स्मृति वर्ष-2011 में
ब्लॉगिंग पर तीन पुस्तकों का प्रकाशन / परिकल्पना और नुक्कड़ के सौजन्य से 63 चिट्ठाकारों का सारस्वत सम्मान /
खटीमा / दिल्ली और कल्याण में राष्ट्रीय -अन्तराष्ट्रीय ब्लॉगर संगोष्ठी / थाईलैंड में आयोजित चतुर्थ अन्तराष्ट्रीय हिंदी सम्मलेन में एक साथ हिंदी के चार चिट्ठाकारों का सम्मान / हिंदी की पहली ब्लॉग पत्रिका वटवृक्ष का प्रकाशन /ब्लॉग जगत के इतिहास लेखन का सूत्रपात ......
आदि के माध्यम से-
तय किये हैं हिंदी चिट्ठाकारों ने नई उपलब्धियों के नए मुकाम ,
हिंदी ब्लॉग की संख्या हुई 50,000 के पार
यानी इसवर्ष प्रगतिशीलता को मिला एक नूतन आयाम ।
नव वर्ष -2012 के आगमन पर ,
मेरी शुभकामना है कि -
आप धैर्य रूपी पिता , क्षमा रूपी माता , शांति रूपी गृहिणी ,
सत्य रूपी पुत्र , दया रूपी बहन तथा सयंम रूपी भाई का
सान्निध्य प्राप्त करें ।
स्वावलंबन आपके घर को अपना निवास स्थान बनाए , और -
आईये मिलकर कुछ ऐसा करें की हिंदी ब्लॉग की संख्या 1,00 ,000 पार कर जाए ।
नव वर्ष पर इन्हीं शुभकामनाओं के साथ -
आपका -
रवीन्द्र प्रभात
नववर्ष की अनंत शुभकामनाओं के साथ बधाई ।
जवाब देंहटाएंहार्दिक शुभकामनाएं ब्लॉग जगत यूँ ही प्रगति पथ पर अग्रसर रहे ...!
जवाब देंहटाएंहार्दिक शुभकामनाएँ!
जवाब देंहटाएंपिछले वर्ष की उपलब्धियों में आप के श्रम का बड़ा योगदान था। आगामी वर्ष और नए आयाम तय करेगा।
प्रगतिशीलता से आप का क्या तात्पर्य है? बस इतना जानना चाहता हूँ।
आप सब को नव वर्ष 2012 मंगलमय हो।
जवाब देंहटाएंनीचे से ऊपर उठना और पीछे से आगे बढ्ना ही प्रगतिशीलता कहलाता है ,आपने इसी संदर्भ को ध्यान मे रख कर लिखा होगा ऐसी सोच है।
नव वर्ष मंगलमय हो
जवाब देंहटाएंनव वर्ष 2012 मंगलमय हो।
जवाब देंहटाएंदिनेश जी,
जवाब देंहटाएंप्रगतिशीलता का मेरा अभिप्राय विजय माथुर जी ने स्पष्ट कर दिया है ....जहां तक प्रगतिशीलता के सन्दर्भ में मेरी धारणा का प्रश्न है तो मैं बस इतना जानता हूँ कि प्रगतिशीलता निरंतरता और गुणवत्ता से जुडी है अर्थात निरंतर और गुणवत्तापूर्ण प्रगति ही असली प्रगति है !
हिंदी ब्लॉग जगत में जो हलचल इस वर्ष हुआ है, उसके सामने विगत के कई वर्ष बौने हैं और इस हलचल में आपके द्वारा फेंकी गयी कंकड़ी काफी गहराई तक उतर गयी....इस प्रगतिशीलता में आपका अवदान बहुत बड़ा है सर .....आपको नमन !
जवाब देंहटाएंहिंदी ब्लॉग जगत में जो हलचल इस वर्ष हुआ है, उसके सामने विगत के कई वर्ष बौने हैं और इस हलचल में आपके द्वारा फेंकी गयी कंकड़ी काफी गहराई तक उतर गयी....इस प्रगतिशीलता में आपका अवदान बहुत बड़ा है सर .....आपको नमन !
जवाब देंहटाएंनववर्ष मंगलमय हो सर !
जवाब देंहटाएंHappy New Year Ravindra Ji,
जवाब देंहटाएंनया साल मुबारक हो, वर्ष-२०११ से वेहतर हो वर्ष-२०१२ ...
जवाब देंहटाएंHappy New Year-2012
जवाब देंहटाएंबहुत बढ़िया प्रस्तुति..
जवाब देंहटाएंआपको भी सपरिवार नववर्ष २०१२ की हार्दिक शुभकामनायें..
nice
जवाब देंहटाएं▬● अच्छा लगा आपकी पोस्ट को देखकर... साथ ही आपका ब्लॉग देखकर भी अच्छा लगा... काफी मेहनत है इसमें आपकी...
जवाब देंहटाएंनव वर्ष की पूर्व संध्या पर आपके लिए सपरिवार शुभकामनायें...
समय निकालकर मेरे ब्लॉग्स की तरफ भी आयें तो मुझे बेहद खुशी होगी...
[1] Gaane Anjaane | A Music Library (Bhoole Din, Bisri Yaaden..)
[2] Meri Lekhani, Mere Vichar..
.
आपको नव वर्ष 2012 की हार्दिक शुभ कामनाएँ।
जवाब देंहटाएं---------------------------------------------------------------
कल 02/01/2012 को आपकी यह पोस्ट नयी पुरानी हलचल पर लिंक की जा रही हैं.आपके सुझावों का स्वागत है .
धन्यवाद!
बधाई ...आपको नव वर्ष की हार्दिक शुभ कामनाएँ।
जवाब देंहटाएं