सहर्ष सूचित किया जा रहा है कि देश का विशिष्ट प्रकाशन संस्थान हिन्दी साहित्य निकेतन 50 वर्षों की अपनी विकास-यात्रा और गतिविधियों को आपके समक्ष प्रस्तुत करने के लिए 30 अप्रैल २०११ दिन शनिवार को दिल्ली के हिंदी भवन में एक दिवसीय भव्य आयोजन कर रहा है। इस अवसर पर देश और विदेश में रहने वाले लगभग 400 ब्लॉगरों का सम्मेलन आयोजित किया जा रहा है, जिसमें परिकल्पना समूह के तत्वावधान में इतिहास में पहली बार आयोजित ब्लॉगोत्सव 2010 के अंतर्गत चयनित 51 ब्लॉगरों का ‘सारस्वत सम्मान’ भी किया जाएगा।
इस अवसर पर लगभग 400 पृष्ठों की पुस्तक ( हिंदी ब्लॉगिंग : अभिव्यक्ति की नई क्रान्ति), हिंदी साहित्य निकेतन की द्विमासिक पत्रिका ‘शोध दिशा’ का विशेष अंक ( इसमें ब्लॉगोत्सव -२०१० में प्रकाशित सभी प्रमुख रचनाओं को शामिल किया गया है) मेरा हिंदी उपन्यास (ताकि बचा रहे गणतंत्र ), रश्मि प्रभा के संपादन में प्रकाशित त्रैमासिक पत्रिका (वटवृक्ष ) के प्रवेशांक के साथ-साथ और कई महत्वपूर्ण किताबों का लोकार्पण होना है !इस कार्यक्रम में विमर्श,परिचर्चाएँ एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम आकर्षण का केंद्र होंगे। पूरे कार्यक्रम का जीवंत प्रसारण इंटरनेट के माध्यम से पूरे विश्व में किया जाएगा। आप इस कार्यक्रम का आनंद अपने इंटरनेट भी उस दिन ले पायेंगे। जिसकी रिकार्डिंग बाद में भी नेट पर ही मौजूद रहेगी। इंटरनेट पर उपस्थिति को भी आपकी मौजूदगी माना जायेगा। पर यह गिनती दिल्ली-एनसीआर और देश से बाहर वालों के लिए ही लागू होगी। कार्यक्रम का विवरण निम्नवत हैःदिन व समयः शनिवार 30 अप्रैल 2011, दोपहर 3 बजे से रात्रि 8.30 बजे तक।
रात्रि 8 .30 बजे भोजन।
स्थानः हिंदी भवन , विष्णु दिगम्बर मार्ग, नई दिल्ली-110002
इस अवसर पर लगभग 400 पृष्ठों की पुस्तक ( हिंदी ब्लॉगिंग : अभिव्यक्ति की नई क्रान्ति), हिंदी साहित्य निकेतन की द्विमासिक पत्रिका ‘शोध दिशा’ का विशेष अंक ( इसमें ब्लॉगोत्सव -२०१० में प्रकाशित सभी प्रमुख रचनाओं को शामिल किया गया है) मेरा हिंदी उपन्यास (ताकि बचा रहे गणतंत्र ), रश्मि प्रभा के संपादन में प्रकाशित त्रैमासिक पत्रिका (वटवृक्ष ) के प्रवेशांक के साथ-साथ और कई महत्वपूर्ण किताबों का लोकार्पण होना है !इस कार्यक्रम में विमर्श,परिचर्चाएँ एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम आकर्षण का केंद्र होंगे। पूरे कार्यक्रम का जीवंत प्रसारण इंटरनेट के माध्यम से पूरे विश्व में किया जाएगा। आप इस कार्यक्रम का आनंद अपने इंटरनेट भी उस दिन ले पायेंगे। जिसकी रिकार्डिंग बाद में भी नेट पर ही मौजूद रहेगी। इंटरनेट पर उपस्थिति को भी आपकी मौजूदगी माना जायेगा। पर यह गिनती दिल्ली-एनसीआर और देश से बाहर वालों के लिए ही लागू होगी। कार्यक्रम का विवरण निम्नवत हैः
रात्रि 8 .30 बजे भोजन।
स्थानः हिंदी भवन , विष्णु दिगम्बर मार्ग, नई दिल्ली-110002
हिंदी साहित्य निकेतन परिकल्पना सम्मान-२०१०
उल्लेखनीय है कि इस अवसर पर हिन्दी ब्लॉगिंग के उत्थान में अविस्मरणीय योगदान हेतु उपस्थित 51 ब्लॉगरों को मोमेंटो, सम्मान पत्र, पुस्तकें, शॉल और एक निश्चित धनराशि के साथ सम्मानित करने की योजना है।
सम्मानित किये जाने वाले ब्लॉगरों का विवरण -
1. वर्ष का श्रेष्ठ नन्हा ब्लॉगर - अक्षिता पाखी, पोर्टब्लेयर
2. वर्ष के श्रेष्ठ कार्टूनिस्ट - श्री काजल कुमार, दिल्ली
3. वर्ष की श्रेष्ठ कथा लेखिका - श्रीमती निर्मला कपिला, नांगल (पंजाब)
4. वर्ष के श्रेष्ठ विज्ञान कथा लेखक - डॉ. अरविन्द मिश्र, वाराणसी
5. वर्ष की श्रेष्ठ संस्मरण लेखिका - श्रीमती सरस्वती प्रसाद, पुणे
6. वर्ष के श्रेष्ठ लेखक - श्री रवि रतलामी, भोपाल
7. वर्ष की श्रेष्ठ लेखिका (यात्रा वृतान्त) - श्रीमती शिखा वार्ष्णेय, लंदन
8. वर्ष के श्रेष्ठ लेखक (यात्रा वृतान्त) - श्री मनोज कुमार, कोलकाता
9. वर्ष के श्रेष्ठ चित्रकार - श्रीमती अल्पना देशपांडे, रायपुर
10. वर्ष के श्रेष्ठ हिन्दी प्रचारक - श्री शास्त्री जे.सी. फिलिप, कोच्ची, केरल
11. वर्ष की श्रेष्ठ कवयित्री - श्रीमती रश्मि प्रभा, पुणे
12. वर्ष के श्रेष्ठ कवि - श्री दिविक रमेश, दिल्ली
13. वर्ष की श्रेष्ठ सह लेखिका - सुश्री शमा कश्यप, पुणे
14. वर्ष के श्रेष्ठ व्यंग्यकार - श्री अविनाश वाचस्पति, दिल्ली
15. वर्ष की श्रेष्ठ युवा गायिका - सुश्री मालविका, बैंगलोर
16. वर्ष के श्रेष्ठ क्षेत्रीय लेखक - श्री संजीव तिवारी, दुर्ग (म. प्र. )
17. वर्ष के श्रेष्ठ क्षेत्रीय कवि - श्री एम. वर्मा, वाराणसी18. वर्ष के श्रेष्ठ गजलकार - श्री दिगम्बर नासवा, दुबई
19. वर्ष के श्रेष्ठ कवि (वाचन) - श्री अनुराग शर्मा, पिट्सबर्ग अमेरिका
20. वर्ष की श्रेष्ठ परिचर्चा लेखिका - श्रीमती प्रीति मेहता, सूरत
21. वर्ष के श्रेष्ठ परिचर्चा लेखक - श्री दीपक मशाल, लंदन
22. वर्ष की श्रेष्ठ महिला टिप्पणीकार - श्रीमती संगीता स्वरूप, दिल्ली
23. वर्ष के श्रेष्ठ टिप्पणीकार - श्री हिमांशु पाण्डेय, सकलडीहा (यू.पी.)
24-25-26. वर्ष की श्रेष्ठ उदीयमान गायिका – खुशबू/अपराजिता/इशिता, पटना (संयुक्त रूप से)
27. वर्ष के श्रेष्ठ बाल साहित्यकार - श्री जाकिर अली 'रजनीश', लखनऊ
28. वर्ष के श्रेष्ठ गीतकार (आंचलिक) - श्री ललित शर्मा, रायपुर
29. वर्ष के श्रेष्ठ गीतकार (गायन) - श्री राजेन्द्र स्वर्णकार, बीकानेर, राजस्थान
30-31. वर्ष के श्रेष्ठ उत्सवी गीतकार - डॉ. रूपचंद्र शास्त्री 'मयंक', खटीमा एवं आचार्य संजीव वर्मा सलिल, भोपाल (संयुक्त रूप से)32. वर्ष की श्रेष्ठ देशभक्ति पोस्ट - कारगिल के शहीदों के प्रति ( श्री पवन चंदन)
33. वर्ष की श्रेष्ठ व्यंग्य पोस्ट - झोलाछाप डॉक्टर (श्री राजीव तनेजा)
34. वर्ष के श्रेष्ठ युवा कवि - श्री ओम आर्य, सीतामढ़ी बिहार
35. वर्ष के श्रेष्ठ विचारक - श्री जी.के. अवधिया, रायपुर
36. वर्ष के श्रेष्ठ ब्लॉग विचारक - श्री गिरीश पंकज, रायपुर
37. वर्ष की श्रेष्ठ महिला चिन्तक - श्रीमती नीलम प्रभा, पटना
38. वर्ष के श्रेष्ठ सहयोगी - श्री रणधीर सिंह सुमन, बाराबंकी
39. वर्ष के श्रेष्ठ सकारात्मक ब्लॉगर (पुरूष) – डॉ. सुभाष राय, लखनऊ (उ0प्र0)
40. वर्ष की श्रेष्ठ सकारात्मक ब्लॉगर (महिला) - श्रीमती संगीता पुरी, धनबाद
41. वर्ष के श्रेष्ठ तकनीकी ब्लॉगर - श्री विनय प्रजापति, अहमदाबाद
42. वर्ष के चर्चित उदीयमान ब्लॉगर - श्री खुशदीप सहगल, दिल्ली
43. वर्ष के श्रेष्ठ नवोदित ब्लॉगर - श्री राम त्यागी, शिकागो अमेरिका
44. वर्ष के श्रेष्ठ युवा पत्रकार - श्री मुकेश चन्द्र, दिल्ली
45. वर्ष के श्रेष्ठ आदर्श ब्लॉगर - श्री ज्ञानदत्त पांडेय, इलाहाबाद
46. वर्ष के श्रेष्ठ ब्लॉग शुभचिंतक - श्री सुमन सिन्हा, पटना
47. वर्ष की श्रेष्ठ महिला ब्लॉगर - श्रीमती स्वप्न मंजूषा 'अदा', अटोरियो कनाडा
48. वर्ष के श्रेष्ठ ब्लॉगर - श्री समीर लाल 'समीर', टोरंटो कनाडा
49. वर्ष की श्रेष्ठ विज्ञान पोस्ट - भविष्य का यथार्थ (लेखक - जिशान हैदर जैदी)
50. वर्ष की श्रेष्ठ प्रस्तुति - कैप्टन मृगांक नंदन एण्ड टीम, पुणे
50. वर्ष की श्रेष्ठ प्रस्तुति - कैप्टन मृगांक नंदन एण्ड टीम, पुणे
51. वर्ष के श्रेष्ठ लेखक (हिन्दी चिट्ठाकारी विषयक पोस्ट) - श्री प्रमोद ताम्बट, भोपाल
हिन्दी ब्लॉग प्रतिभा सम्मान-२०११
इसके अंतर्गत ग्यारह ब्लॉगरों के नाम तय किये गए हैं , जिन्हें हिंदी ब्लॉगिंग में
दिए जा रहे विशेष योगदान के लिए हिन्दी ब्लॉग प्रतिभा सम्मान प्रदान किया जायेगा : -
(१) श्री श्रीश शर्मा (ई-पंडित), तकनीकी विशेषज्ञ, यमुनानगर (हरियाणा)
(२) श्री कनिष्क कश्यप, संचालक ब्लॉगप्रहरी, दिल्ली
(३) श्री शाहनवाज़ सिद्दिकी, तकनीकी संपादक, हमारीवाणी, दिल्ली
(४) श्री जय कुमार झा, सामाजिक जन चेतना को ब्लॉगिंग से जोड़ने वाले ब्लॉगर, दिल्ली
(५) श्री सिद्दार्थ शंकर त्रिपाठी, महात्मा गांधी हिंदी विश्वविद्यालय, वर्धा
(६) श्री अजय कुमार झा, मीडिया चर्चा से रूबरू कराने वाले ब्लॉगर, दिल्ली
(७) श्री रविन्द्र पुंज, तकनीकी विशेषज्ञ, यमुनानगर (हरियाणा)
(८) श्री रतन सिंह शेखावत, तकनीकी विशेषज्ञ, फरीदाबाद (हरियाणा )
(९) श्री गिरीश बिल्लौरे 'मुकुल', वेबकास्ट एवं पॉडकास्ट विशेषज्ञ, जबलपुर
(१०) श्री पद्म सिंह, तकनीकी विशेषज्ञ, दिल्ली
(११) सुश्री गीताश्री, नारी विषयक लेखिका, दिल्ली
हिन्दी ब्लॉग जगत में इनके योगदान को चिन्हित करने के लिए हिन्दी साहित्य निकेतन और नुक्कड़ डॉट कॉम की ओर से हिन्दी ब्लॉग प्रतिभा सम्मान आरंभ किया गया है।
हिन्दी ब्लॉग की दुनिया के हस्ताक्षरों से मिलने और कार्यक्रमों का आनंद उठाने के लिए आपका स्वागत है ।
इस विशेष अवसर पर पधार कर हमें अनुगृहित करें ! सम्मानित जनों से विनम्र निवेदन है कि अपने आने की स्वीकृति के साथ-साथ अन्य आवश्यक जानकारी निम्नलिखित ई-मेल पर देने का कष्ट करें, ताकि आपके आगमन पर अवस्थान का समुचित प्रबन्ध समय से किया जा सके। अपनी सहमति के साथ अपना मोबाइल नम्बर और ई मेल पता अवश्य दें।
इस विशेष अवसर पर पधार कर हमें अनुगृहित करें ! सम्मानित जनों से विनम्र निवेदन है कि अपने आने की स्वीकृति के साथ-साथ अन्य आवश्यक जानकारी निम्नलिखित ई-मेल पर देने का कष्ट करें, ताकि आपके आगमन पर अवस्थान का समुचित प्रबन्ध समय से किया जा सके। अपनी सहमति के साथ अपना मोबाइल नम्बर और ई मेल पता अवश्य दें।
जानकारी निम्नलिखित ई-मेल पर देने का कष्ट करें
पासपोर्ट आकार के उचित गुणवत्ता वाले चित्र इस ई मेल पर दो दिन के अंदर अवश्य भिजवायें :-
- डॉ. गिरिराजशरण अग्रवाल, सचिव, हिंदी साहित्य निकेतन, बिजनौर
साथ ही इसकी प्रतिलिपि निम्नलिखित ई-मेल पर भी देवें :
- अविनाश वाचस्पति, मुख्य सलाहकार,ब्लॉगोत्सव-२०१०, दिल्ली
- रवीन्द्र प्रभात,संचालक-समन्वयक : परिकल्पना समूह,लखनऊ
विशेष अनुरोध :
सम्मानित किये जा रहे ब्लॉगर बंधुओं से निवेदन है कि वे अपने आने की स्वीकृति के साथ कृपया अपने पासपोर्ट आकार का एक उचित गुणवत्ता का चित्र भी संलग्न कर दो दिन के अंदर ई मेल पर प्रेषित करें ताकि सम्मान पत्र पर उसे प्रकाशित किया जा सके !
दी गई सूचना में यदि कोई त्रुटि दिखलाई दे रही हो तो उसकी सूचना तुरंत hindibloggar@gmail.com पर भिजवायें।
चल पड़े हैं,पहुँच रहे हैं।
जवाब देंहटाएंआयोजन के लिये दिल से बधाई और शुभकामनायें…………अभी तो दिल्ली दूर है ये तो वक्त ही बतायेगा आ पायेंगे या नहीं………………कोशिश जरूर रहेगी।
जवाब देंहटाएंaane ka bahut man hai isliye zaroor koshish karenge.
जवाब देंहटाएंजय हो, जय हो .......आपने तो इतिहास रच दिया, मेरी शुभकामनाएं स्वीकारें ......मेरी पूरी कोशिश होगी इसा महत्वपूर्ण क्षण का साक्षी बनूँ , शीघ्र सूचना प्रेषित करूंगा !
जवाब देंहटाएंमैं भी आ रही हूँ ब्लोगर कुंभ में .....सूचना शीघ्र प्रेषित करूंगी !
जवाब देंहटाएंभाई जी,
जवाब देंहटाएंमैं तो नहीं आ सकता, किन्तु मेरी शुभकामनाएं आपके साथ है !
हमारे लिए तो दिल्ली बहुत दूर है, खैर कोई बात नहीं, अगली बार !
जवाब देंहटाएंsabhi samamnit blooger bandhuo ko hardik badhai.
जवाब देंहटाएंsaadr !
सभी को बहुत-बहुत बधाई ...आपको इस आयोजन के लिये शुभकामनायें ।
जवाब देंहटाएंबहुत बहुत बधाई सभी को ...और इस सुन्दर भव्य आयोजन के लिए ढेर सारी शुभकामनायें
जवाब देंहटाएंतिथि सहेज ली है!
जवाब देंहटाएं29 अप्रैल को चलेंगे खटीमा से!
30 अप्रैल को दिल्ली पहुँच जाएँगे!
तिथि सहेज ली है!
जवाब देंहटाएं29 अप्रैल को चलेंगे खटीमा से!
30 अप्रैल को दिल्ली पहुँच जाएँगे!
सभी सम्मान हेतु चयनित ब्लागरों को बहुत बहुत बधाई -अब इस दृश्य को निहारने अवश्य ही उपस्थित रहूँगा ....
जवाब देंहटाएंधन्यवाद और आभार जो आपने ब्लॉग प्रतिभा के सम्मान के लायक समझा मैं अपने आपको इस योग्य नहीं मानता हूँ क्योंकि अभी मुझे बहुत कुछ करना है ब्लोगिंग और सामाजिक सरोकार को जोरने के लिए ,आपके इस ब्लॉग कुम्भ के आयोजन की जितनी भी तारीफ की जाय वो कम है..मैं भी इस कुम्भ का हिस्सा हूँ यह जानकर मुझे प्रसन्नता हो रही है ...
जवाब देंहटाएंवस्तुनिष्ठ चुनाव के लिये आप को बधाई!
जवाब देंहटाएंचुने गये सारे मित्रों को भी मेरी हार्दिक बधाई!
शास्त्री जे सी फिलिप
बहुत बहुत बधाई सभी को ...और भव्य आयोजन के लिए ढेर सारी शुभकामनायें
जवाब देंहटाएंबढिया है. शुभकामनायें.
जवाब देंहटाएंबहुत बहुत बधाई सभी पुरुस्कार प्राप्तकर्ताओं को और आपका आयोजन सफल हो ऐसी शुभकामना है.
जवाब देंहटाएंजरुर पहुंचेंगे
जवाब देंहटाएंधन्यवाद रवीन्द्र जी आज ही टिकेत बुक करवा देते हैं। आपका ये प्रयास ब्लागजगत के लिये बहुत बडी उपलब्धि है। जब भी ब्लाग का इतिहास लिखा जायेगा शुरूआत आपसे होगी। शुभकामनायें।
जवाब देंहटाएंप्रभात जी,
जवाब देंहटाएंमैं भी पहुँच रहा हूँ इस ब्लौगर कुंभ में .....बेत्तिया से २९ को शप्तक्रान्ति से चलूँगा और नयी दिल्ली सुबह-सुबह पहुँच जाऊंगा, किन्तु मुझे रात में ही वापस आना होगा कानपुर...आपके आयोजन की सफलता की शुभकामनाएं !
Sabhi Sammanit hone walon ko hardik badhayi.
जवाब देंहटाएंMain bhi pahunch raha hoon.
---------
पैरों तले जमीन खिसक जाए!
क्या इससे मर्दानगी कम हो जाती है ?
आपका यह प्रयास हिन्दी चिट्ठाकारों को और बेहतर लेखन के लिये प्रेरित करने हेतु महत्वपूर्ण कदम साबित होगा। मुझे इस सम्मान के योग्य समझने हेतु आभार तथा आयोजन की सफलता के लिये शुभकामनायें।
जवाब देंहटाएंकृपया मेरे पते में जगाधरी की जगह यमुनानगर कर लें।
वहीं मिलकर सबको बधाई दूंगा।
जवाब देंहटाएंआयोजन के लिए शुभकामनाएं और सम्मानित होने वाले ब्लागरों को बधाई।
जवाब देंहटाएंitne sundar ayojan ke liye badhai !
जवाब देंहटाएंiski safalta ke liye bahut-bahut shubhkamnayen.
khin jooton chpplon ko pnkti me rkhne ya joothe ptll uthane koi jimmedari mujhe bhi saunp kr seva ka avsr prdan kren
जवाब देंहटाएंऐसा कहकर शर्मिन्दा न करें वेद साहब, यह काम हम लोगों के जिम्में छोड़ दें, आप आयें आपका स्वागत है !
जवाब देंहटाएंवाह
जवाब देंहटाएंबधाई
मेरा नाम भी लिख ले .......
......अवार्डीज में नहीं दर्शको में
सब से मिलने का सुनहरी मोका
धन्यवाद
अरे वेद व्यथित जी!
जवाब देंहटाएंऐसा क्यो कहते हैं आप?
अपने-अपने जूते-चप्पल और पत्तलों को सभी लोग उठायेंगे!
आपके दर्शनों के भिलाषी हैं हम तो!
सभी वर्ग में चयनित सभी ब्लागर्स साथियों को हार्दिक बधाईयाँ और शुभकामनाएँ...
जवाब देंहटाएंकोशिश तो जरुर की जावेगी की इस महत्वपूर्ण अवसर पर वहाँ मैं भी उपस्थित रह सकूँ किन्तु अभी कन्फर्म कर पाना कुछ मुश्किल भी लगता है ।
धन्यवाद सहित...
शुक्रिया, मेरे चयन के लिए, इस भव्य आयोजन के लिए, ब्लागर परिवार को आपस में मिलवाने के लिए..यह कारवां बढता जाएगा..दिनबदिन. अब कोई नहीं रोक सकता..कोई कानून नहीं. हम दुनिया के किसी भी कोने में रहें,,जरुर आएंगे.इस सम्मान ने मेरा हौसला बढाया और साथ ही मुझे अपनी जिम्मेदारी का गहरा अहसास भी कराया। उस दिन का बेचैनी से इंतजार है।
जवाब देंहटाएंगीताश्री
इस सुंदर आयोजन के लिए हमारी शुभकामनाएं !!
जवाब देंहटाएंबहुत बहुत बधाई सभी को.
जवाब देंहटाएं.
शांति छेत्र मैं भी कोई पुरस्कार होना चाहिए था. २००९-२०१० मैं यदि किसी ने इस छेत्र मैं काम नहीं किया था या आगे नहीं आया था तो भी चिंता का विषय है.
मुझे भी आना है ...आप सबके दर्शन करने ...!
जवाब देंहटाएंकार्यक्रम की सफलता के लिए अनेक शुभकामनाएँ.
जवाब देंहटाएंdil to bahut hai aap sab se ru-b-ru hone ka...dekhte hain koshish kar ke.
जवाब देंहटाएंभाई रविन्द्र प्रभात जी,
जवाब देंहटाएंहिंदी ब्लागिंग पर कुंभ का आयोजन! वह भी अपनी दिल्ली में! ब्लागिंग के महारथियों के साथ दर्शन-ऎसा अवसर रोज रोज थोडे ही मिलता हॆ.जरुर पहुंचेगें.अग्रिम शुभकामनायें.
वाकई मील का पत्थर ही साबित होगा यह ब्लॉगर कुम्भ ...
जवाब देंहटाएंबहुत बधाई और शुभकामनायें !
bahut bahut badhai.
जवाब देंहटाएंaagami varsh me main bhi HINDI BLOGGING :VYAPTI,SVROOP AUR SAMBHAVNAYEN is vishay pr rastriy sangosthi aayojit kr reha hoon.
aap sabhi ka swagat hai .
रवीन्द्र जी आने वालों की सूची में एड़ी चोटी से मेरा और जुगाली से संजीव शर्मा जी का नाम भी शामिल कर लें.
जवाब देंहटाएंउपदेश भाई ने मेरे आने की सुचना भिजवा दी है पर भी मैं उसपर अपनी सहमति की मुहर लगाना अपना परम कर्तव्य मानता हूँ.हम सब ज़रूर आयेंगे .
जवाब देंहटाएंपुरुस्कृत और सम्मानित साथियों को हार्दिक बधाई
अविनाश जी,
जवाब देंहटाएंये बहुत बढीया प्रयास है, ईससे हिन्दी ब्लागरों को प्रोतसाहना मिलेगा और नए ब्लागर भी बढेंगे।
ये पोस्ट देख कर बहुत अच्छा लगा।
itnaa achha avsar nahi milega dobara
जवाब देंहटाएंjaroor pahunchoongi
बधाई व शुभकामनाएं
जवाब देंहटाएंमैं तो डेफिनेटली पहुँच रहा हूँ.... लौक कर दिया जाये.
जवाब देंहटाएंपहली बार ऐसे किसी ब्लोगर सम्मलेन में शामिल होने जा रही हूँ |
जवाब देंहटाएंआ तो नहीं पा रहे हैं मगर इन्टरनेट से जुड़े रहेंगे, यह वादा है.
जवाब देंहटाएंबधाई व शुभकामनाएं
जवाब देंहटाएंसभी को बहुत-बहुत बधाई ...आपको इस आयोजन के लिये शुभकामनायें ।
जवाब देंहटाएंसभी ब्लागर आदरणीय भाई-बहनों को नमस्कार जिन्हे सम्मान मिला है बधाई व शुभकामनायें।
जवाब देंहटाएं