परिकल्पना दशक का ब्लॉगर सम्मान 

(1)  पूर्णिमा वर्मन,शरजाह, यू ए ई 

पीलीभीत (उत्तर प्रदेश, भारत) की सुंदर घाटियों में जन्मी पूर्णिमा वर्मन को प्रकृति प्रेम और कला के प्रति बचपन से अनुराग रहा। मिर्ज़ापुर और इलाहाबाद में निवास के दौरान इसमें साहित्य और संस्कृति का रंग आ मिला। पत्रकारिता जीवन का पहला लगाव था जो आजतक इनके साथ है। पिछले बीस-पचीस सालों में लेखन, संपादन, स्वतंत्र पत्रकारिता, अध्यापन, कलाकार, ग्राफ़िक डिज़ायनिंग और जाल प्रकाशन के अनेक रास्तों से गुज़रते हुए ये फिलहाल संयुक्त अरब इमारात के शारजाह नगर में साहित्यिक जाल पत्रिकाओं 'अभिव्यक्ति' और 'अनुभूति' के संपादन, हिन्दी विकीपीडया में योगदान देने के साथ-साथ कलाकर्म में व्यस्त हैं।

(2) समीर लाल समीर, ओटरियों, कनाडा 

एक ऐसा प्रतिभावान व्यक्तित्व जिसका बचपन बीता जबलपुर में, मुंबई में पूरी की सी ए की पढ़ाई और जीविका के लिए पहुंचे कनाडा, जहां ये एक प्रतिष्ठित चार्टर्ड एकाउंटेंट हैं । हिन्दी से प्रेम इन्हें ब्लॉग की ओर उन्मुख किया और देखते ही देखते हिन्दी ब्लोगिंग के ये पर्याय बन गए । इन्हें सन 2006 में तरकश सम्मान, सर्वश्रेष्ट उदीयमान ब्लॉगर, इन्डी ब्लॉगर सम्मान, विश्व का सर्वाधिक लोकप्रिय हिन्दी ब्लॉग, वाशिंगटन हिन्दी समिती द्वारा साहित्य गौरव सम्मान सन 2009,परिकल्पना सम्मान 2010 एवं पुनः परिकल्पना सम्मान 2011 एवं अनेकों सम्मानों से नवाजा जा चुका है। 


(3)  रवि रतलामी,भोपाल, म.प्र. 

एक ऐसा व्यक्तित्व जो मूलत: एक टेक्नोक्रैट हैं, जिनका शगल है हिंदी साहित्य पठन और लेखन। विद्युत यांत्रिकी में स्नातक की डिग्री लेने वाले ये वरिष्ठ ब्लॉगर इन्फार्मेशन टेक्नॉलाजी क्षेत्र के वरिष्ठ तकनीकी लेखक भी हैं। इनके सैंकड़ों तकनीकी लेख भारत की प्रतिष्ठित अंग्रेज़ी पत्रिका आई.टी. तथा लिनक्स फॉर यू, नई दिल्ली, भारत (इंडिया) से प्रकाशित हो चुके हैं। ये हिन्दी के प्रारंभिक तकनीकी ब्लॉगरों में अग्रणी हैं और इन्हें हिन्दी ब्लोगिंग का क्रान्ति दूत समझा जाता है । नाम है रवि रतलामी जो मध्य प्रदेश के भोपाल के निवासी हैं । (4)

(4)  रश्मि प्रभा,पुणे, महाराष्ट्र  


ये अंतर्जाल पर सक्रिय चर्चित लेखिकाओं मे से एक हैं । इन्हें वर्ष-2010 मे वर्ष की श्रेष्ठ कवयित्रि का परिकल्पना सम्मान प्राप्त हो चुका हैं और इस वर्ष यानि वर्ष-2012 मे दशक के पाँच श्रेष्ठ चिट्ठाकारों मे से ये एक चुनी गईं हैं । सौभाग्य इनका कि ये कवि पन्त की मानस पुत्री श्रीमती सरस्वती प्रसाद की बेटी हैं और इनका नामकरण स्वर्गीय सुमित्रा नंदन पन्त ने किया । इनकी लगभग आधा दर्जन पुस्तकें प्रकाशित है । नाम है रश्मि प्रभा। ये मूलत: पटना, बिहार की निवासी हैं, किन्तु आजकल ये महाराष्ट्र के पुणे में रहती हैं । (5)
(5) अविनाश वाचस्पति,नयी दिल्ली 

ये हिन्दी के बेहद हरफनमौला ब्लॉगर हैं । इन्हें देश भर में नेशनल और इंटरनेशनल ब्‍लॉगर सम्‍मेलन आयोजन कराने का श्रेय दिया जाता है। इन्हें वर्ष 2009 के लिए हास्‍य-व्‍यंग्‍य श्रेणी में ‘संवाद सम्‍मान’ भी दिया गया है। ‘लोकसंघर्ष परिकल्‍पना सम्‍मान’ के अंतर्गत 2010 में वर्ष के ‘श्रेष्‍ठ व्‍यंग्‍यकार सम्‍मान’ भी इन्हें प्राप्त है । इनका एक व्यंग्य संग्रह "व्यंग्य का शून्यकाल" हाल ही मे प्रकाशित हुआ है। हिन्दी ब्लोगिंग पर एक और महत्वपूर्ण पुस्तक हिन्दी ब्लागिंग : अभिव्यक्ति की नयी क्रान्ति का इन्होंने रवीद्र प्रभात के साथ मिलकर संपादन भी किया है । नाम है अविनाश वाचस्पति । ये देश की राजधानी दिल्ली में रहते हैं ।

परिकल्पना दशक का ब्लॉग सम्मान (1) 


(1) उड़न तश्तरी (ब्लॉगर :  समीर लाल समीर ) 

एक ऐसा ब्लॉग जो मार्च -2006 में अस्तित्व में आया और लोकप्रियता का सारा पैमाना पार कर गया। इस ब्लॉग पर प्रकाशित पोस्ट पर जो त्वरित टिप्पणिया आती है वह अन्य किसी भी ब्लॉग की तुलना में सर्वाधिक होती है । ब्लोगिंग में स्टार डम पैदा करने का श्रेय इस ब्लॉग को जाता है, जिसके संचालक  हैं ओटरियों कनाडा निवासी श्री समीर लाल समीर । (2) 

(2) ब्लॉगस इन मीडिया (ब्लॉगर : बी. एस. पावला) 

यह ब्लॉग हिन्दी में अपने आप का एकलौता और अनूठा ब्लॉग है । इस ब्लॉग पर पोस्ट प्रकाशित नहीं होते, बल्कि प्रिंट मीडिया में होने वाली ब्लॉग चर्चा की जानकारी देता है । इसके संचालक  हैं भिलाई निवासी श्री बी. एस.पावला । 

 (3) नारी (समूह ब्लॉग, संचालक  : रचना)

 यह हिन्दी ब्लॉग जगत का पहला कम्यूनिटी ब्लॉग है जिसपर केवल महिला ब्लॉगर ब्लॉग पोस्ट करती हैं । महिलाओं की सशक्त आवाज़ का यह एक वृहद मंच है ।  इसकी  संचालक हैं दिल्ली निवासी रचना जिन्होने ये ब्लॉग २००८ में बनाया था।    

(4) साई ब्लॉग (ब्लॉगर: डॉ  अरविंद मिश्र ) 

यह वैज्ञानिक शोध और जिज्ञासाओं को शांत करने वाला हिन्दी का एक बेहद महत्वपूर्ण ब्लॉग है । इस ब्लॉग के संचालक  हैं हिन्दी के बेहद चर्चित विज्ञान कथा लेखक डॉ अरविंद मिश्र  । (5) 

(5) साइंस ब्लॉगर असोसियेशन (समूह ब्लॉग,  संचालक  : डॉ अरविंद मिश्र एवं डॉ ज़ाकिर अली रजनीश)

 यह विज्ञान पर आधारित हिन्दी का पहला सामूहिक ब्लॉग है। यह एक प्रकार से हिन्दी अंतर्जाल पर सक्रिय विज्ञान लेखकों की विश्राम स्थली है । इसे असोसियेशन का रूप दिया गया है, ताकि विज्ञान लेखकों का एक मजबूत संगठन अस्तित्व में बना रह सके । इसके अध्यक्ष हैं डॉ. अरविंद मिश्र और महासचिव हैं डॉ. ज़ाकिर अली रजनीश । 

परिकल्पना दशक के ब्लॉगर दंपति का सम्मान 

 कृष्ण कुमार यादव और आकांक्षा यादव,इलाहाबाद, उ प्र  


एक ने डाकिया डाक लाया ब्लॉग के माध्यम से डाक विभाग के सुखद अनुभूतियों से पाठकों को रूबरू कराने का बीड़ा उठाया तो दूसरे ने साहित्य के विभिन्न आयामों से रूबरू कराने का । एक स्वर है तो दूसरी साधना । हिन्दी ब्लोगजगत में जूनून की हद तक सक्रिय ये ब्लॉगर दंपति हैं कृष्ण और आकांक्षा, जिन्हें दशक के ब्लॉगर दंपति का सम्मान प्रदान किए जाने हेतु परिकल्पना समूह द्वारा चयनित किया गया है ।


उपरोक्त सभी सम्मानधारकों को दिनांक 27.08.2012 को लखनऊ के क़ैसर बाग स्थित राय उमानाथ बली प्रेक्षागृह में परिकल्पना समूह द्वारा सम्मानित किया जाएगा। सभी सम्मान धारकों को परिकल्पना समूह की बधाइयाँ और हार्दिक शुभकामनायें । () () 
() ()()

65 comments:

  1. सभी चयनित को हार्दिक बधाईयाँ और शुभकामनाएं

    जवाब देंहटाएं
  2. सभी को बधाई सहित अनंत शुभकामनाएँ

    जवाब देंहटाएं
  3. ्सभी चयनित ब्लोगर्स को हार्दिक बधाई और शुभकामनायें।

    जवाब देंहटाएं
  4. सभी को बधाई सहित अनंत शुभकामनाएँ

    जवाब देंहटाएं
  5. सभी को बधाई सहित अनेका अनेक हार्दिक शुभकामनायें...

    जवाब देंहटाएं
  6. हार्दिक बधाई व शुभकामनाएँ...

    जवाब देंहटाएं
  7. सभी चयनित ब्लोगर्स को हार्दिक बधाई और बहुत बहुत दिली शुभकामनायें।


    सुरेन्द्र कुमार शुक्ल 'भ्रमर५ '
    भ्रमर का दर्द और दर्पण

    जवाब देंहटाएं
  8. सभी सम्मानित ब्लॉगर्स को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनायें!

    जवाब देंहटाएं
  9. सभी को बधाई एवं हार्दिक शुभकामनायें...

    जवाब देंहटाएं
  10. रविन्द्र प्रभात जी हार्दिक आभार आपको इतनी अच्छी खुशखबरी देने के लिए |सभी चयनित सदस्यों और चयनकर्ताओं को हार्दिक बधाई

    जवाब देंहटाएं
  11. सभी चयनित को हार्दिक बधाईयाँ और शुभकामनाएं

    जवाब देंहटाएं
  12. सभी चयनित सदस्यों और चयनकर्ताओं को हार्दिक बधाई !

    जवाब देंहटाएं
  13. सभी चयनित ब्लोगर्स को हार्दिक बधाई और शुभकामनायें।

    जवाब देंहटाएं
  14. सभी को बधाई एवं हार्दिक शुभकामनायें...!जय हो ....!

    जवाब देंहटाएं
  15. Samman paane waalon mein purnima
    varman ,ravi ratlaami , sameer lal
    sameer , rashmi prabha , b.s pawla ,
    rachna , arvind mishra , zakir ali ,
    krishna kumaar , aakanksha yadav aur
    avinash vachaspati ke naam dekh kar
    bahut achchha lagaa hai . raveendra ji ,aap aur aapke sahyogiyon kaa
    blog jagat mein yah karya ullekhniy
    hee nahin , srahniy v avismarniy bhee hai .

    जवाब देंहटाएं
  16. सभी चयनित ब्लोगर साथियों और ब्लोग्स को मेरी हार्दिक बधाई !

    जवाब देंहटाएं
  17. सभी सम्मानित ब्लॉगर्स को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनायें!

    जवाब देंहटाएं
  18. पाई समय जिमि सुकृति सुहाए
    मैं अभिभूत हूँ कृति को सम्मानित हुआ देखकर ....
    इससे बढ़कर कोई सुखद अनुभव नहीं ...
    सभी सम्मानितों को बहुत बढ़ाई ,शुभकामनाएं और शुक्रिया पारिकल्पना

    जवाब देंहटाएं
  19. सभी सम्मानित ब्लॉगर्स को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएँ!

    जवाब देंहटाएं
  20. हार्दिक बधाई,शुभकामनायें।

    जवाब देंहटाएं
  21. हार्दिक बधाईयाँ और शुभकामनाएं

    जवाब देंहटाएं
  22. सभी को बधाई सहित अनेका अनेक हार्दिक शुभकामनायें

    जवाब देंहटाएं
  23. आप सभी को बधाई ...
    आयोजकों को खास तौर पर शुभकामनायें !

    जवाब देंहटाएं
  24. सभी चयनित ब्लॉगर्स को हार्दिक बधाई और समीर लाल जी और अरविन्द मिश्र जी को डबल बधाई .

    जवाब देंहटाएं
  25. चयनित ब्लॉगर्स को बहुत -बहुत बधाई |

    जवाब देंहटाएं
  26. सभी चयनित ब्लोगर्स को हार्दिक बधाई और शुभकामनायें।

    जवाब देंहटाएं
  27. रश्मी प्रभा जी के साथ साथ सभी को हार्दिक बधाई,,,,,

    जवाब देंहटाएं
  28. सभी सम्मानित मित्रों को मेरी अछोर बधाई. कृपया उक्त आयोजन हेतु मेरी हार्दिक मंगलकामनाएं स्वीकार करें.

    जवाब देंहटाएं
  29. सभी चयनित सदस्यों को बधाई सहित हार्दिक शुभकामनायें .... :))

    जवाब देंहटाएं
  30. सभी चयनित ब्लॉगर्स को हार्दिक बधाई

    जवाब देंहटाएं
  31. सभी को हार्दिक बधाई और शुभकामनायें....

    जवाब देंहटाएं
  32. इस सम्मान और आप सभी के स्नेह के लिए आभार !!

    जवाब देंहटाएं
  33. चयनित सभी ब्लोगर्स को हार्दिक शुभकामनाएं|

    जवाब देंहटाएं
  34. सभी ब्लोगर्स को हार्दिक शुभकामनाएं|

    जवाब देंहटाएं
  35. विजेताओं सम्मानितों को सादर बधाई आयोजकों को साधु साधु

    जवाब देंहटाएं
  36. सभी चयनित ब्लोगर्स को हार्दिक बधाई.

    जवाब देंहटाएं
  37. ...परिकल्पना सम्मान के अधिकारी सभी दिग्गजों को हार्दिक बधाई एवं अनेको शुभ-कामनाएं!

    जवाब देंहटाएं
  38. सभी सम्मानित ब्लॉगर्स को हार्दिक बधाई

    जवाब देंहटाएं
  39. सभी चयनित ब्लागरों को हार्दिक बधाई और चयनकर्ताओं का अभिनन्दन.

    जवाब देंहटाएं

आपका स्नेह और प्रस्तुतियों पर आपकी समालोचनात्मक टिप्पणियाँ हमें बेहतर कार्य करने की प्रेरणा प्रदान करती हैं.

 
Top