सोमवार, 3 दिसंबर 2012

सुबह हर तारीख की किस्मत में होती है



जाता सबका है,
क्योंकि अगर ले गए 
तो पीछे क्या छोड़ जायेंगे ! 
समझना है इसे ...
समझाना भी है 
पत्ते गिरेंगे नहीं 
तो पनपने की जगह कहाँ रह जाएगी !!!
कहना,सुनना,शिकायत ...
ज़रूरी है 
कुछ कहा नहीं सुना नहीं 
शिकायतों का पुलिंदा नहीं बनाया 
तो अगली मुलाकात में नोक झोंक की गुंजाइश ही ना हो !!!
सिलसिला दर्द का जीवन सार देता है 
क्योंकि =
My Photo

काँटों का बिछौना(गोपाल कृष्ण शुक्ल)


पाया है जिसको उसको खोना है
कहती है दुनिया ऐसा ही होना है।

उड लो कितना भी आसमानों में
किसी दिन तो जमींदोज़ होना है।

आजमा लो चाहे कितना भी तुम
ज़िंदगी वक्त का एक खिलौना है।

चार दिन अभी हँस कर काट लो
आगे सिर्फ़ आँसुओं को ही ढोना है।

सितारों के ख्वाबों में रह लो, पर
ज़िन्दगी काँटों का ही बिछौना है।


क्योंकि =

होता है ऐसा भी...
जीवन के समानांतर चलता रहता है,
कुछ मौत के जैसा भी-

मन में घर कर जाती है
उदासीनता,
उत्साह का इस कदर लोप हो चुका होता है...
मानों वह कभी रहा ही न हो
अस्तित्व का अंश!

जबकि सच्चाई यह होती है-
उत्साह वैसे ही रहा होता है अपना
जैसे सम्बद्ध है साँसों से जीवन,
मुक्तहस्त लुटाई गयीं होती हैं खुशियाँ
फूलों से होता है भरा हुआ
खिला खिला उपवन!

फिर,
क्या अकारण ही छाती है निराशा?
चिंतित मन को क्या हो दिलासा?

इस मनःस्थिति से
कैसे हो मुक्ति?
शायद,
मन के भीतर ही है कहीं
छिपी हुई युक्ति!

वो
मिल जाए बस,

आत्मविश्वास ही हो सकता है
सभी व्याधियों के विरुद्ध-
एक मात्र कवच! 
............................... जीवन तभी जीवन है,जब आत्मविश्वास है और निःसंदेह सुबह हर तारीख की किस्मत में होती है - सूर्योदय कौन देखता है,कौन खोता है - यही मूल है आगत का ....... 
आप कहीं जाईएगा मत, क्योंकि -
वटवृक्ष पर नीलिमा उपस्थित हैं 
अपनी एक सारगर्भित कहानी झुमकी के साथ 
आप कहानी का पाठ करें 
मैं और कुछ लेकर उपस्थित होती हूँ एक मध्यांतर के बाद !

13 comments:

  1. ... जीवन तभी जीवन है,जब आत्मविश्वास है, बिल्‍कुल सही ... बहुत ही अच्‍छी प्रस्‍तुति, गोपाल कृष्‍ण जी एवं अनुपमा जी को बहुत-बह‍ुत बधाई उत्‍कृष्‍ट अभिव्‍यक्ति के लिये
    !!

    जवाब देंहटाएं
  2. जीवन पथ पर कुछ काँटों के फूल खिले हैं ,
    अब लगता है जीवन को जीना आएगा |
    बहुत सुन्दर प्रस्तुति |

    सादर

    जवाब देंहटाएं
  3. आत्मविश्वास ही हो सकता है
    सभी व्याधियों के विरुद्ध-
    एक मात्र कवच!

    बीच काँटों के पड़ी इस ज़िंदगी में...
    फूल के आसार कितने ...?
    हर असंभव बादल कर के ....
    पोछने हैं आंसुओं के धार जितने...!!
    बहुत सुंदर अभिव्यक्तियाँ ...सभी ...!!

    जवाब देंहटाएं
  4. उड लो कितना भी आसमानों में
    किसी दिन तो जमींदोज़ होना है।

    उड लो कितना भी आसमानों में
    किसी दिन तो जमींदोज़ होना है।

    दोनो ही रचनायें बेहद उम्दा

    जवाब देंहटाएं
  5. Thank you so much Rashmi jee .........Meri story ko itna samman dene ke liy ......

    जवाब देंहटाएं
  6. एक के साथ एक जुड़ी सभी रचनाएँ... बहुत अच्छी ! दिल को छू गयीं...!
    सत्य तो यही है, मगर दिल सुनता नहीं ना..... :(
    ~सादर!!!

    जवाब देंहटाएं
  7. खूबसूरत रचनाओं का सराहनीय चयन ! बधाई स्वीकार करें !

    जवाब देंहटाएं

आपका स्नेह और प्रस्तुतियों पर आपकी समालोचनात्मक टिप्पणियाँ हमें बेहतर कार्य करने की प्रेरणा प्रदान करती हैं.

 
Top