सोमवार, 28 फ़रवरी 2011

ब्लोगिंग के सृजन को महसूसता एक अखबार

जनसंदेशबचपन में दो पंक्तियाँ पढ़ी थी, कि - " लीक-लीक गाडी चले, लीक ही चले कपूत ! लीक छोड़ तीनों चले, शायर, सिंह, सपूत !!"

हर व्यक्ति का जीवन अपने आप में स्वतंत्र है, चिंतन स्वतंत्र है, लक्ष्य भी स्वतंत्र होता है ! यह आवश्यक नहीं कि जिस प्रकार का जीवन पिछली पीढ़ी ने जिया, अगली पीढ़ी भी उसका अनुसरण करे ही ! करे भी क्यों ? एक पिता ने दु:ख सुख पाकर अपने बच्चे को अच्छा पढ़ा लिखा दिया तो वह पिता से अच्छा जीवन क्यों न व्यतीत करे ? अनुभव उसके पास है ! पिता ने जहां जिस उद्यम  को पहुंचाया, वह तो पुत्र के लिए शुरुआत ही हुयी न  ! उसे विकसित तो होना ही है !


ऐसा कहना है लखनऊ से प्रकाशित हिंदी दैनिक जन सन्देश टाईम्स के मुख्य संपादक डा. सुभाष राय जी का जिन्होंने वर्षों से चली आ रही पत्रकारिता के मिथक को नए-नए प्रयोग करके केवल तोड़ा ही नहीं है, अपितु ब्लॉग की महत्ता को अपने अखबार के माध्यम से प्रतिष्ठापित करने का साहस भी किया है !


इस सन्दर्भ में मैंने साहस शब्द का प्रयोग इसलिए किया कि ऐसे समय में जब ब्लॉग पर रचित साहित्य की प्रासंगिकता पर व्यापक विमर्श हो रहे हों और परस्पर विवादित टिप्पणियाँ आ रही हो एक राष्ट्रीय स्तर के अखबार पर ब्लोगर्स का दब दबा यह साबित कर रहा है कि हमारी अहमियत पांचवें स्तंभ के रूप में बनती जा रही है या यूँ कहें बन चुकी है तो शायद न कोई अतिश्योक्ति होगी और न शक की गुंजाईश ही !


यह अखबार अपने प्रारंभिक काल से ही प्रत्येक बुधवार को " ब्लोगवाणी" स्तंभ दे रहा है, जिसके अंतर्गत श्री  जाकिर अली रजनीश के द्वारा हिंदी के वेहतर ब्लॉग को सामने लाया जाता है ! "उलटवांसी" स्तंभ के अंतर्गत हिंदी के लोकप्रिय ब्लॉग व्यंग्यकार की समसामयिक व्यंग्य रचनाओं को प्रमुखता के साथ प्रत्येक दिन प्रकाशित किया जाता है, इस स्तंभ के अंतर्गत अब तक श्री प्रेम जन्मेजय, अविनाश वाचस्पति, प्रमोद तांबट और मुझे स्थान दिया जा चुका है ! 

आज इस अखबार में उलटवांसी के अंतर्गत मेरा व्यंग्य " तोता राम जी  की चिंता" प्रकाशित हुयी है !


प्रत्येक रविवार को एक पृष्ठ "ब्लॉग लोक" करके दिया जा रहा है, जिसमें हिंदी के कुछ महत्वपूर्ण ब्लॉग पोस्ट को संग्रहित करते हुए प्रकाशित किये जा रहे हैं, इस रविवार को इस पृष्ठ पर श्री जी. के. अवधिया  के ब्लॉग " धान के देश में " से "चलिए साहब, थोड़ा पत्नी विमर्श हो जाए "



 ज्ञान दत्त पाण्डेय   के ब्लॉग "मानसिक हलचल " से "पहाड़ों-पठारों की नहीं सरपट वनों की सैर" पी. सी. रामपुरिया  के ब्लॉग "ताऊ डोट इन" से " मिस समीरा रेड्डी की स्लिम एवं जीरो साईज उपन्यासिका "तथा श्री दिनेश राय द्विवेदी के ब्लॉग "अनवरत" से " वेहतर लेखन के सूत्रों की तलाश " को स्थान दिया गया है जो ब्लॉग के प्रति इस अखबार और अखबार के संपादक मंडल की प्रतिबद्धता को प्रदर्शित कर रहा है !









पिछले  रविवार से इस अखबार में मेरा एक नियमित साप्ताहिक स्तंभ " चौबे जी की चौपाल" शुरू हुआ है, जिसके अंतर्गत आप मुझे समसामयिक विषयों पर प्रत्येक रविवार को अलग-अलग रूप में पायेंगे !

क्यों है न यह ब्लोगिंग के सृजन  को महसूसता एक अखबार ?

() () () 

सोमवार, 21 फ़रवरी 2011

ब्लॉग पर कैसा साहित्य देखना चाहते हैं आप ?

आजकल चर्चा-ए-आम है कि ब्लॉग पर साहित्य को मानक नहीं माना जा सकता , क्योंकि साहित्य के पुरोधाओं ने इसे अब तक द्वितीय पंक्ति की चीज मान रखा है !

मैं हिंदी साहित्य के पुरोधाओं से यह जानना चाहता हूँ कि ब्लॉग पर कैसा साहित्य देखना चाहते हैं आप ?

यहीं से मैं अपनी बात की शुरुआत कर रहा हूँ कि .आज भले ही हिंदी साहित्य ब्लॉग पर अपनी शैशवास्था में हो पर आने वाला समय निश्चित रूप से उसी का है। वर्तमान में हिंदी के साहित्यकारों की पहुंच भी इन ब्लॉगों पर लगभग 10 प्रतिशत के आसपास ही है। लेकिन इंटरनेट उपयोगकर्त्ताओं की बढ़ती संख्या आश्वस्त  करती है कि हिंदी का दायरा अब देश की सीमाएं लांघकर दुनिया भर में अपनी पैठ बना रहा है। साहित्य की तरह ही  ब्लॉग लेखन भी सृजनात्मकता के दायरे में आ चुका है  , इसका उद्देश्य  "स्वान्त:सुखाय" नही रहा, इसके केंद्र  में  मनुष्य की सामूहिक चिंताएं आ गयी है और  व्यक्तिगत मनोविनोद, जय-पराजय, सुख-दुख से ऊपर  सामूहिक प्रेम, बन्धुत्व, स्वतंत्रता और समानता का साहित्य इसपर प्रस्तुत किया जा रहा है  !नये मूल्यों  के अनुरूप वर्ग, वर्ण  और जातियों के बीच की दूरियां घटाई जा रही है ।

इसपर स्त्री-पुरूष सम्बन्धों की परिभाषाएं बदली है,  लिंगगत समानता आई है ।  सामाजिक सरोकार बढे हैं ।  भाषा की दृष्टि से  कठिन शब्दों का प्रचलन कम हुआ है । विधा की दृष्टि से कविता, कहानी, उपन्यास, नाटक, संस्मरण, यात्रावृत्त आदि विधाएं इसपर  बदस्तूर जारी है । हिन्दी तो आज विश्व बाजार की भाषा के रूप में स्वीकृत हो चुकी है, किन्तु साहित्य की सीमा सिमटती जा रही है, जिसे हम शुद्ध साहित्य कहते हैं, उसका दायरा केवल अकादमिक सीमा तक ही रह गया है।

साहित्य के पुरोधा गण ब्लॉग को चाहे जितना भी कोस लें, पर भाषा, साहित्य और संस्कृति की भूमि को जितना उर्वर इस नए माध्यम के द्वारा बनाया जा रहा  है, उतना साहित्य के अन्य माध्यमों के द्वारा  नहीं। हम आप जिसे साहित्य कहते हैं, यदि साहित्य केवल वही है, तो यह तय है कि आज के भ्रष्ट  और पतनशील राजनीतिक दौर में जितना कारगार और तात्कालिक हस्तक्षेप ब्लॉग  कर पा रहा है,उतना साहित्य के द्वारा सम्भव नही है। यह वक्त का ऐतिहासिक तकाजा है कि ब्लॉग-लेखन की अहमियत को समझा और स्वीकार किया जाये। वैसे शुद्धतावादियों के बाद और बावजूद उसकी अहमियत स्थापित हो चुकी है।


.आज आवश्यकता इस बात की है कि ब्लॉग पर उपलब्ध साहित्य को भी गंभीर व विचार योग्य साहित्य माना जाए। आलोचक, समीक्षक इन विभिन्न ब्लॉग पर उपलब्ध साहित्य पर विचार कर अपनी महत्वपूर्ण राय दें। इस साहित्य पर उनके सटीक विश्लेषण से ब्लॉगर्स को भी लाभ होगा। वहीं हिंदी ब्लॉग लेखन के स्तर में अपेक्षित सुधार होगा।सम्भव है आने वाले दिनों में ये क्षद्म कुंठाएं खुद-ब-खुद मिट जायें और ब्लॉग केवल साहित्य बनकर मुख्यधारा में शामिल हो जाये।
() () ()

गुरुवार, 17 फ़रवरी 2011

आम पाठकों तक क्यों नहीं पहुँच पा रहा है ब्लॉग जगत ?



विचार हमारी इच्छाओं की जन्मभूमि है। विचार से ही मन की साधना प्रबल होती है। व्यक्ति अपने बारें में, धारणाओं और सिद्धान्तों के बारे में, समाज और परम्पराओं के बारें में अथवा अपने जीवन के बारे में जब-जब विचार करता है, उसे नई दृष्टि मिलती है। नया मार्ग मिलता है।

विचार है तो इच्छा है। इच्छा है तो गतिविधि है। गतिविधि है तो लक्ष्य है। लक्ष्य है तो क्रियाकलाप है और क्रियाकलाप है तो जीवन है। जीवन में हमारी विभिन्न भूमिकाओं का आधार विचार ही है। विचार विकास का पोषण करता है और विस्तार भी।

 ब्लोगिंग के विस्तार में भी विचार की ही पराकाष्ठा है !आप लिखें और उसके शाया होने की चिंता आपको न करनी पड़े और लोग आपके लिखे पर प्रतिक्रया भी आसानी से दे सके इससे बड़ी बात और क्या हो सकती है ? यही तो ब्लोगिंग की महिमा है जो बुद्धिजीवियों को अपनी और आकर्षित करती है !

इसमें कोई संदेह नहीं कि आज ब्लॉग पर बाज़ार की नज़र है, भारत के लगभग ४५ करोड़ युवाओं की आवाज़ को संगठित करते हुए यदि ब्लॉगजगत से जोड़ने हेतु जबरदस्त मुहीम चलाई जाए तो निश्चित  रूप से हम हिंदी ब्लोगिंग के माध्यम से एक नयी क्रान्ति की प्रस्तावना कर सकते हैं  और इसमें महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकता है सामूहिक ब्लॉग !

सामूहिक ब्लॉग के माध्यम से हम उनकी आवाज़ को समाज की प्रतिनिधि आवाज़ के तौर पर प्रस्तुत कर सकते हैं,बसर्ते कि सामूहिक ब्लॉग के मॉडरेटर अपनी व्यक्तिगत महत्वाकांक्षा का परित्याग करे !

रविवार, 13 फ़रवरी 2011

आज का दिन कुछ विशेष है !


विश्व रुपी क्षीर निधि में उन्नत हो आपका कमल भाल !  
साहित्य के इस  मंदिर में सजाती रहें शब्द पूजा की थाल  !!         

आज  का  दिन  कुछ  विशेष  है  

आज रश्मि प्रभा जी की सालगिरह है , उनके साथ मिलकर विचारों के पर्यावरण की शुद्ध सात्विक दिशा में हमने वटवृक्ष लगाया ...



... इसको सींचते हुए उन्होंने हर मान्य विचारों से वटवृक्ष का सिंचन किया , जड़ों को दूर दूर तक फ़ैलाने का हमारा प्रयोजन है ,


तो इस विशेष दिन पर  हम घोषणा करते हैं कि हम इसे आगामी मई माह २०११ से पत्रिका का रूप देंगे .


आप सबका योगदान हमारे मार्ग को प्रशस्त करेगा और हम साहित्यिक दिशा में निर्विघ्न बढ़ सकेंगे . !
 
===============================================================================
570349-Offerings-for-Buddha-1रश्मि  प्रभा जी यद्यपि परिकल्पना ब्लोगोत्सव  परिवार की वरिष्ठ सदस्या हैं,इसलिए उनके शुभ जन्म दिवस पर हम कुछ और महत्वपूर्ण घोषणाएं  करने जा रहे हैं,जो परिकल्पना समूह से जुड़े समस्त पाठकों,शुभचिंतकों और सदस्यों के हित में है -

 
() ब्लोगोत्सव को ०५ अप्रैल से सार्वजनिक किया जा रहा है और इसके संचालन का दायित्व श्री अविनाश वाचस्पति, जाकिर अली रजनीश, एडवोकेट रणधीर सिंह सुमन, ललित  शर्मा  और रश्मि प्रभा जी को  संयुक्त रूप से दिए जा रहे हैं ! इस विशेष ब्लॉग और कार्यक्रमों से कुछ विशेषज्ञों को भी जोड़ा जाएगा, जिसकी घोषणा शीघ्र कर दी जायेगी !
 
() ब्लोगोत्सव-२०१० का दो दिवसीय आयोजन आगामी माह मई के प्रथम  सप्ताहांत में लखनऊ में किया जा रहा है, जिसकी तिथि आपसी सहमति के बाद शीघ्र ही जारी  की जायेगी, इस अवसर पर ५१ चिट्ठाकारों को सम्मानित किया जाएगा तथा इस विशेष अवसर पर संपादित पुस्तक " अभिव्यक्ति की नई क्रान्ति: हिंदी ब्लोगिंग" / मेरा उपन्यास "ताकि बचा रहे गणतंत्र " और रश्मि प्रभा जी के संपादन में प्रकाशित पत्रिका "वटवृक्ष" के प्रवेशांक का लोकार्पण  होगा  !
 
रश्मि प्रभा जी को उनके शुभ जन्म दिवस पर अनंत आत्मिक मंगलकामनाओं  के साथ
समर्पित है ये सामूहिक घोषणाएं ...!
 
शुभेच्छु-

परिकल्पना परिवार

बुधवार, 9 फ़रवरी 2011

वार्षिक हिंदी ब्लॉग विश्लेषण-२०१० (भाग-२० )

परिकल्पना ब्लॉग विश्लेषण के आधार पर
वर्ष-२०१० के  शीर्ष  १०० ब्लॉग



 क्र. सं. ब्लॉग का नामब्लॉगर का नाम
1उड़न तश्तरी  समीर लाल समीर
2मानसिक हलचल ज्ञान दत्त पाण्डेय
3क्वचिदन्यतोअपि..........!डा. अरविन्द मिश्र
4 
लोकसंघर्ष

रणधीर सिंह सुमन
5तसलीम
जाकिर अली रजनीश और टीम
6हिंद युग्म शैलेश भारतवासी और टीम
7रचनाकाररवि रतलामी  और टीम
8ताऊ डॉट इन  
पी.सी. मुद्गल (रामपुरिया ) 
9अनवरत दिनेश राय द्विवेदी
10नुक्कड़ अविनाश वाचस्पति और टीम
11धान के देश मेंजी के अवधिया
12
देशनामा

खुशदीप सहगल
13ब्‍लॉग 4 वार्ताललित शर्मा और टीम
14फ़ुरसतिया अनूप शुक्ल
15भड़ास ब्‍लॉग यशवंत सिंह और टीम
16
परिकल्पना
रवीन्द्र प्रभात
17क़स्‍बा रबिश कुमार
18जील (zeal ) डा. दिव्या श्रीवास्तव
19छींटें और बौछारेंरवि रतलामी
20नारीरचना और टीम
21स्‍वास्‍थ्‍य सबके लिएकुमार राधा रमण और टीम
22हिन्‍दी ब्‍लॉग टिप्‍सआशीष खंडेलवाल
23

अलबेला खत्री

अलवेला खत्री
24चिट्ठा चर्चा अनूप शुक्ल और टीम
25प्रेम रस.कॉमशाहनवाज़
26ललित.कॉम ललित शर्मा 
27काव्य मंजूषा स्वप्न मंजूषा अदा
28न दैन्‍यं न पलायनम्प्रवीण पाण्डेय
29ज्ञान दर्पणसमूह ब्लॉग
30 तीसरा खंबादिनेश राय द्विवेदी 
31हिन्‍दी ज़ेनसमूह ब्लॉग
32गिरीश पंकज  गिरीश पंकज
33वीर बहूटी निर्मला कपिला
34मेरी भावनाएं रश्मि प्रभा
35उच्चारण डा. रूप चन्द्र शास्त्री मयंक
36स्वप्न मेरे दिगंबर नासवा
37नीरज नीरज गोस्वामी
38पाल ले एक रोग नादाँ गौतम राजरिशी
39वटवृक्षरश्मि प्रभा और टीम
40हंसते रहो राजीव तनेजा
41मिस फिट सीधी बात गिरीश बिल्लोरे मुकुल  
42नज़रिया डा. सुशील बाकलीबाल
43कुछ मेरी कलम से रंजना रंजू भाटिया
44चर्चा मंच डा. रूप चन्द्र शास्त्री मयंक और टीम
45मेरी शेखावाटी नरेश सिंह राठौड़
46मनोजमनोज कुमार और टीम
47मेरे गीत सतीश सक्सेना
48पाखी की दुनिया अक्षिता पाखी
49दीपक भारतदीप की शब्द पत्रिका दीपक भारतदीप
50मोहल्ला समूह ब्लॉग
51कबाडखाना  समूह ब्लॉग
52ब्लोगोत्सव-२०१० रवीन्द्र प्रभात और टीम
53मेरी दुनिया मेरे सपने जाकिर अली रजनीश
54शब्दों का सफ़र  अजित वाडनेकर   
55सत्यार्थ मित्र सिद्धार्थ शंकर त्रिपाठी
56मेरा पन्ना जीतू चौधरी
57स्पंदन शीखा वार्ष्णेय 
58संवाद घर संजय ग्रोवर
59मेरी डायरी फिरदौस खान
60गीत संगीता स्वरुप
61आमिर धरती गरीब लोग अनिल पुसदकर
62प्राईमरी  का मास्टर प्रवीण त्रिवेदी
63कर्मनाशा सिद्धेश्वर सिंह
64साईं ब्लॉग डा. अरविन्द मिश्र
65साईंस ब्लोगर असोसिएशनसमूह ब्लॉग
66अखिल माधुरमहिमांशु
67महाजाल सुरेश चिपलूनकर
68सारथी शास्त्री जे सी फिलिप
69गीत कलश राकेश खंडेलवाल
70साखी डा. सुभाष राय
71कुमायूनी चेली शेफाली पाण्डेय
72पद्मावली पद्म सिंह
73बाल चर्चा मंच डा. रूप चन्द्र शास्त्री मयंक और टीम
74मेरी रचनाएँ महफूज़ अली
75मुसाफिर हूँ यारों मनीष कुमार
76क्रिएटिव मंच समूह ब्लॉग
77अजय कुमार झा अजय कुमार झा
78व्योम के पारअल्पना वर्मा
79चाँद पुखराज का पारुल
80अजित गुप्ता का कोना अजित गुप्ता
81काजल कुमार के कार्टून काजल कुमार
82आलसी का चिट्ठा गिरिजेश राव
83नवगीत की पाठशाला समूह ब्लॉग
84समय चक्र महेंद्र मिश्र
85अनामिका की सदायें अनामिका
86शब्द शिखर आकांक्षा यादव
87हमराही समूह ब्लॉग
88हिंदी टेक ब्लॉग नवीन प्रकाश
89हरकीरत हीर हरकीरत हीर
90दिल की बातअनुराग आर्य
91शस्वरंराजेन्द्र स्वर्णकार
92ज़िन्दगी एक खामोश शहर वन्दना गुप्ता
93प्रिंट मीडिया पर ब्लॉगचर्चाबी एस पावला
94मेरी कलम मेरी अभिव्यक्ति अनिल कान्त
95चक्रधर का चक्कलस अशोक चक्रधर
96गत्यात्मक ज्योतिष संगीता पुरी
97रेडियो वाणी युनुस खान
98सुबीर संवाद सेवा पंकज सुबीर
99अर्श प्रकाश सिंह अर्श
100मसि कागद दीपक मशाल

*अलेक्सा रैंकिंग/ चिट्ठाजगत की सक्रियता रैंकिंग/विज इन्फौर्मेशन की वैश्विक व भारतीय रंकिंग के साथ-साथ प्रतिदिन विजिट/प्रतिदिन औसत पोस्ट और प्रति पोस्ट प्राप्त टिप्पणियों तथा लोकप्रियता को आधार बनाते हुए एक सूची तैयार की गयी है ! यह पूरी तरह मानवीय विश्लेषण है....फिर भी प्रमाणिकता को कहीं भी नज़रअंदाज नहीं किया गया  है
=============================================================









वर्ष-२०१० में सर्वाधिक पढ़े गए शीर्ष तीन व्यक्तिगत ब्लॉग



ब्‍लॉग का नामवैश्विक रैंकभारतीय रैंकप्रतिदिन पृष्‍ठप्रतिदिन विजिट
हिन्‍दी ज़ेन3,71,39621,4542,701795
अलबेला खत्री4,28,89751,7131,500817
प्रेम रस.कॉम497,13450,9941,200709
 
वर्ष -२०१० में सर्वाधिक पढ़े गए शीर्ष तीन नवोदित ब्लॉग



ब्‍लॉग का नामवैश्विक रैंकभारतीय रैंकप्रतिदिन पृष्‍ठप्रतिदिन विजिट
ज़ील3,52,85326,4321,3501,139
नज़रिया 4,97,59034,566750750
ब्लोगोत्सव-२०१०  5,05,14237,256800750
 
वर्ष-२०१० में सर्वाधिक पढ़े गए शीर्ष तीन ब्लॉग चर्चा से संवंधित ब्लॉग



ब्‍लॉग का नामवैश्विक रैंकभारतीय रैंकप्रतिदिन पृष्‍ठप्रतिदिन विजिट
ब्‍लॉग 4 वार्ता5,12,94472,405900744
चिठ्ठा चर्चा 5,58,12479,314300 300
चर्चा मंच 583,45541,229750 750
 
 वर्ष-२०१० में सर्वाधिक पढ़े गए शीर्ष तीन सामूहिक ब्लॉग
 
ब्‍लॉग का नामवैश्विक रैंकभारतीय रैंकप्रतिदिन पृष्‍ठप्रतिदिन विजिट
भड़ास ब्‍लॉग6,11,53575,970600600
नारी6,96,08081,664600600
 मोहल्ला  7,07,11591,124900750



<><><>
    वर्ष-२०१० में सर्वाधिक पढ़े गए शीर्ष तीन तकनीकी ब्लॉग
ब्‍लॉग का नाम
वैश्विक रैंक
भारतीय रैंक
प्रतिदिन पृष्‍ठ
प्रतिदिन विजिट
छींटें और बौछारें
अप्राप्‍त
20,765
600
600
हिन्‍दी ब्‍लॉग टिप्‍स
7,41,040
71,411
750
430
हिंदी टेक ब्लॉग अप्राप्त 46,4191,200473


.................... अब  एक और फैक्ट-फिगर देखिये,वर्ष-२०१० में सर्वाधिक पढ़े गए शीर्ष तीन ब्लॉग समूह,इस मूल्यांकन में ऐसे ब्लॉग समूह को एक साथ शामिल किया गया है जो एक ही डोमेन पर कई ब्लोग्स संचालित है यथा -संवाद समूह पर तसलीम,मेरी दुनिया मेरे सपने,हमराही,सर्प संसार और साईंस ब्लोगर असोसिएशन शामिल है , इसी तरह हिंद युग्म पर आवाज़, कविता, हिंदी खबरें आदि और परिकल्पना समूह में शामिल है -परिकल्पना,वटवृक्ष,ब्लोगोत्सव-२०१०,ब्लॉग परिक्रमा,शब्द सभागार,शब्द शब्द अनमोल,साहित्यांजलि आदि !




ब्‍लॉग का नामवैश्विक रैंकभारतीय रैंकप्रतिदिन पृष्‍ठप्रतिदिन विजिट
संवाद समूह2,25,12016,5975,7021,290
हिन्‍द युग्‍म समूह2,60,15323,466 1,9511,612
परिकल्‍पना समूह3,22,14028,510 1,350 1,311

*उपरोक्त आंकड़े BIZ INFORMATION से प्राप्त आंकड़ों के आधार पर
 
===============================================================
परिकल्पना ब्लॉग विश्लेषण के आधार पर
वर्ष  के  शीर्ष  ब्लॉग (वर्ष २०१०)



 क्र. सं. ब्लॉग वर्गब्लॉग का नामब्लॉगर  का नामब्लॉग का वैश्विक-भारतीय रैंक / प्रतिदिन औसत पाठक संख्या / प्रतिदिन औसत टिप्पणियों/पृष्ठों  के आधार पर     
1विज्ञान तस्‍लीम'(समूह ब्लॉग )प्रथम
2साइंस ब्‍लॉगर्स असोसिएशन'(समूह ब्लॉग )द्वितीय
3साईब्लाग [sciblog]डा.अरविन्द मिश्रतृतीय
क्र. सं.ब्लॉग वर्गब्लॉग का नामब्लॉगर  का नामब्लॉग का वैश्विक-भारतीय रैंक / प्रतिदिन औसत पाठक संख्या / प्रतिदिन औसत टिप्पणियों/पृष्ठों  के आधार पर      
1तकनीकी  छींटें और बौछारेंरवि रतलामी प्रथम
2 हिन्‍दी ब्‍लॉग टिप्‍स  आशीष खंडेलवाल द्वितीय
3हिंदी  टेक  ब्लॉग  नवीन प्रकाश तृतीय
क्र. सं.ब्लॉग वर्गब्लॉग का नामब्लॉगर  का नामब्लॉग का वैश्विक-भारतीय रैंक / प्रतिदिन औसत पाठक संख्या / प्रतिदिन औसत टिप्पणियों/पृष्ठों  के आधार पर      
1चिट्ठा चर्चा ब्लॉग4वार्ता समूह ब्लॉग प्रथम
2चिट्ठा चर्चासमूह ब्लॉग द्वितीय
3चर्चा मंच समूह ब्लॉग तृतीय
क्र. सं.ब्लॉग वर्गब्लॉग का नामब्लॉगर  का नामब्लॉग का वैश्विक-भारतीय रैंक / प्रतिदिन औसत पाठक संख्या / प्रतिदिन औसत टिप्पणियों /पृष्ठों के आधार पर      
1सामाजिक चेतना लोकसंघर्ष रणधीर सिंह सुमन प्रथम
2अनवरतदिनेश राय द्विवेदी द्वितीय
3धान के देश में जी के अवधिया तृतीय
क्र. सं.ब्लॉग वर्गब्लॉग का नामब्लॉगर  का नामब्लॉग का वैश्विक-भारतीय रैंक / प्रतिदिन औसत पाठक संख्या / प्रतिदिन औसत टिप्पणियों /पृष्ठों के आधार पर    
1साहित्य रचनाकार  सामूहिक प्रथम
2साहित्य शिल्पीसामूहिक द्वितीय
3आखर कलश  सामूहिक तृतीय
क्र. सं.ब्लॉग वर्गब्लॉग का नामब्लॉगर  का नामब्लॉग का वैश्विक-भारतीय रैंक / प्रतिदिन औसत पाठक संख्या / प्रतिदिन औसत टिप्पणियों /पृष्ठों के आधार पर    
1कविता मेरी भावनाएं रश्मि प्रभा प्रथम
2कुछ मेरी कलम सेरंजना रंजू भाटियाद्वितीय
3उच्चारणडा. रूप चन्द्र शास्त्री मयंकतृतीय
क्र. संब्लॉग वर्गब्लॉग का नामब्लॉगर  का नामब्लॉग का वैश्विक-भारतीय  रैंक / प्रतिदिन औसत पाठक संख्या / प्रतिदिन औसत टिप्पणियों/पृष्ठों  के आधार पर     
1कहानी वीर बहुटी

निर्मला कपिला

प्रथम
मन  का  पाखी  रश्मि रबिजा
द्वितीय
3Hindi Science Fictionजीशान जैदी
तृतीय
क्र. संब्लॉग वर्गब्लॉग का नामब्लॉगर  का नामब्लॉग का वैश्विक-भारतीय  रैंक / प्रतिदिन औसत
पाठक संख्या / प्रतिदिन औसत टिप्पणियों /पृष्ठों के आधार पर    
1कार्टून काजल कुमार के कार्टून्स काजल कुमार प्रथम
2इतनी सी बात इरफ़ान द्वितीय
3कार्टून पन्ना राजेश कुमार दुबे तृतीय
क्र. संब्लॉग वर्गब्लॉग का नामब्लॉगर  का नामब्लॉग का वैश्विक-भारतीय रैंक / प्रतिदिन औसत
पाठक संख्या / प्रतिदिन औसत टिप्पणियों /पृष्ठों के आधार पर    
  
1यात्रा वृत्तांत मुसाफिर हूँ यारोंमनीष कुमारप्रथम
2मुसाफिर हूँ यारोंनीरज जाटद्वितीय
3संस्मरणस्पंदन शिखा वार्ष्णेयतृतीय
क्र. संब्लॉग वर्गब्लॉग का नामब्लॉगर  का नामब्लॉग का वैश्विक-भारतीय रैंक / प्रतिदिन औसत
पाठक संख्या / प्रतिदिन औसत टिप्पणियों/पृष्ठों  के आधार पर     
 
1संगीत रेडियो वाणी युनुस खान प्रथम
2हिंद युग्म का आवाज़ ब्लॉगसामूहिक द्वितीय
3 चंद पुखराज का ...पारुलतृतीय
क्र. संब्लॉग वर्गब्लॉग का नामब्लॉगर  का नामब्लॉग का वैश्विक-भारतीय रैंक / प्रतिदिन औसत
पाठक संख्या / प्रतिदिन औसत टिप्पणियों /पृष्ठों के आधार पर    
   
1स्वास्थ्य  स्वास्थ्य सबके लिए कुमार राधा रमण प्रथम
2मेरा समस्त अलका सर्वत मिश्र  द्वितीय
3स्वास्थ्य सुख सुशील वाकलीबाल तृतीय
क्र. संब्लॉग वर्गब्लॉग का नामब्लॉगर  का नामब्लॉग का वैश्विक-भारतीय रैंक / प्रतिदिन औसत
पाठक संख्या / प्रतिदिन औसत टिप्पणियों/पृष्ठों  के आधार पर    
  
1हिंदी सेवा  हिन्‍द युग्‍मसामूहिक प्रथम
2हिन्‍दी ज़ेननिशांत द्वितीय
3ज्ञान दर्पणसामूहिक तृतीय
क्र. संब्लॉग वर्गब्लॉग का नामब्लॉगर  का नामब्लॉग का वैश्विक-भारतीय  रैंक / प्रतिदिन औसत
पाठक संख्या / प्रतिदिन औसत टिप्पणियों/पृष्ठों  के आधार पर    
1हास्य ताऊ डाट इनपी.सी. रामपुरिया (मुद्गल)
प्रथम
2अलबेला खत्री

अलबेला खत्री 

द्वितीय
3 हंसते  रहो  राजीव तनेजा तृतीय
क्र. संब्लॉग वर्गब्लॉग का नामब्लॉगर  का नामब्लॉग का वैश्विक-भारतीय रैंक / प्रतिदिन औसत
पाठक संख्या / प्रतिदिन औसत टिप्पणियों /पृष्ठों के आधार पर    
  
1नारी चेतना नारी'समूह ब्लॉग प्रथम
2चोखेर बाली'समूह ब्लॉग द्वितीय
3नारीवादी बहस'। समूह ब्लॉग तृतीय
क्र. संब्लॉग वर्गब्लॉग का नामब्लॉगर  का नामब्लॉग का वैश्विक-भारतीय रैंक / प्रतिदिन औसत
पाठक संख्या / प्रतिदिन औसत टिप्पणियों के आधार पर    
1बच्चों का ब्लॉग   

पाखी की दुनिया

अक्षिता पाखी प्रथम
2आदित्य आदित्य द्वितीय
3सरस पायस  रावेन्द्र कुमार रवि  तृतीय
क्र. संब्लॉग वर्गब्लॉग का नामब्लॉगर  का नामब्लॉग का वैश्विक-भारतीय रैंक / प्रतिदिन औसत
पाठक संख्या / प्रतिदिन औसत टिप्पणियों के आधार पर    
 
1
नवोदित ब्लॉग   
Zealडा. दिव्या श्रीवास्तव प्रथम
2नज़रिया सुशील बाकलीवालद्वितीय
3ब्लोगोत्सव-२०१० सामूहिक तृतीय
क्र. संब्लॉग वर्गब्लॉग का नामब्लॉगर  का नामब्लॉग का वैश्विक-भारतीय रैंक / प्रतिदिन औसत पाठक संख्या / प्रतिदिन औसत टिप्पणियों के आधार पर     
1विशिष्ट ब्लॉग   प्रिंट मीडिया पर ब्लॉग चर्चा'

बी एस पाबला

(प्रथम)
प्रिंट मीडिया में ब्लॉग/ब्लोगर की चर्चा को ब्लॉगजगत से रूबरू कराने हेतु !
2सुबीर संवाद सेवापंकज सुबीर
(द्वितीय)
ग़ज़लों के व्याकरण और ग़ज़ल लेखन को प्रात्साहित करने हेतु !
3गत्यात्मक ज्योतिष

संगीता पुरी

( तृतीय)
ज्योतिष में प्रचलित अनेक अंधविश्वासों को तोड़ने का काम  करने हेतु !




इसी के साथ परिकल्पना ब्लॉग विश्लेषण के कार्यों को संपन्न किया जा रहा है, किन्तु इस विश्लेषण के अतिरिक्त आगे भी हम और कई प्रकार से आंकड़े जुटाकर कई माध्यमों से कुछ और विश्लेषणात्मक फैक्ट फिगर प्रस्तुत करने की कोशिश करेंगे, पढ़ते रहिये परिकल्पना ...!
 
Top