विगत 14 अगस्त 2013 को उद्घोषित "परिकल्पना ब्लॉग प्रसार, ब्लॉग विमर्श, ब्लॉग सौहार्द और ब्लॉग तकनीकी सम्मान " से आगे बढ़ते हुये : 
अब बारी है परिकल्पना ब्लॉग विभूषण, नवोदित ब्लॉगर, उदीयमान ब्लॉगर और नेपाली साहित्य सम्मान की : 


परिकल्पना ब्लॉग विभूषण, नवोदित ब्लॉगर, उदीयमान ब्लॉगर और नेपाली साहित्य सम्मान के अंतर्गत स्मृति चिन्ह, सम्मान पत्र, श्री फल, पुस्तकें अंगवस्त्र और एक निश्चित धनराशि प्रदान किए जाएंगे। इस वर्ष इन चारों सम्मान से निम्नलिखित शख्शियतों को सम्मानित करने का निर्णय लिया गया है । 

निर्णायकों के मतानुसार और मेरी अंतिम सहमति से सम्मान की पात्रता रखने वाले सृजनधर्मी हैं :



My Photo
Suman PokhrelMy PhotoMy Photo

  • परिकल्पना ब्लॉग विभूषण सम्मान
(1) श्री गिरीश पंकज (ब्लॉग: सद्भावना दर्पण ), रायपुर (छतीसगढ़) 
    (२) श्रीमती आकांक्षा यादव (ब्लॉग:सप्तरंगी प्रेम ), इलाहाबाद (उ. प्र.)


उपरोक्त सम्मान के लिए  श्री गिरीश पंकज एवं श्रीमती आकांक्षा यादव का चयन हिंदी ब्लॉगिंग  के माध्यम से समाज और साहित्य के बीच सेतु निर्माण के निमित्त किया गया है।
  • परिकल्पना नेपाली साहित्य सम्मान 
(1) सुश्री उमा सुबेदी (ब्लॉग: उर्मी ), काठमांडू (नेपाल)
(२)श्री  सुमन पोखरेल (ब्लॉग: सुमन पोखरेल), बिराटनगर (नेपाल)

उपरोक्त सम्मान के लिए  सुश्री उमा सुबेदी एवं श्री  सुमन पोखरेल  का चयन ब्लॉग के माध्यम से नेपाली काव्य को सहेजने हेतु किया गया है ।


  • परिकल्पना उदीयमान ब्लॉगर सम्मान 


  • (1) श्री मनोज पाण्डेय  (ब्लॉग : मंगलायतन ),बेतिया (बिहार)
    (2) श्री अंतर सोहिल (ब्लॉग: अंतर सोहिल ), सांपला,दिल्ली

    उपरोक्त सम्मान के लिए श्री अंतर सोहिल एवं श्री मनोज पाण्डेय का चयन  ब्लॉग के माध्यम से नई पीढ़ी  मे चेतना विकसित करने हेतु किया गया है। 
    • परिकल्पना नवोदित ब्लॉगर सम्मान
    (1) श्री उमेश कुमार पटेल  (ब्लॉग: हिन्दी गोरखपुर ), आकाशवाणी गोरखपुर  (उ प्र )

    उपरोक्त सम्मान के लिए श्री उमेश कुमार पटेल का चयन ब्लॉग के माध्यम से एक नयी शुरुआत करने हेतु किया गया है ।

    उपरोक्त सभी सम्मानधारकगण  आगामी 13-14 सितंबर 2013 को काठमाण्डू में आयोजित "अंतर्राष्ट्रीय ब्लॉगर सम्मेलन" में सम्मानित किए जाएंगे । 

    सभी चयनित सम्मानधारकों को परिकल्पना समय और माइक्रोवीटा ग्रुप  की ओर से कोटिश: बधाइयाँ  और अनंत आत्मिक शुभकामनायें !


    और इसी के साथ वर्ष-2013 हेतु परिकल्पना सम्मान की उद्घोषणाओं को विराम देते हुये मैं आप सभी से विदा ले रहा हूँ। पुन: उपस्थित होऊंगा कार्यक्रम से संवन्धित अन्य महत्वपूर्ण जानकारियों के साथ। 

    14 comments:

    1. अरे भाई रवीन्‍द्र प्रभात जी इतनी जल्‍दी में कहां चल दिए। नेपाल के राजभवन में आयोजित किए जा रहे इस अंतरराष्‍ट्रीय ब्‍लॉगर परिकल्‍पना समय सम्‍मान में में पीएम और विश्‍व स्‍वास्‍थ्‍य संगठन के जो जो अधिकारी शिरकत कर रहे हैं, उनकी जानकारी तो साझा करते चलिए।
      जय ब्‍लॉगिंग
      जय जय ब्‍लॉगिंग
      जय सोशल मीडिया
      अभिव्‍यक्ति की इस नई शक्ति की विजय हो।

      जवाब देंहटाएं
    2. अविनाश जी,
      इसमें कई बड़े बड़े नाम हैं. यादगार सम्मलेन होगा यह.बस इस सम्मान की उद्घोषणा के बाद ये महत्वपूर्ण घोषणाएं भी हो जायेगी. एक-दो दिन बाद. तब तक दिल थामकर बैठिये ... और आनंद लीजिए परिकल्पना की इस महत्वपूर्ण पहल का.

      जवाब देंहटाएं
    3. सभी सम्मान प्राप्त ब्लागरों को हार्दिक बधाई !
      अब तो बस चलने की तैयारियां हैं ......

      जवाब देंहटाएं
    4. सभी ब्लागर मित्रो को हार्दिक बधाई !

      जवाब देंहटाएं
    5. इस पूरे महा-आयोजन के लिए भाई रवींद्र और उनकी टीम को अग्रिम शुभ कामनाएं , और धन्यवाद.

      जवाब देंहटाएं
    6. सभी को हार्दिक शुभकामनाएँ और बधाई

      जवाब देंहटाएं
    7. इस पूरे महा-आयोजन के लिए भाई रवींद्र और उनकी टीम को अग्रिम शुभ कामनाएं

      जवाब देंहटाएं
    8. गिरीश जी को हार्दिक बधाई.

      जवाब देंहटाएं
    9. हिंदी ब्लॉगर्स चौपाल {चर्चामंच} पर कल पहली चर्चा में आपका सह्य दिल से स्वागत करता है। कृपया पधारें, आपके विचार मेरे लिए "अमोल" होंगें | आपके नकारत्मक व सकारत्मक विचारों का स्वागत किया जायेगा | सादर .... Lalit Chahar

      जवाब देंहटाएं
    10. सभी सम्मानित ब्लॉगर्स को बधाई।
      अंतर सोहिल से व्यक्तिगत परिचय भी है, शायद सबसे विनम्र ब्लॉगर्स में से एक हैं। पाँच साल से ब्लॉगिंग कर रहे हैं और उनके ब्लॉग में साढ़े तीन सौ से ज्यादा पोस्ट्स हैं।
      आपके ही शहर से एक और ब्लॉगर हैं डा. आशुतोष शुक्ल। समसामयिक विषयों पर किसी योगी की तरह लगभग रोज उनकी एक पोस्ट आती है और बिना लाऊड हुये बहुत संतुलित लिखते हैं। ऐसे ब्लॉग्स का भी जिक्र कभी आये तो अच्छा रहेगा।
      http://seedhikharibaat.blogspot.in/

      जवाब देंहटाएं

    आपका स्नेह और प्रस्तुतियों पर आपकी समालोचनात्मक टिप्पणियाँ हमें बेहतर कार्य करने की प्रेरणा प्रदान करती हैं.

     
    Top