हाथ की लकीरें । (गीत)
सरगोशी कर रही है, हाथ की लकीरें,
लगता है, तुम यहीँ कहीँ आसपास हो..!
मुस्कुरा रही है, मेरे दिल की धड़कन,
कहती है, तुम मेरे बहुत खास-खास हो..!
(सरगोशी = कानाफूसी )
अंतरा-१.
अटक गया था हलक़ में, जुदाई का वो सबब,
आस है अब कि शाद, दिल का आवास हो..!
लगता है, तुम यहीँ कहीँ आसपास हो..!
( हलक़= कंठ; शाद =भरापूरा )
अंतरा-२.
इतने क़रीब कभी न थे, जब हम क़रीब थे,
फिर क्यूँ लगा ऐसा, तुम अब भी उदास हो..!
लगता है, तुम यहीँ कहीँ आसपास हो..!
अंतरा-३.
मसल दो, चाहो तो दिल की मुराद को, पर,
चुभेगा दग़ा जैसे, कोई अगम फाँस हो..!
लगता है, तुम यहीँ कहीँ आसपास हो..!
(अगम= समझ से परे । )
अंतरा-४.
अपत होता है दिल, जब मिलता हूँ तुम्हें,
सुकून इतना है कि, तुम दिल के लिबास हो..!
लगता है, तुम यहीँ कहीँ आसपास हो..!
(अपत =वस्त्रहीन; लिबास= पोशाक)
मार्कण्ड दवे । दिनांकः ०६-०९-२०१२.
MARKAND DAVE
http://mktvfilms.blogspot.com (Hindi Articles)
बहुत ही सुंदर गीत |
जवाब देंहटाएंनई पोस्ट:- वो औरत
वाह मार्कण्ड दवे जी
जवाब देंहटाएं@साहनीसाहब,@श्रीकाजलकुमारसाहब,
जवाब देंहटाएंबहुत बहुत धन्यवाद आपका।