आपको सूचित करते हुये अपार हर्ष की अनुभूति हो रही है, कि नई दिल्ली, लखनऊ, काठमांडू, थिंपु, कोलंबो और बैंकॉक के बाद परिकल्पना द्वारा आगामी अंतर्राष्ट्रीय ब्लॉगर सम्मेलन ऑकलैंड (न्यूजीलैंड) में दिनांक 22 दिसंबर 2016 से 1 जनवरी 2017 के बीच प्रकृति की अनुपम छटा से ओतप्रोत प्रशान्त महासागर में ऑस्ट्रेलिया से सटे हुये दक्षिण पश्चिमी पेसिफ़िक ओशन के दो बडे द्वीप और अन्य कई छोटे द्वीपों से बने बेहद खूबसूरत देश न्यूजीलैंड की आर्थिक राजधानी ऑकलैंड में आयोजित करने का निर्णय लिया गया है।
इस अवसर पर आयोजित सम्मान समारोह, आलेख वाचन, चर्चा-परिचर्चा में देश विदेश के अनेक साहित्यकार, चिट्ठाकार, पत्रकार, अध्यापक, संस्कृतिकर्मी, हिंदी प्रचारकों और समीक्षकों की उपस्थिति रहेगी। जैसा कि आपको विदित है कि ब्लॉग, साहित्य, संस्कृति और भाषा के लिए प्रतिबद्ध संस्था "परिकल्पना" पिछले पाँच वर्षों से ऐसी युवा विभूतियों को सम्मानित कर रही है जो ब्लॉग लेखन को बढ़ावा देने के साथ-साथ कला, साहित्य और संस्कृति के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान दे रहे हैं। इसके अलावा वह छ: अंतरराष्ट्रीय ब्लॉगर सम्मेलनों का संयोजन भी कर चुकी है जिसका पिछला आयोजन थाईलैंड की राजधानी बैंकॉक में किया गया था।
न्यूज़ीलैंड प्रशान्त महासागर में ऑस्ट्रेलिया से सटा हुआ दक्षिण पश्चिमी पेसिफ़िक ओशन में दो बडे द्वीप और अन्य कई छोटे द्वीपों से बना एक देश है। इसके 40 लाख लोगों में से लगभग तीस लाख लोग उत्तरी द्वीप में रहते हैं और दस लाख लोग दक्षिणी द्वीप में। यह द्वीप दुनिया के सबसे बडे द्वीपों में गिने जाते हैं। अन्य द्वीपों में बहुत कम लोग रहतें हैं और वे बहुत छोटे हैं।
आकलैंड, न्यूज़ीलैंड का सबसे बड़ा नगर है। यह प्रायद्वीप के बहुत संकरे भाग में स्थित हैं। इस कारण दोनों तटों पर इसका अधिकार हैं परंतु उत्तम बंदरगाह पूर्वी तट पर है। आस्ट्रेलिया से अमरीका जानेवाले जहाज, विशेषकर सिडनी से वैंकूवर जानेवाले, यहाँ ठहरते हैं। यह आधुनिक बंदरगाह है। यहाँ पर विश्वविद्यालय, कलाभवन तथा एक नि:शुल्क पुस्तकालय है जो सुंदर चित्रों से सजा है।
इस संबंध में विस्तृत जानकारी शीघ्र ही......
सब कुछ अनुकूल रहा तो आप सब का साथ पाने का सौभाग्य रहेगा
जवाब देंहटाएंमुझे भी ले चलना
जवाब देंहटाएंमुझे भी ले चलेंगे तो खुशी होगी।
जवाब देंहटाएंमेरा भी एक ब्लाग है- कलम(https://maheshalok.blogspot.in/)
अपनी डायरी के कुछ अंश आजकल पोस्ट कर रहा हूं।
आपका स्वागत है.....
हटाएंमैं भी चलना चाहता हूँ
जवाब देंहटाएंमैं भी चलना चाहता हूँ
जवाब देंहटाएंआपका स्वागत है ज्योति जी।
हटाएंdhanyavad, aapako bhut bhut badhai
हटाएंआयोजन की सफलता हेतु अग्रिम शुभकामनाएं
जवाब देंहटाएंHow to get to Harrah's hotel and casino by Bus in - Airjordan 9 Retro
जवाब देंहटाएंThe air jordan 18 stockx cheap cheapest way to get to Harrah's air jordan 18 retro yellow suede to my site hotel and casino where to get jordan 18 white royal blue by Bus in Harrah's, 777 Casino Way, Phoenix, AZ costs only $12, and air jordan 18 retro yellow online shop the best air jordan 18 stockx quickest way takes just 3