बुधवार, 3 नवंबर 2010

ज़िन्दगी की थीम पर थिरकता खुबसूरत गीत

जी हाँ एक ऐसा गीत जो ज़िन्दगी की थीम पर थिरकते हुए ऐसे अनछुए पहलुओं को सामने लाता है, कि बरबस थिरकने लगते हैं हमारे होठ और अंगराईयां लेने लगती है हमारी भावनाएं .....इस गीत को लिखा है कवियित्री रश्मि प्रभा ने , संगीत दिया है ऋषि ने और गाये हैं श्री राम इमानी और कुहू गुप्ता ने ! इसे सुनकर ऐसा लगता है कि संध्या ने उषा में प्रभात के गीत गाये हों , लीजिये आप भी सुनिए -


7 comments:

  1. बहुत सुन्दर गीत ....सुनना अच्छा लगा !
    आपको सपरिवार प्रकाश पर्व की हार्दिक शुभकामनाएँ !!
    उल्फ़त के दीप

    जवाब देंहटाएं
  2. प्रेम से करना "गजानन-लक्ष्मी" आराधना।
    आज होनी चाहिए "माँ शारदे" की साधना।।
    --
    आप खुशियों से धरा को जगमगाएँ!
    दीप-उत्सव पर बहुत शुभ-कामनाएँ!!

    जवाब देंहटाएं
  3. सभी को दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं!

    जवाब देंहटाएं
  4. बहुत बढ़िया, लगता है गाने वालों ने प्राण फूंक दिए हो वातावरण में , सुनवाने का शुक्रिया !

    जवाब देंहटाएं

आपका स्नेह और प्रस्तुतियों पर आपकी समालोचनात्मक टिप्पणियाँ हमें बेहतर कार्य करने की प्रेरणा प्रदान करती हैं.

 
Top