(Google Images)
In practice, a banana republic is a country operated as a commercial enterprise for private profit, effected by the collusion (मिलीभगत) between the State and favoured monopolies, whereby the profits derived from private exploitation of public lands is private property, and the debts incurred are public responsibility.
राष्ट्रीय दामाद से पंगा? (व्यंग गीत)
अरे मूर्ख, राष्ट्रीय दामाद से क्यूँ लिया तुने पंगा..!
लगता है, `बनाना रिपब्लिक` अनादि से है भिखमंगा..!
(अनादि= अनंत )
१.
मंत्रीजी उवाच, `पुरानी पत्नी वो मज़ा नहीं देती ?`
सच होगा शायद, साबित हो गया शौहर घोर लफंगा ?
अरे मूर्ख, राष्ट्रीय दामाद से क्यूँ लिया तुने पंगा..!
२.
मंत्रीजी उवाच,`उनके लिए हमारी जान भी हाज़िर है ?`
सच कहा, सारा देश मरता है तो मरे, भूखा-नंगा..!
अरे मूर्ख, राष्ट्रीय दामाद से क्यूँ लिया तुने पंगा..!
३.
यहाँ कौन करेगा जांच, राष्ट्रीय रद्दी दामादों की ?
सुना है, उनके मन-मंदिर से ज़्यादा शौचालय है चंगा ?
अरे मूर्ख, राष्ट्रीय दामाद से क्यूँ लिया तुने पंगा..!
(रद्दी= अनुपयोगी)
४.
देश की बरबादी का दूसरा नाम रख दो `इतालिया` ?
फिर, बिना शरम कहो, मेरे अलावा पूरा देश है नंगा..!
अरे मूर्ख, राष्ट्रीय दामाद से क्यूँ लिया तुने पंगा..!
(इतालिया= चारागाह= वह भूमि जो पशुओं के चरने के लिए खाली छोड़ दी गई हो । http://goo.gl/GkvaE )
नोट- अ..रे.., बुरा मत मानना, आप मज़ाक भी नहीं समझते क्या?
मार्कण्ड दवे । दिनांकः ०९-०९-२०१२.
--
MARKAND DAVE
http://mktvfilms.blogspot.com (Hindi Articles)
अब तो पंगा लेना भी राष्ट्रीय शगल हो गया है
जवाब देंहटाएंबहुओं पर इतनी कृपा, सौंप दिया सरकार ।
जवाब देंहटाएंबेटी से क्या दुश्मनी, करते हो तकरार ।
करते हो तकरार, होय दामाद दुलारा ।
छोटे मोटे गिफ्ट, पाय दो-चार बिचारा ।
पीछे ही पड़ जाय, केजरी कितना काला ।
जाएगा ना निकल, देश का यहाँ दिवाला ।
देना लेना फाँसना, डी एल एफ़ का अर्थ |
जवाब देंहटाएंनम्बर इक दामाद है, होय जाँचना व्यर्थ |
होय जाँचना व्यर्थ, अगर इसको फ़ांसोगे |
होगा मित्र अनर्थ, अपयश अपने सर लोगे |
दुनिया के दामाद, जमेंगे जन्तर मन्तर |
वाड्रा तो हैं भले, पड़ेगा भारी अंतर ||
@ Shri Kajalkumar,
जवाब देंहटाएंThanks A lot.