
एक अरसा बीत गया शोमैन राजकपूर साहब का इंतकाल हुये, किन्तु ''मेरा नाम जोकर '' में फिल्माया गया यह अमर वाक्य तब भी उतना ही प्रासंगिक था, जितना आज है। उन्होने कहा था कि - '' दुनिया एक रंगमंच है और हम उसके किरदार।'' रंगमंच का जोकर हो या काव्यमंच का हास्यकवि या फिर लाफ़्टर शो का हास्य अभिनेता, हँसना…