वसंतोत्सव में हम आज लेकर आयें हैं डा राम विलास शर्मा की कविता ।  वैसे कवि के रूप में कम शर्मा जी की ख्याति हिन्दी समालोचक के रूप में अधिक रही है ।  इन्होने  "निराला की साहित्य साधना"तीन खंडो में लिखकर न केवल अपनी प्रखर आलोचनात्मक प्रतिभा का परिचय दिया,बल्कि यह सिद्ध कर दिया कि कविता को समझने के लिए इनके  पास एक कवि का ह्रदय भी है।  प्रगतिवादी समीक्षा पद्धति को हिन्दी में सम्मान दिलाने वाले लेखको में डॉ.रामविलास शर्मा का नाम लिया जाता है। आईये  आधुनिक हिन्दी साहित्य में सुप्रसिद्ध आलोचक ,निबंधकार ,विचारक एवं कवि डॉ.रामविलास शर्मा की कविता वसंत सम्मोहन पर नज़र डालते हैं -











!! वसंत सम्मोहन !!

बड़ा बाजीगर है वसंत !

देखते ही जिसे
बौरा उठती है
बेचारी भोली-भाली अमराई
गदरा जाती है
टेशू  की ईकहरी नाजुक टहनियां
झूम उठती है
गेहूं की दूध भरी बालियाँ
खिलखिला उठती हैं
आँचल लहराती अल्हड सरसों
और उलट देती है
आँखों तक झूलता घूंघट
अचानक कचनार की कलियाँ
घुलने लगती है
कोयल के कंठ में -
जानलेवा मिठास
शुरू हो जाती है हरकत
तितलियों के परों में
और भंवरों के स्वर में
बीन की मादक झंकार
यहाँ तक कि
बूढ़े सेमल की
झुर्रियों से ढकी रंगों में भी

तेज हो जाती है रक्त की रफ़्तार
और/ खिल उठते  हैं
अनुराग रंजित सुर्ख फूल
देखते-देखते

वसंत
महज चितवन से
एक ही झटके में उखाड़ देता है
बाघिन सी खूंखार सर्दी के
नुकीले, तीखे नख दन्त


बड़ा बाजीगर है वसंत !

() राम विलास शर्मा

जारी है वसंतोत्सव , मिलते हैं एक छोटे से विराम के बाद ...!

8 comments:

  1. सुमन के बिस्मिल्लाह के बाद भी क्या कुछ बचा रह जाता है ?

    जवाब देंहटाएं
  2. कवि का प्रकृति से साक्षात्कार दिलचस्प है।

    जवाब देंहटाएं
  3. शर्मा जी की कविता बहुत पसंद आई.

    जवाब देंहटाएं
  4. कालजयी रचनाओं की श्रृंखला में एक और कड़ी !
    आभार प्रस्तुति के लिये ।

    जवाब देंहटाएं
  5. प्रकृति पर मानव की चेष्टाएँ !
    प्रकृति में बसंत !
    तज्जन्य मानव में बसंत !
    दिख रहा है कि बसंत वन्धन नहीं मानता मानव और
    प्रकृति का !
    सही तो है !
    .................... आभार ,,,

    जवाब देंहटाएं
  6. बसंत की छठा का सजीव वर्णन । रामविलास शर्मा जी को साधुवाद ।

    जवाब देंहटाएं
  7. रामविलास जी का यह कवि रूप मुझे बहुत भाता है ।

    जवाब देंहटाएं

आपका स्नेह और प्रस्तुतियों पर आपकी समालोचनात्मक टिप्पणियाँ हमें बेहतर कार्य करने की प्रेरणा प्रदान करती हैं.

 
Top