............पिछले पोस्ट से आगे बढ़ते हुये 
जब न्यूजीलैंड के ऑकलैंड में स्काई टावर पर शानदार आतिशबाजी के साथ नव वर्ष  का सेलिब्रेशन शुरू होगा तो पूरी दुनिया के हिन्दी ब्लॉगर वहाँ उपस्थित  रहेंगे। यह एक शानदार पल होगा जब हम नव वर्ष की पूर्व संध्या पर नए साल का  आगाज करेंगे, क्योंकि पूरी दुनिया में न्यूजीलैंड एक ऐसा देश है जहां एक  दिन पूर्व ही नव वर्ष मनाया जाता है।  न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया नववर्ष का सबसे पहले स्वागत करता है। न्यूजीलैंड  के ऑकलैंड में स्काई टावर पर लोगों की भीड़ जुटती है, जहां लेजर शो का  आयोजन और आतिशबाजी होती है। स्काई टावर को इस मौके पर खास तौर पर सजाया  जाता है। नए साल की शुरूआत के साथ ही स्काई टावर रोशनी से नहा उठता है।  स्काई टावर से निकलती आतिशबाजियों से पूरा ऑकलैंड जगमगा उठता है। बता दें,  न्यूजीलैंड के बाद नववर्ष के समारोहों का आगाज ऑस्ट्रेलिया में होता है। 
जिस शहर यानि ऑकलैंड में आगामी 22 दिसंबर 2016 से 01 जनवरी 2017 तक सप्तम अंतर्राष्ट्रीय ब्लॉगर सम्मेलन होना है, उसके बारे मे जाने एक वीडियो के माध्यम से-
जिस शहर यानि ऑकलैंड में आगामी 22 दिसंबर 2016 से 01 जनवरी 2017 तक सप्तम अंतर्राष्ट्रीय ब्लॉगर सम्मेलन होना है, उसके बारे मे जाने एक वीडियो के माध्यम से-
जो प्रतिभागी इस आयोजन में शामिल होने के इच्छुक हो वे
निम्न ईमेल पर संपर्क करें : parikalpnaa00@gmail.com
 

 
 
WAH...
जवाब देंहटाएं