्णायक-मंडल द्बारा मेरे कार्य की सराहना के लिए मैं सादर आभारी हूं...आपकी सराहना मेरे रचनाकर्म की कर्मठता को बनाए रखने में नि:संदेह सहायक होगी.

    जवाब देंहटाएं

आपका स्नेह और प्रस्तुतियों पर आपकी समालोचनात्मक टिप्पणियाँ हमें बेहतर कार्य करने की प्रेरणा प्रदान करती हैं.

 
Top