जैसा कि आप सभी को विदित है कि “न्यू मीडिया और हिंदी का वैश्विक परिदृश्य” विषय पर दो दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय परिसंवाद का आयोजन 13-14 सितंबर 2013 को काठमाण्डू में किया जा रहा है । यह परिसंवाद चार सत्रों में सम्पन्न होगा, जिसमें मुख्य प्रतिपाद्य विषय “न्यू मीडिया और हिंदी का वैश्विक परिदृश्य” पर नीचे अंकित उप विषयों पर वैचारिक मंथन सत्रों के साथ ही दो सत्र उल्लेखनीय ब्लॉगरों के सम्मान और सम्मिलन का भी होगा ।
इस अवसर पर परिकल्पना समय (हिन्दी मासिक पत्रिका, लखनऊ) और माइक्रोवीटा ग्रुप (औटोमोबाईल उद्योग, मुंबई ) के सौजन्य से 51 सक्रिय ब्लोगर्स का सारस्वत सम्मान किया जाएगा, जिसके अंतर्गत सभी सममानधारकों को मोमेंटो, सम्मान पत्र,श्री फल, पुस्तकें, शॉल और एक निश्चित धनराशि के साथ "परिकल्पना सम्मान" से सम्मानित करने की योजना है ।
उल्लेखनीय है कि परिकल्पना सम्मान हिन्दी ब्लॉगिंग का एक ऐसा वृहद सम्मान है, जिसे बहुचर्चित तकनीकी ब्लॉगर रवि रतलामी ने हिन्दी ब्लॉगिंग का ऑस्कर कहा है। यह सम्मान प्रत्येक वर्ष आयोजित अंतर्राष्ट्रीय हिन्दी ब्लॉगर सम्मेलन में देशविदेश से आए हिन्दी के चिरपरिचित ब्लॉगर्स की उपस्थिति में प्रदान किया जाता है।
इस वर्ष इस सम्मान में कई बदलाव किए गए हैं । पहली बार एक शिखर (परिकल्पना ब्लॉग गौरव सम्मान) और एक युवा सम्मान (परिकल्पना ब्लॉग गौरव युवा सम्मान) दिये जा रहे हैं, शिखर सम्मान (परिकल्पना ब्लॉग गौरव सम्मान) के अंतर्गत 11000/- और युवा सम्मान (परिकल्पना ब्लॉग गौरव युवा सम्मान) के अंतर्गत 5100/- की धनराशि, स्मृति चिन्ह, सम्मान पत्र,श्री फल, पुस्तकें और अंगवस्त्र प्रदान किए जाएंगे।
आज से यदपि हम क्रमवार "परिकल्पना सम्मान तृतीय" की उद्घोषणा करने जा रहे हैं, इसलिए शुरुआत करते हैं "परिकल्पना ब्लॉग गौरव सम्मान" से ।
इस वर्ष इस सम्मान से संयुक्त रूप से दो शख्शियतों को सम्मानित किया जाएगा, किन्तु सम्मान राशि को दो भागों में बांटा नहीं जाएगा बल्कि दोनों सम्मान धारकों को 11000/- की धनराशि समान रूप से अलग-अलग दी जाएगी ।
निर्णायकों के मतानुसार और मेरी अंतिम सहमति से इस सम्मान की पात्रता रखने वाले ये दोनों ब्लॉगर हैं क्रमश: 'साइंस ब्लॉगर्स असोसिएशन' के अध्यक्ष एवं वरिष्ठ विज्ञान संचारक डॉ0 अरविंद मिश्र तथा चर्चित ब्लॉग नुक्कड़ के मोडरेटर एवं मशहूर व्यंग्यकार श्री अविनाश वाचस्पति ।
मिलते हैं एक विराम के बाद परिकल्पना सम्मान के अन्य सममानधारकों की उद्घोषणाओं के साथ........
मिलते हैं एक विराम के बाद परिकल्पना सम्मान के अन्य सममानधारकों की उद्घोषणाओं के साथ........
डॉ0 मिश्र जी तथा वाचस्पति जी को सम्मान के लिए हार्दिक बधाई!
जवाब देंहटाएंदोनों गुरुओं को बधाई :)
जवाब देंहटाएंआदरणीय अरविन्द्र मिश्र जी एवं अविनाश वाचस्पति जी को हार्दिक बधाई साथ ही परिकल्पना ग्रुप को भी हार्दिक बधाई इसी तरह सफलता की सीढियां चढ़ता रहे यही मंगल कामना करती हूँ
जवाब देंहटाएंदोनों को बधाई
जवाब देंहटाएंअरविंद जी और अविनाश जी को हार्दिक बधाई
जवाब देंहटाएंडॉ0 मिश्र जी तथा वाचस्पति जी को हार्दिक बधाई....
जवाब देंहटाएंदोनों लिखाडियों को बहुत बहुत बधाई ।
जवाब देंहटाएंगुरमीत बेदी
अरविंद जी और अविनाश जी को हार्दिक बधाई ...
जवाब देंहटाएंअरविन्द जी और अविनाश जी को बहुत-बहुत बधाई ….
जवाब देंहटाएंडॉ रमा द्विवेदी
परिकल्पना ब्लॉग की एक और अतुलनीय उपलब्धि . जान कर आनंदित हो
जवाब देंहटाएंगया हूँ कि इस बार ` परिकल्पना ब्लॉग गौरव सम्मान ` व्यंग्य सम्राट श्री
अविनाश वाचस्पति और डॉ अरविन्द मिश्र को नवाज़ा जाएगा . दोनों को
ढेरों बधाइयाँ और शुभ कामनाएँ .
ब्लॉग के दोनों महागुरुओं को मेरी ढेरों ढेरों ढेरों बधाइयाँ....!
जवाब देंहटाएंहार्दिक बधाई!
जवाब देंहटाएंबधाईयाँ व शुभकामनाएँ!
जवाब देंहटाएंअरविन्द मिश्र जी तथा वाचस्पति जी को सम्मान के लिए हार्दिक बधाई!
जवाब देंहटाएंअरविन्द जी और अविनाश जी को बधाई और शुभकामनाएँ!!!
जवाब देंहटाएंArvind jee aur Avinash jee ko hardik badhai!
जवाब देंहटाएंबधाईयाँ दोनों दोस्तों को ..
जवाब देंहटाएंडॉ0 मिश्र जी तथा वाचस्पति जी को सम्मान के लिए हार्दिक बधाई....तथा परिकल्पना परिवार को सराहनीय कार्य हेतु बहुत शुभ कामनाएँ ..आभार !
जवाब देंहटाएंमेरा मानना है बेहतर साहित्यकार, व्यंगकार या लेखक होने के लिए सबसे पहला गुण है, बेहतर इंसान होना । खैर..
जवाब देंहटाएंडा. अरविंद मिश्र जी को पढता हूं, वो और बड़े सम्मान के हकदार हैं। उन्हें बहुत बहुत शुभकामनाएं...
दूसरे के बारे में मैं कुछ नहीं कह सकता।
डॉ मिश्र और भाई अविनाश वाचस्पति जी को हार्दिक बधाई !
जवाब देंहटाएंसुखद आश्चर्य ( अपने लिए) वाचस्पति जी के लिए सुखद -उन्हें बधाई! निर्णायक मंडल के लिए आभार !
जवाब देंहटाएंबहुत बढ़िया! दोनो ब्लॉग गौरव को बधाई !
जवाब देंहटाएंअरविन्द जी और अविनाश जी को हार्दिक बधाई...
जवाब देंहटाएंबधाई! मिसिरजी और वाचस्पतिजी को।
जवाब देंहटाएंमिसिर जी के आश्चर्य पर आश्चर्य है। वाचस्पति ब्लॉगिंग छोड़ने की घोषणा कर चुके हैं। क्या उनका यह विदाई सम्मान होगा?
दोनों महानुभावों को बधाई एवं शुभकामनाएँ।
जवाब देंहटाएंअरविन्द जी एवँ अविनाश जी को इस उपलब्धि के लिये हार्दिक बधाई !
जवाब देंहटाएंअरविंद जी और अविनाश जी को हार्दिक बधाई...
जवाब देंहटाएंदोनों महानुभावों को ढेरों बधाइयां जी
जवाब देंहटाएंवाह, अच्छी घोषणा हो गई। बधाई. सफलता की अग्रिम शुभ कामनाये।
जवाब देंहटाएंडॉ0 अरविन्द मिश्र जी तथा अविनाश वाचस्पति जी को इस सम्मान के लिए हार्दिक बधाई और शुभकामनाए,,,
जवाब देंहटाएंbadhai
जवाब देंहटाएंbadhai
जवाब देंहटाएंवाह...विजेता द्वय को अनेकानेक बधाइयां.
जवाब देंहटाएंअरविन्द जी और अविनाश जी को हार्दिक बधाई.
जवाब देंहटाएंअरविंद जी और अविनाश जी को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनायें ...!!
जवाब देंहटाएंअरविन्द जी और अविनाश जी को हार्दिक बधाई.
जवाब देंहटाएंMishr ji aur Avinash ji ko bahut bahut badhai.
जवाब देंहटाएंडॉ0 मिश्र जी तथा वाचस्पति जी को सम्मान के लिए हार्दिक बधाई!
जवाब देंहटाएंडॉ0 मिश्र जी तथा वाचस्पति जी को सम्मान के लिए हार्दिक बधाई !
जवाब देंहटाएंडॉ0 मिश्र जी तथा वाचस्पति जी को सम्मान के लिए हार्दिक बधाई!
जवाब देंहटाएंअरविन्दजी और अविनाशजी को बहुत शुभकामनायें !
जवाब देंहटाएंdono ko bahut bahut badhaai ji aaj dekha yah :)
जवाब देंहटाएंवाह... दोनों को बहुत-बहुत बधाई...
जवाब देंहटाएंडॉ0 मिश्र जी तथा वाचस्पति जी को सम्मान के लिए हार्दिक बधाई!
जवाब देंहटाएंबहुत-बहुत बधाई .....
जवाब देंहटाएंडॉ0 मिश्र जी तथा वाचस्पति जी के चयन पर प्रसन्नता हुई, दोनो बंधु तो बहुत बहुत बधाई!!
जवाब देंहटाएंअरविन्द्र मिश्र जी एवं अविनाश वाचस्पति जी को हार्दिक बधाई.
जवाब देंहटाएंदोनों ही महानुभावों को हार्दिक शुभकामनाएं
जवाब देंहटाएंbadhaai
जवाब देंहटाएंडॉ0 मिश्र जी तथा वाचस्पति जी को सम्मान के लिए बधाई!
जवाब देंहटाएंगजब !
जवाब देंहटाएंये तो होना ही था !
बहुत बहुत बहुत बधाइयां !
अरविन्द जी और अविनाश जी, दोनों श्योरशॉट सम्मानित ब्लॉगर्स को बहुत बहुत बधाई।
जवाब देंहटाएं