स्नेही साथियों,
यह शाश्वत सत्य है कि दो व्यक्ति एक ही चीज को देखता हैं, परन्तु कुछ भिन्न आकर्षण उस वस्तु में दोनों को दिखाई देता है


कोई जरूरी नहीं कि जिन व्यक्तियों के कुछ विशेष गुण मुझे आकर्षित करते हों आपको भी करे। 


जब मैंने वर्ष-2010 में परिकल्पना ब्लोगोत्सव की घोषणा की तो मुझे नहीं पता था कि यह उत्सव इतिहास का एक अहम् हिस्सा बन जाएगा और परिकल्पना सम्मान को इतनी लोकप्रियता मिलेगी


ब्लोगोत्सव-2010 के पश्चात विगत वर्ष 30 अप्रैल को 51 हिंदी ब्लोगरों का सारस्वत सम्मान हिंदी भवन दिल्ली में किया गया । इस वर्ष 10 सम्मान दशक के ब्लॉग और दशक के ब्लोगर हेतु सुरक्षित रख लिया गया और शेष 41 सम्मान वर्ष के ब्लोगरों हेतु 


इसके अतिरिक्त इस वर्ष से एक अतिरिक्त विशेष सम्मान की भी परिकल्पना विशेष ब्लॉग प्रतिभा सम्मान के नाम से उद्घोषणा की जा रही है। 


प्राप्त वोट के आधार पर जो आखिरी स्थिति बनी है, वह इसप्रकार है -

दशक के पांच ब्लॉगर : 
(१) पूर्णिमा वर्मन 
(२) समीर लाल समीर 
(३) रवि रतलामी 
(४) रश्मि प्रभा 
(५) अविनाश वाचस्पति 

 दशक के पांच ब्लॉग : 
(१) उड़न तश्तरी
(२) ब्लोग्स इन मिडिया 
(३) नारी 
(४) साई ब्लॉग 
(५) साइंस ब्लोगर असोसिएशन




परिकल्पना ब्लोगोत्सव-2011 मे शामिल ब्लॉगरों की रचनाओं का आंकलन करते हुये कुछ लोगों ने परिकल्पना सम्मान हेतु जिन ब्लॉगरों को नामित किया है वह इसप्रकार है -

·         वर्ष के श्रेष्ठ कवि का सम्मान :1
(1) अविनाश चंद्र ( रश्मिप्रभा का प्रस्ताव ) ।
(2) अरविंद श्रीवास्तव (मनोज पाण्डेय का प्रस्ताव )
(3) राजेन्द्र तेला निरंतर (डॉ दिव्या का प्रस्ताव )

·         वर्ष के श्रेष्ठ युवा कवि का सम्मान :2
(1) मुकेश कुमार सिन्हा ( रश्मिप्रभा का प्रस्ताव )
(2) निखिल आनंद गिरि 
(रश्मिप्रभा और अरुण चन्द्र राय का प्रस्ताव )
(3) चंडी दत्त शुक्ल 
( अविनाश वाचस्पति और मनोज पाण्डेय का प्रस्ताव )
·         वर्ष की श्रेष्ठ कवयित्री का सम्मान :3
(1) बाबूशा कोहली (रश्मिप्रभा का प्रस्ताव )
(2) वंदना गुप्ता (डॉ दिव्या, अंतर सोहील, मनोज पाण्डेय और अरुण चन्द्र राय का प्रस्ताव )
(3) हरकिरत हीर (वंदना गुप्ता और प्रतुल वशिष्ठ का प्रस्ताव )
·         वर्ष की श्रेष्ठ युवा कवयित्री का सम्मान :4
(1) अपराजिता कल्याणी (रश्मिप्रभा का प्रस्ताव )
(2) अनुपमा त्रिपाठी (मनोज पाण्डेय का प्रस्ताव )
(3) अंजू (अनु) चौधरी ( वंदना गुप्ता और मुकेश कुमार सिन्हा का प्रस्ताव )
·         वर्ष के श्रेष्ठ लेखक (कथा-कहानी) का सम्मान :5
(1) विजय कुमार सपत्ति (मनोज पाण्डेय का प्रस्ताव)
(2) अरुण साथी (डॉ दिव्या का प्रस्ताव )
(3) चंडी दत्त शुक्ल (अविनाश वाचस्पति का प्रस्ताव )
·         वर्ष की श्रेष्ठ लेखिका (कथा-कहानी) का सम्मान :6
(1) रश्मि रविजा (रश्मिप्रभा, अरुण चन्द्र राय,मुकेश कुमार सिन्हा,डॉ दिव्या,अंतर सोहील,
               वंदना गुप्ता और मनोज पाण्डेय का प्रस्ताव )
(2) सोनल रस्तोगी (अंतर सोहील का प्रस्ताव )
(3) अल्का सैनी ( दिनेशकुमार माली का प्रस्ताव )
·         वर्ष के श्रेष्ठ लेखक (संस्मरण ) का सम्मान : 7
(1) मनोज कुमार (वंदना गुप्ता,अरुणचन्द्र राय और मनोज पाण्डेय का प्रस्ताव )
(2) संजय अनेजा (स्वप्न मंजूषा अदा,सवाई सिंह राजपूत और प्रतुल वशिष्ठ का प्रस्ताव )
(3) दिनेश कुमार माली ( बृजेश सिन्हा का प्रस्ताव )
·         वर्ष की श्रेष्ठ लेखिका (संस्मरण ) का सम्मान :8
(1) शिखा वार्ष्णेय (रश्मिप्रभा और मुकेश कुमार सिन्हा का प्रस्ताव )
(2) अजित गुप्ता ( अरुण चन्द्र राय का प्रस्ताव )
(3) डॉ. दिव्या श्रीवास्तव [जील] (वंदना गुप्ता और मनोज पाण्डेय का प्रस्ताव )
·         वर्ष के श्रेष्ठ लेखक (यात्रा वृतांत) का सम्मान :9
(1) नीरज जाट ( शिखा वार्ष्णेय, अंतर सोहील और मनोज पाण्डेय का प्रस्ताव )
(2) मनीष कुमार (अंतर सोहील का प्रस्ताव )
(3) संजय अनेजा (प्रतुल वशिष्ठ का प्रस्ताव )
·         वर्ष की श्रेष्ठ लेखिका (यात्रा वृतांत) का सम्मान :10
(1) डॉ अजित गुप्ता ( प्रतुल वशिष्ठ का प्रस्ताव )
(2) शिखा वार्ष्णेय (वंदना गुप्ता और मुकेश कुमार सिन्हा का प्रस्ताव )
(3) राजेश कुमारी ( सवाई सिंह राज पूरोहित का प्रस्ताव )
·         वर्ष के श्रेष्ठ लेखक (चर्चा-परिचर्चा) का सम्मान :11
(1) हंसराज 'सुज्ञ'  ( मनोज पाण्डेय, वंदना गुप्ता और प्रतुल वशिष्ठ का प्रस्ताव )
(2) प्रवीण शाह (अंतर सोहील का प्रस्ताव )
(3) श्याम कोरी उदय ( रश्मि प्रभा का प्रस्ताव )
·         वर्ष की श्रेष्ठ लेखिका (चर्चा-परिचर्चा) का सम्मान :12
(1) रचना, नारी ( प्रतुल वशिष्ठ का प्रस्ताव )
(2) डॉ दिव्या श्रीवास्तव (अंतर सोहील का प्रस्ताव )
(3) सुधा भार्गव (रश्मि प्रभा का प्रस्ताव )
·         वर्ष के श्रेष्ठ लेखक (सकारात्मक पोस्ट) का सम्मान :13
(1) प्रवीण पाण्डेय ( मनोज पांडे का प्रस्ताव )
(2) डॉ टी एस दराल (शिखा वार्ष्णेय का प्रस्ताव )
(3) कुमार राधारमन (प्रतुल वशिष्ठ का प्रस्ताव )
·         वर्ष की श्रेष्ठ लेखिका (सकारात्मक पोस्ट) का सम्मान :14
(1) पल्लवी सक्सेना (रश्मिप्रभा का प्रस्ताव )
(2) रेखा श्रीवास्तव (मुकेश कुमार सिन्हा का प्रस्ताव )
(3) डॉ अजित गुप्ता (प्रतुल वशिष्ठ और मनोज पांडे का प्रस्ताव )
·         वर्ष के श्रेष्ठ लेखक (विषय प्रधान) का सम्मान :15
(1) दिनेश राय द्विवेदी, कानूनी सलाह ( रश्मि प्रभा का प्रस्ताव )
(2) मनोज,विचार ब्लॉग पर गाँधी जी से जुडी उत्कृष्ट सामग्री के लिए(अरुण चन्द्र राय का प्रस्ताव)
(3) कुमार राधारमन, स्वस्थ सलाह (प्रतुल वशिष्ठ का प्रस्ताव )
·         वर्ष के तकनीकी ब्लॉगर का सम्मान :16
(1) शैलेश भारतवासी ( मुकेश कुमार सिन्हा और नीलम का प्रस्ताव )
(2) रतन सिंह शेखावत (अंतर सोहील का प्रस्ताव )
(3) श्रीश शर्मा (अविनाश वाचस्पति का प्रस्ताव )
·         वर्ष के युवा तकनीकी ब्लॉगर का सम्मान:17
(1) नवीन प्रकाश (डॉ दिव्या और मनोज पांडे का प्रस्ताव )
(2) योगेंद्र पाल (डॉ दिव्या का प्रस्ताव )
(3) अंकुर गुप्ता (अंतर सोहील का प्रस्ताव )
·         वर्ष के नवोदित ब्लॉगर का सम्मान :18
(1) कौशलेन्द्र [बस्तर की अभ्व्यक्ति जैसे कोई झरना] (मनोज पाण्डेय का प्रस्ताव )
(2) रवीद्र पुंज (अविनाश वाचस्पति का प्रस्ताव )
(3) पूजा उपाध्याय ( वंदना गुप्ता का प्रस्ताव )
·         वर्ष के उदीयमान ब्लॉगर का सम्मान :19
(1) कौशलेन्द्र [बस्तर की अभ्व्यक्ति जैसे कोई झरना] (प्रतुल वशिष्ठ का प्रस्ताव )
(2) संतोष त्रिवेदी (अविनाश वाचस्पति का प्रस्ताव )
(3) सञ्जय अनेजा [मो सम कौन] (स्वप्न मंजूषा अदा,मनोज पाण्डेय का प्रस्ताव )
·         वर्ष के यशस्वी ब्लॉगर का सम्मान: 20
(1) डॉ रूप चंद शास्त्री मयंक (वंदना गुप्ता का प्रस्ताव )
(2) जय प्रकाश तिवारी (रश्मि प्रभा का प्रस्ताव )
(3) सुरेश चिपलूनकर ( प्रतुल वशिष्ठ का प्रस्ताव )
·         वर्ष के आदर्श ब्लॉगर का सम्मान : 21
(1) सलिल वर्मा ( रश्मि प्रभा का प्रस्ताव )
(2) प्रवीण पाण्डेय (शिखा वार्ष्णेय का प्रस्ताव )
(3) कृष्ण कुमार यादव (मनोज पाण्डेय का प्रस्ताव )
·         वर्ष के श्रेष्ठ ग़ज़लकर का सम्मान :22
(1) इस्मत ज़ैदी ( रश्मि प्रभा का प्रस्ताव )
(2) कुँवर कुशुमेश (मनोज पाण्डेय का प्रस्ताव )
(3) एस एम हबीब (ललित शर्मा का प्रस्ताव )
·         वर्ष के श्रेष्ठ गीतकार का सम्मान :23
(1) सतीश सक्सेना (अरुण चन्द्र राय और अंतर सोहील का प्रस्ताव )
(2) डॉ रूप चंद शास्त्री मयंक (मनोज पाण्डेय का प्रस्ताव )
(3) राजेन्द्र स्वर्णकार (वंदना गुप्ता का प्रस्ताव )
·         वर्ष के श्रेष्ठ ब्लॉग खबरी का सम्मान :24
(1) अजय कुमार झा (डॉ दिव्या का प्रस्ताव )
(2) डॉ अनवर जमाल खान (डॉ दिव्या का प्रस्ताव )
(3) शिवम मिश्रा (अरुण चंद राय का प्रस्ताव )
·         वर्ष के श्रेष्ठ ब्लॉग समीक्षक का सम्मान :25
(1) अरविंद श्रीवास्तव ( मनोज पाण्डेय का प्रस्ताव )
(2) केवल राम ( बृजेश सिन्हा का प्रस्ताव )
(3) हरीश कुमार गुप्त [मनोज ब्लॉग पर : 'आँच' ](प्रतुल वशिष्ठ का प्रस्ताव )
·         वर्ष के श्रेष्ठ ब्लॉग विचारक का सम्मान :26
(1) मनोज : विचार ब्लॉग पर गाँधी जी से जुडी उत्कृष्ट सामग्री के लिए
(अरुण चंद राय का प्रस्ताव )
(2) टी एस दराल (शिखा वार्ष्णेय का प्रस्ताव )
(3) राहुल सिंह [सिंहावलोकन] (मनोज पाण्डेय का प्रस्ताव )
·         वर्ष के श्रेष्ठ व्यंग्यकार का सम्मान : 27
(1) प्रेम जनमेजय ( अविनाश वाचस्पति का प्रस्ताव )
(2) शेफाली पाण्डेय ( रश्मि प्रभा का प्रस्ताव )
(3) राजीव तनेजा (मुकेश कुमार सिन्हा और वंदना गुप्ता का प्रस्ताव )
·         वर्ष के श्रेष्ठ युवा व्यंग्यकार का सम्मान : 28
(1) सुमित प्रताप सिंह (रश्मि प्रभा का प्रस्ताव )
(2) निर्मल गुप्त (मनोज पाण्डेय का प्रस्ताव )
(3) अरुणेश दवे (डॉ दिव्या श्रीवास्तव का प्रस्ताव )
·         वर्ष के श्रेष्ठ बाल रचनाओं के लेखक का सम्मान : 29
(1) कैलाश शर्मा,बच्चों का कोना (प्रभा तिवारी का प्रस्ताव )
(2) रावेन्द्र कुमार 'रवि' [सरस पायस] (डॉ दिव्या और प्रतुल वशिष्ठ का प्रस्ताव )
(3) डॉ रूप चंद शास्त्री मयंक (वंदना गुप्ता का प्रस्ताव )
·         वर्ष के श्रेष्ठ वॉयस ब्लॉगर का सम्मान: 30
(1) अर्चना चाव जी (रश्मि प्रभा का प्रस्ताव )
(2) गिरीश बिल्लोरे मुकुल ( अविनाश वाचस्पति का प्रस्ताव )
(3) सजीव सारथी ( मनोज पाण्डेय का प्रस्ताव )
·         वर्ष के श्रेष्ठ कार्टूनिस्ट का सम्मान: 31
(1) काजल कुमार ( रश्मि प्रभा का प्रस्ताव )
(2) इरफान (मनोज पाण्डेय का प्रस्ताव )
(3) कृतिश भट्ट ( प्रतुल वशिष्ठ का प्रस्ताव )
·         वर्ष के श्रेष्ठ विज्ञान कथा लेखक का सम्मान : 32
(1) दर्शन बाबेजा ( मनोज पाण्डेय का प्रस्ताव )
(2) जाकिर अली रजनीश (अंतर सोहील का प्रस्ताव )
(3) डॉ॰ प्रवीण चोपड़ा,स्वास्थ्य एवं चिकित्सा (ईपंडित का प्रस्ताव )
·         वर्ष के श्रेष्ठ टिप्पणीकार (पुरुष) का सम्मान :33
(1) धीरेन्द्र सिंह ( रश्मि प्रभा का प्रस्ताव)
(2) रविकर फैजाबादी (प्रतुल वशिष्ठ का प्रस्ताव )
(3) डा॰ अमर कुमार,मरणोपरांत (मनोज पाण्डेय का प्रस्ताव )
·         वर्ष की श्रेष्ठ टिप्पणीकार (महिला) का सम्मान : 34
(1) सीमा सिंघल, सदा (रश्मि प्रभा,वंदना गुप्ता और मनोज पाण्डेय का प्रस्ताव)
(2) रचना (प्रतुल वशिष्ठ का प्रस्ताव )
(3) डॉ अरुणा कपूर ( डॉ दिव्या श्रीवास्तव का प्रस्ताव )
·         वर्ष का श्रेष्ठ ब्लॉगर मीट आयोजन : 35
(1) खटीमा ब्लॉगर मीट/ आयोजक डॉ रूप चंद शास्त्री मयंक(मनोज पाण्डेय का प्रस्ताव )
(2) कल्याण (मुंबई) ब्लॉगर सेमिनार/ आयोजक डॉ मनीष मिश्र (शैलेश भारतवासी का प्रस्ताव )
(3) समीर लाल जी के भारत प्रवास पर आयोजित दिल्ली ब्लॉगर मीट
आयोजक:सर्जना शर्मा (रसबतिया) और गीताश्री (नुक्क़ड़) (अविनाश वाचस्पति का प्रस्ताव )
·         वर्ष के श्रेष्ठ पत्रकार का सम्मान : 36
(1) रजनीश के झा/आर्यावर्त  (डॉ दिव्या का प्रस्ताव )
(2) रणधीर सिंह सुमन/लोकसंघर्ष  (मनोज पाण्डेय का प्रस्ताव )
(3) अमलेंदु उपाध्याय/हस्तक्षेप ( बृजेश सिन्हा का प्रस्ताव )
·         वर्ष के श्रेष्ठ युवा पत्रकार का सम्मान : 37
(1) हरे प्रकाश उपाध्याय, फीचर संपादक डेली न्यूज एक्टिविस्ट (डॉ सुभाष राय का प्रस्ताव )
(2) चंडी दत्त शुक्ल, फीचर संपादक आहा ज़िंदगी (अविनाश वाचस्पति का प्रस्ताव )
(3) मुकेश चन्द्र ,संवाददाता पंजाब केशरी, दिल्ली (मनोज पाण्डेय का प्रस्ताव )
·         वर्ष के श्रेष्ठ अनुवादक का सम्मान : 38
(1) सिद्धेश्वर सिंह ( बृजेश सिन्हा का प्रस्ताव )
(2) दिनेश कुमार माली (रश्मि प्रभा का प्रस्ताव )
(3) डॉ रूप चंद शास्त्री मयंक (मनोज पाण्डेय का प्रस्ताव )
·         वर्ष के चर्चित ब्लॉगर (पुरुष) का सम्मान : 39
(1) रतन सिंह शेखावत / ब्लॉग : ज्ञान दर्पण (मनोज पाण्डेय का प्रस्ताव)
(2) शाहनवाज़ / ब्लॉग : प्रेम रस (ज़ाकिर अली रजनीश का प्रस्ताव )
(3) ताऊ रामपुरिया / ब्लॉग : ताऊ डॉट इन (बृजेश सिन्हा का प्रस्ताव )
·         वर्ष की चर्चित ब्लॉगर (महिला) का सम्मान : 40
(1) रंजना (रंजू) भाटिया/कुछ मेरे कलम से (रश्मि प्रभा का प्रस्ताव )
(2) डॉ. दिव्या श्रीवास्तव [जील] (प्रतुल वशिष्ठ का प्रस्ताव )
(3) वंदना गुप्ता (मनोज पाण्डेय का प्रस्ताव )
·         वर्ष के श्रेष्ठ एग्रीगेटर का सम्मान : 41
(1) हमारी वाणी (अविनाश वाचस्पति का प्रस्ताव )
(2) ब्लॉग प्रहरी (मनोज पाण्डेय का प्रस्ताव )
(3) ब्लॉग मंडली (बृजेश सिन्हा का प्रस्ताव )

·         परिकल्पना विशेष ब्लॉग प्रतिभा सम्मान-2011
(1) किशोर चौधरी, कहानियाँ ( स्वप्न मंजूषा अदा का प्रस्ताव )
(2) संजय अनेजा, [मो सम कौन] (स्वप्न मंजूषा अदा,मनोज पाण्डेय का प्रस्ताव )
(3) सुनीता सानू , मन पखेरू फिर उड़ गया (रश्मि प्रभा का प्रस्ताव )
(4) आकांक्षा यादव,शब्द शिखर (ब्रिजेश सिन्हा का प्रस्ताव )


नोट : उपरोक्त उल्लिखित प्रत्येक वर्ग से निर्णायक मंडल के द्वारा केवल एक-एक ब्लोगर का चयन किया जाना है, जिन्हें विजेता घोषित किया जाएगा.....जो भी ब्लोगर यह महसूस कर रहे हैं कि नामांकित चयन के अनुरूप उनकी पात्रता नहीं है अथवा जिनकी इस सम्मान में दिलचस्पी न हो वे 24 घंटे के भीतर नीचे टिपण्णी बॉक्स में जाकर अपने नाम को वापस लेने की घोषणा कर सकते हैं, क्योंकि उपरोक्त सूची को 24 घंटे के बाद निर्णायक मंडल को सौंप दिया जाएगा ।


चलिए अब ज़फर इकबाल की इन पंक्तियों के साथ अपनी बात समाप्त कर रहा हूँ कि  " सूरज हूँ ज़िन्दगी की रमक़ छोड़ जाऊँगा, मैं डूब भी गया तो शफ़क़ छोड़ जाऊँगा।" 

93 comments:

  1. जिनका चयन हुआ सभी को बधाई और आयोजक मंडल को शुभकामना

    जवाब देंहटाएं
  2. यहाँ मैं पूरी तरह स्पष्ट कर देना चाहता हूँ कि "दशक के ब्लॉग और ब्लॉगर " को छोडकर प्रत्येक वर्ग से तीन नाम अवश्य उल्लिखित किए गए हैं, पर सम्मान हेतु चयन केवल एक का ही होना है। इसलिए इस लिस्ट को अंतिम न माना जाये । यह सम्मान चयन की प्रारंभिक प्रक्रिया मात्र है ।

    जवाब देंहटाएं
  3. दशक के निर्वाचित पाँच ब्लॉगरों, दशक के पाँच निर्वाचित ब्लॉग्स के स्वामियों तथा समस्त मनोनीत ब्लॉगरों को बधाई!

    जवाब देंहटाएं
  4. Ravindra Prabhaat jii,

    बड़ी प्रतीक्षा थी इस सूची की ...

    अब तो सभी से एक साथ मिल पाउँगा.

    मेरी पसंद को आपने ध्यान में रखा .......... मन प्रसन्न हुआ...

    काश! अब निर्णायक चयनकर्ताजन अधिक-से-अधिक मेरी पसंद वालों को दिल्ली में लाने का निमंत्रण दें.... तो baat bane .

    मुख्य परिणाम की प्रतीक्षा भी बेसब्री से रहेगी.......... 'Parikalpnaa -Utsav ke बहाने मैं blogars का saakshaat 'दर्शन-सुख' ले पाउँगा.

    जवाब देंहटाएं
  5. भाई, यह ’इक आग का दरिया है...’ और आप तपे हुए व्यक्ति भी हैं.. आप से बेहतर कौन निर्णय करेगा भला ! बहरहाल, मनोज भाई सहित सभी मित्रों को हार्दिक शुभकामनाएँ ।

    जवाब देंहटाएं
  6. निर्णायक मण्डल का निर्णय जो भी होगा वह सभी को मानना चाहिए।
    सम्मान के आयोजकों को हार्दिक शुभकामनाएँ!

    जवाब देंहटाएं
  7. वर्ष के श्रेष्ठ ब्लॉग खबरी का सम्मान

    डॉ अनवर जमाल खान ---डॉ दिव्या का प्रस्ताव--???

    जवाब देंहटाएं
  8. ek behtareen koshish...:)
    sirf namankan ke lye bhi mera naam shamil hona bahut badi baat hai.. !!

    जवाब देंहटाएं
  9. सबकुछ आईने की तरह साफ़ है जीशान भाई ! किसने किसको किस वर्ग के लिए प्रस्तावित किया है इस लिंक- http://www.parikalpnaa.com/2012/05/blog-post_2828.html

    के टिपण्णी बॉक्स में जाकर के आप पढ़ सकते हैं, जिन्होनें मेल से प्रस्ताव भेजा है वो आप यहाँ नहीं देख सकते है

    जवाब देंहटाएं
  10. अविनाश वाचस्पति जी का हार्दिक आभार.....पर ऐसी होड़ के लिए मैं अपने को अनुपयुक्त मानता हूँ.

    बाकी आप के इस भगीरथ-कार्य के लिए साधुवाद !

    जवाब देंहटाएं
  11. आप जैसे यशश्वी व्यक्तित्व की प्रशंशा करना सूरज को दिया दिखाने के समान है . आपके इस अनोखे, अद्वितीय और अविस्मरनीय कार्य हेतु मेरा शत-शत बार नमन !

    जवाब देंहटाएं
  12. चयनित बुद्धिजीवियों का स्वागत व बधाई !इस सुप्रयास की सफलता हेतु उल्लसित कामनाएं |

    जवाब देंहटाएं
  13. भाई जी,
    आपने मेरे प्रस्ताव का सम्मान किया, इसके लिए आपका आभार !

    जवाब देंहटाएं
  14. बधाईयाँ जी मेरी ओर से भी सभी को !

    जवाब देंहटाएं
  15. प्रतीक्षा खत्म हुई!! सभी का अभिनन्दन!!
    'दशक के श्रेष्ठ'मत प्रक्रिया में पांच के चुनाव बाद शेष बहुत से, लगभग ४०-४५ लोग तो रनर-अप में होंगे ही। क्या ऐसा नहीं हो सकता कि उन्हें 'वर्ष के श्रेष्ठ' में श्रेणी अनुसार नामांकन में समायोजित कर दिया जाय? (यदि नामांकन में वे नहीं है तो) और निर्णायक उन नामों पर भी नामांकन की तरह ही विचार करे?

    जवाब देंहटाएं
  16. यात्रा वृतांत में कोई भी नीरज जाट की बराबरी नहीं कर सकता है, मेरी इच्छा भी उन्ही को सम्मान मिलने की है,

    जवाब देंहटाएं
  17. This is a time For sharing shabda, swara and sanmaan. It's obvious the `parikalpana` has quite a deep connection with all bloggers..!

    Congratulations to all...Markand Dave.

    जवाब देंहटाएं
  18. सभी चयनित ब्लोगर्स को हार्दिक शुभकामनाएं !

    जवाब देंहटाएं
  19. प्रतुल वशिष्ठ जी के प्रति कृतज्ञ हूं जिन्होंने मुझे किसी भी वर्ग में नामित किए जाने लायक समझा। किंतु,मुझे जिन दो वर्गों के लिए नामित किया गया है,उनके शेष दो नामितों के काम के आगे मैं खुद को कहीं नहीं पाता हूं। दोनों वर्गों के शेष नामित उम्र,अनुभव,प्रस्तुति,अभिव्यक्ति-हर दृष्टि से मुझसे कहीं अधिक श्रेष्ठ हैं। लिहाजा,उक्त पुरस्कारों के लिए स्वयं को अपात्र महसूस करते हुए,मैं सर्वश्री प्रवीण पाण्डेय,डॉ. दराल,दिनेश राय द्विवेदी तथा मनोज जी की उम्मीदवारी के पक्ष में,अपना नाम वापस लेता हूं।

    जवाब देंहटाएं
  20. वर्ष के श्रेष्ठ लेखक (यात्रा वृतांत) का सम्मान :9
    ke liye maine kisi ka bhi naam prastaavit nahi kiya tha
    Haan Jaat Devta Sandeep Pawar ka naam ismein shamil hona chahiye tha..

    जवाब देंहटाएं
  21. अदा जी,
    आपने ही तो संजय अनेजा जी का नाम प्रस्तावित किया था दूरभाष पर, खैर प्रस्तावक से आपका नाम मैं वापस ले रहा हूँ , किन्तु अब किसी और के नाम का प्रस्ताव स्वीकार करना मेरे लिए संभव नहीं है, चाहे वह किसी भी वर्ग में हो . इसलिए क्षमा करें !

    जवाब देंहटाएं
  22. रविन्द्र जी,
    मैंने संजय जी का नाम 'यात्रा वृत्तांत' के लिए नहीं किया था ये कहा है..
    बाकियों में उनका नाम ठीक है..

    'अदा'

    जवाब देंहटाएं
  23. आपने तो केवल दो ब्लोगर क्रमश: संजय अनेजा और किशोर चौधरी को ही सम्मान हेतु प्रस्तावित किया था, मैंने आपके प्रस्ताव का सम्मान किया , पर अब सूची तैयार हो जाने के बाद किसी और के नाम को कैसे जोड़ा जा सकता है ? अब तो इसके लिए अगले वर्ष की सम्मान प्रक्रिया पर नज़र रखनी होगी .

    जवाब देंहटाएं
  24. सबसे पहले रविंद्र प्रभात जी को बधाई। चयनित सभी ब्लॉगर बंधुओं को बधाई। परिकल्पना उत्सव की अग्रीम शुभकामनाएं।

    जवाब देंहटाएं
  25. बहुत मेहनत के साथ काम हुआ है रविन्द्र प्रभात को बधाई...ब्लागरों को भी जो सक्रिय रहे..

    जवाब देंहटाएं

  26. रविन्द्र भाई ,
    आपके प्रयास और आयोजन दिलचस्प एवं सराहनीय है !
    मेरा अनुरोध है कि मेरा नाम किसी भी पुरस्कार के लिए न जोड़ा जाए , आपका आभारी रहूँगा !

    आपके द्वारा किये जा रहे, कार्यों के लिए शुभकामनायें !

    जवाब देंहटाएं
  27. बहुत मेहनत की है आपने और बहुत अच्छा आयोजन किया है। सभी को बधाई। अंग्रेजी के अरबों खरबों पन्ने अंतर्जाल पर हैं और हिंदी के कुछ एक हजार। इस लिये सबको और भी अधिक प्रेरित करना है। यह काम आपके आयोजनसे आगे बढेगा।

    जवाब देंहटाएं
  28. RAVEENDRA JI , AAPKE IS AETIHAASIK
    KAARYA KE LIYE AAPKO MAIN HAARDIK
    BADHAAEE DETAA HOON . AAP JAESAA
    GUNEE HEE YE SAB KUCHH KAR SAKTA
    HAI .IQBAL KAA SHER YAAD AA RAHAA
    HAI . AAPKEE NAZR HAI -

    HAZAARON SAAL NARGIS
    APNEE BENOORI PE ROTI HAI
    BADEE MUSHKIL SE HOTAA HA
    CHAMAN MEIN DEEDAVAR PAIDA

    जवाब देंहटाएं
  29. [ma]निर्णायक मण्डल का निर्णय जो भी हो मान्य होगा,नामित करने के लिये आभार,,,[/ma]

    जवाब देंहटाएं
  30. चयनित ब्लागरों को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं| सभी से मिलने का मौका शीघ्र मिले यही कामना है !!

    जवाब देंहटाएं
  31. सभी को बहुत बधाई और शुभकामनायें !

    जवाब देंहटाएं
  32. अपना नाम पा कर आश्‍चर्य हुआ लेकिन अधिक आश्‍चर्य हुआ कि इस सूची में 'मल्‍हार', 'मैं घुमन्‍तू', 'ओझा उवाच' जैसे कई ब्‍लाग और अनूप शुक्‍ल, ललित शर्मा, सतीश पंचम, करन समस्‍तीपुरी जैसे ब्‍लागर का नाम नहीं है.
    नवोदित और उदीयमान श्रेणी के लिए साल भर पहले शुरू हुआ रमाकांत सिंह का ब्‍लाग 'ज़रूरत', मुझे सबसे मजबूत दावेदार जान पड़ता है.

    जवाब देंहटाएं
  33. सभी को मेरी ओर से भी बधाईयाँ!

    जवाब देंहटाएं
  34. रश्मी जी द्वारा नामित होना ...सुखद एहसास है ..
    शुक्रिया...

    जवाब देंहटाएं
  35. abhi bahut kuchh sikhana hai.
    aap sab ka aisa hi pyar milata rahe
    aur kuchh nahi,

    kuchh baki hai
    kuchh gujar gai
    kuchh aur gujar jayegi
    rapatili rahon men saki
    jindagi basar ho jayegi.........

    जवाब देंहटाएं
  36. इस टिप्पणी को लेखक द्वारा हटा दिया गया है.

    जवाब देंहटाएं
  37. सम्मान का यह पहलू भी महत्वपूर्ण है ....सभी को अशेष शुभकामनाएं .....आयोजकों से लेकर समानित होने वालों तक को ....!

    जवाब देंहटाएं
  38. सभी चयनित निःसंदेह सम्मान के पात्र हैं। मेरी ओर से बधाई और शुभकामनाएँ स्वीकार करें।
    पहला सुझाव: जो निजी ब्लॉगर सक्रिय हैं उन्हें एक स्मृति चिन्ह और प्रमाण-पत्र उपलब्ध कराए जाएं जोकि ब्लॉगर का मनोबल बढाने के साथ-साथ प्रचार-प्रसार का उचित माध्यम भी बनेगा। इस हेतु सहयोग राशि पर विचार अनिवार्य है।
    दूसरा सुझाव: सर्वमान्य के आधार पर प्रत्येक तीन वर्ष अथवा व्यवस्थानुसार एक सम्मेलन करने पर विचार हो।

    जवाब देंहटाएं
  39. सभी को बहुत बहुत बधाई।ाउर सएव श्रेष्ठ पुरुस्कार मेरी तरफ से आपके लिये । आपकी लगन सराहनीय है रवीन्द्र जी।

    जवाब देंहटाएं
  40. सभी को बधाई...

    और मेरा नाम किस श्रेणी में है जी ..

    जवाब देंहटाएं
  41. Manish
    17:23 (17 hours ago)

    to me
    Hindi
    English Translate message
    Turn off for: Hindi
    रविन्द्र भाई नामांकन के लिए धन्यवाद. यह हमारे महाविद्यालय के लिए गर्व क़ी बात है .

    वर्ष का श्रेष्ठ ब्लॉगर मीट आयोजन : 35
    (1) खटीमा ब्लॉगर मीट/ आयोजक डॉ रूप चंद शास्त्री मयंक(मनोज पाण्डेय का प्रस्ताव )
    (2) कल्याण (मुंबई) ब्लॉगर सेमिनार/ आयोजक डॉ मनीष मिश्र (शैलेश भारतवासी का प्रस्ताव )
    (3) समीर लाल जी के भारत प्रवास पर आयोजित दिल्ली ब्लॉगर मीट/ आयोजक खुशदीप सहगल (अविनाश वाचस्पति का प्रस्ताव )

    जवाब देंहटाएं
  42. sidheshwer singh
    15:18 (19 hours ago)

    to me
    धन्यवाद ..आभार सर

    जवाब देंहटाएं
  43. @ अपना नाम पा कर आश्‍चर्य हुआ लेकिन अधिक आश्‍चर्य हुआ कि इस सूची में 'मल्‍हार', 'मैं घुमन्‍तू', 'ओझा उवाच' जैसे कई ब्‍लाग और अनूप शुक्‍ल, ललित शर्मा, सतीश पंचम, करन समस्‍तीपुरी जैसे ब्‍लागर का नाम नहीं है.
    नवोदित और उदीयमान श्रेणी के लिए साल भर पहले शुरू हुआ रमाकांत सिंह का ब्‍लाग 'ज़रूरत', मुझे सबसे मजबूत दावेदार जान पड़ता है.

    chachu sayas ya anayas 4/5 naam aise hain jinke hone se hum 'parikalpana' ke is namit/chayanit/puraskrit logon ko 'adarniya ravindra ji ka' "apni revari apne logon ko" nahi kah pa rahe.....

    bakiya sab to theek hi hai


    pranam.

    जवाब देंहटाएं
  44. बहुत ही सुन्दर आयोजन है!...इस कार्यक्रम की सफलता के लिए हार्दिक मनोकामना!...आशा है कि सर्वथा योग्य पात्र ही सम्मान के लिए चुने जाएंगे!

    जवाब देंहटाएं
  45. सभी नामांकित चिट्ठाकार निसन्देह सर्वथा उपयुक्त एवं योग्य हैं। विजेता चाहे जो भी हों इस सूची में स्थान पाना भी बहुत बड़ा सम्मान हैं। सभी नामांकित चिट्ठाकारों को बधाई। उम्मीदवारों की प्रतिभा को देखते हुये निर्णायकों का कार्य काफी कठिन होने वाला है।

    जवाब देंहटाएं
  46. रवीन्द्र प्रभात जी…
    सर्वप्रथम प्रतुल वशिष्ठ जी द्वारा मेरा नाम प्रस्तावित किए जाने पर उनका धन्यवाद एवं आभार…

    परन्तु कृपया मेरा नाम इस सूची से हटा दीजिए… मैं इस "दौड़"(?) में शामिल होना नहीं चाहता हूँ…
    ==========

    रही बात, अन्य विभागों में घोषित नामों की… तो मैं उन पर कोई सकारात्मक अथवा नकारात्मक टिप्पणी करना नहीं चाहता…। सब की अपनी-अपनी पसन्द-नापसन्द होती है…।

    एक बार पुनः आपका शुक्रिया…

    जवाब देंहटाएं
  47. इस पूरी प्रक्रिया में आपकी कड़ी मेहनत भी पुरस्कृत करने योग्य है.
    नामांकित ब्लोगरों को बधाई.

    जवाब देंहटाएं
  48. यदि यही चलता रहा तो .... तो एक-एककर मेरी पसंद के सभी ब्लोगर सामारोह में नहीं आयेंगे....

    मैं तो केवल उनके दर्शन साक्षात करने का लालच किये था...

    ना कुमार राधारमण ना ही चिपलूनकर,

    सभी नाट जायेंगे क्या आशाओं पे धूलकर !!

    ......... कहीं मैंने अपना नाम प्रस्तावक से वापस लिया तो मेरी दर्शनाभिलाषा का महल दरक न जाये?


    आदरणीय सुरेश जी, इस बहाने आपसे मिल लेते, आपसे पत्रकार विरले ही होते हैं.... आशीर्वाद मिल जाता..

    आपने यदि 'दौड़' (?) को दूसरी दृष्टि से देखा होता तो सम्मान 'गौड़' लगता, प्राथमिक 'मिलना' लगता.

    सभी ब्लोगर्स का एक स्थान पर मिल पाने का संयोग प्रभात जी ने बनाया है तो उस अवसर का लाभ हम जैसों को मिल जाता.

    जवाब देंहटाएं
  49. मेरी और से सबसे बड़े सम्मान के पात्र केवल और केवल आप हैं...बस.

    नीरज

    जवाब देंहटाएं
  50. इस पूरी प्रक्रिया में आपकी कड़ी मेहनत भी पुरस्कृत होने योग्य है.
    नामांकित ब्लोगरों को बधाई.

    जवाब देंहटाएं
  51. पुरस्कार बांटने के लिए आपको बधाई.

    जवाब देंहटाएं
  52. मेरा नाम प्रस्तावित करने के लिए मनोज पाण्डेय जी, वंदना गुप्ता जी और प्रतुल वशिष्ठ जी का बहुत बहुत आभार।

    वस्तुतः पहचान बनकर नामांकन तक पहुँचना ही मेरे लिए श्रेष्ठ्तम अनुभूति है। इससे अधिक सम्मान का आनन्द बर्दास्त ही नहीं कर पाउंगा। बस मित्रों की हितचिंतन सहित स्नेहयुक्त दृष्टि में हूँ, पर्याप्त उपलब्धि है। आप सभी का आभार!!

    निर्णायक बंधुओं को मेरे नामांकन पर चिंतन से मुक्त कर देना चाहता हूँ। सहर्ष अपना नामांकन वापस लेता हूँ।

    प्रतुल जी, :) आप प्रस्तावक से अपना नाम वापस खींच ले, उससे पहले सावधान हो जाता हूँ। :)
    वैसे दर्शन के लिए किसी खूबसूरत आले में बिठाना जरूरी तो नहीं, आज्ञा करना कभी भी आकर मिल लेंगे।

    जवाब देंहटाएं
  53. सूची संतोषप्रद है।
    लगता है मैने यहाँ तक पहुँचने में देर कर दी।
    मैं नहीं चाहता मेरा नाम किसी पुरुस्कार के लिए चुना जाए। मुझे नामांकित किया गया यही मेरे लिए बहुत बड़ा पुरुस्कार है।
    यदि सम्भव हो तो मेरा नाम सूची से हटा दिया जाए।

    जवाब देंहटाएं
  54. मुझे भी ये ही लगता हैं कि आने में देरी हो गई ....फिर भी आप से विनती हैं कि मुझे यहाँ के ......

    वर्ष की श्रेष्ठ युवा कवयित्री का सम्मान :4
    से हटा दिया जाए ......

    आपका काम सरहानीय हैं ...ऐसे ही आगे बढे ...

    मुकेश और वंदना का धन्यवाद जिनकी वजह से मुझे ये स्थान मिला ....

    जवाब देंहटाएं
  55. सभी नामित ब्लागरों को बधाई...​

    तबीयत ठीक न होने की वजह से ब्लागिंग और नेट से पूरी तरह दूर हूं...आज बहुत दिनों बाद ई-मेल चेक किया तो रविंद्रजी के भेजे लिंक से वर्ष २०११ परिकल्पना सम्मान के लिए नामित ब्लागरों का पता चला...रविंद्रजी की पहले एक और भेजी ई-मेल से मेरा नाम निर्णायक मंडल में होने की जानकारी मिली थी...

    रविंद्रजी आपने नामित श्रेणियों में तीन तीन नाम प्रस्तावकों के आधार पर जो छांटे हैं, वे सभी अपने आप में बेजोड़ और ब्लागिंग के कीर्ति स्तंभ हैं...कम से कम मेरे में तो इनमें से एक नाम छांटने का सामर्थ्य नही हैं...इसलिए अपनी ओर से मैं ये ज़िम्मेदारी रविंद्रजी पर ही छोड़ता हूं, जो उनकी राय होंगी वही मेरी भी मानी जाए...​
    ​​
    ​सूची में एक सुधार करवाना चाहता हूं... वर्ष का श्रेष्ठ ब्लॉगर मीट आयोजन : इसमें तीसरे नंबर पर दिया गया है...समीर लाल जी के भारत प्रवास पर आयोजित दिल्ली ब्लॉगर मीट/ आयोजक खुशदीप सहगल (अविनाश वाचस्पति का प्रस्ताव )​,

    अविनाशजी को इसके लिए धन्यवाद...लेकिन इस मीट का आयोजन मैने नहीं, सर्जना शर्मा (रसबतिया) और गीताश्री (नुक्क़ड़) ने दिल्ली के वीमेंस प्रेस क्लब में किया था...मैंने सिर्फ उनके कहने पर न्योता भेजने वाले की भूमिका निभाई थी...इस नाते ज़रूर मेरा इससे जुड़ाव रहा...और क्योंकि मेरा नाम निर्णायक मंडल में भी रखा गया है, इसलिए वैसे भी नैतिक तौर पर ये सही नहीं होगा कि इस आयोजन को इस श्रेणी में रखा जाए...मेरा आग्रह है कि इसकी जगह किसी और ब्लागर मीट आयोजन को शामिल कर लिया जाए...​

    एक आग्रह और, वर्ष के श्रेष्ठ टिप्पणीकार (पुरुष) की श्रेणी में भाई मनोज पाण्डेय के प्रस्ताव पर डा अमर कुमार (मरणोपरांत) का नाम नामितों में देखना मुझे बेचैन कर गया... ये मैं इसलिए कह रहा हूं कि एक बार डा अमर कुमार ने मुझे टिप्पणी में लिखा था कि उन्होंने ​जीवन पर्यंत कभी कोई सम्मान या अवार्ड स्वीकार नहीं किया ...यहां तक कि चिकित्सा जगत का सबसे बड़ा सम्मान डा बी सी राय अवार्ड भी नहीं.. जो काम उन्होंने अपने उसूलों के चलते खुद कभी नहीं किया तो फिर वहीं काम उनके जाने के बाद क्यों किया जाए...

    मेरी अपनी राय है कि डा अमर कुमार जैसी अजीम शख्सीयत का नाम किसी के समांत र यहां देना उचित नहीं हैं...अगर उन्हें सही में सम्मान देना है तो उनके नाम पर वर्ष के सबसे बेबाक ब्लागर को डा अमर कुमार स्पष्टवादिता सम्मान दिया जाना चाहिए...​
    ​​
    अगस्त में होने जा रहे भव्य समारोह के लिए अग्रिम तौर पर बहुत बहुत बधाई...​

    और रविंद्रजी को इस भागीरथ और पुनीत कार्य के लिए साधुवाद...

    जय हिंद...

    जवाब देंहटाएं
  56. खुशदीप जी,
    आपके द्वारा सुझाए गए समस्त सुझाव प्रासंगिक और उपयुक्त है , आपकी भावनाओं का मैं खुले मन से स्वागत करता हूँ और आपके द्वारा सुझाए गए समस्त विन्दुओं पर गौर करने का वचन देता हूँ !

    जवाब देंहटाएं
  57. स्वर्गीय डॉ अमर कुमार के नाम पर एक पुरस्कार की रचना के खुशदीप जी के प्रस्ताव का मैं समर्थन करता हूँ।
    "डॉ.अमर कुमार श्रेष्ठ स्पष्टवादिता सम्मान"
    (बेलाग, बेबाक प्रतिक्रिया सम्मान)

    जवाब देंहटाएं
  58. सभी नामितजनों को हार्दिक बधाई। और साथ ही साथ आपके इस अथक श्रम को सलाम। जीवन की आपाधापी के बीच मैं नामांकन में समय नहीं दे सका, वर्ना कुछ अन्‍य नाम भी इसमें आ सकते थे। खैर, जो होता है, अच्‍छा ही होता है।

    जवाब देंहटाएं
  59. .

    आदरणीय रवीन्द्र जी ,

    पूर्व में आये बहुत से अन्य ब्लॉगर की तरह मैं भी इस दौड़ का हिस्सा नहीं बनना चाहती। अतः आपसे निवेदन है मेरे नाम को निरस्त समझा जाए।

    कारण अग्रलिखित हैं --

    मुझे लगता है की मुझसे बेहतर लिखने वाले बहुत से अन्य लोग हैं जिनका नाम इस सूची में शामिल नहीं है।
    निर्णायक मंडल के सदस्यों ने मेरे ब्लॉग पर कभी शिरकत नहीं की अतः उन्हें निर्णय लेने में असुविधा होगी।
    जिन्होंने मेरा नाम प्रस्तावित किया है, वह प्रेमवश है। अतः 'प्रेम' को पुरस्कार तक पहुँचने की सीढ़ी ना बनाया जाये।
    पुरस्कार 'लोकप्रिय' लेखक को ही मिलना चाहिए, जबकि मैं स्वयं को सबसे ज्यादा 'अलोकप्रिय' पाती हूँ।
    बिना किसी गुनाह के बहुत से लोगों की नफरत पा चुकी हूँ, अतः किसी भी प्रकार के पुरस्कार को पाकर बचे हुए चंद चाहने वालों को खोना नहीं चाहती।
    मुझे भय है की कहीं मैं अपनी लेखनी की धार न खो बैठूं।
    पुरस्कार अक्सर खेमेबाजी को बढ़ावा देता है, अतः दूर ही रहना चाहती हूँ।
    पुरस्कार पाने के बाद अक्सर अपने 'जमीर' के साथ सौदा भी करना पड़ता है, जिसके लिए मैं तैयार नहीं हूँ।
    पुरस्कार एक बंधन भी है, जबकि मैं एक स्वतंत्र-मना व्यक्तित्व की हूँ, बंधन स्वीकार्य नहीं।
    पुरस्कार कुछ को हर्षित करता है , जबकि अन्यों को निराश करता है । अतः हर वो प्रयास जिसमें सभी खुश न हों , उसमें शामिल नहीं हूँ मैं।
    हर लेखक की कलम उसकी पूजा है, अराधना है , जिस पर साक्षात सरस्वती विराजती हैं । अतः इस लेखनी पर 'श्रेष्ठ', 'ज्येष्ठ' अथवा 'अति-श्रेष्ठ' का ठप्पा उचित नहीं है। यह आपस में मन-मुटाव पैदा करता है।

    -------------------

    आपके प्रति और उन सभी के प्रति अपना आभार व्यक्त करती हूँ जिन्होंने मेरा भी नाम प्रस्तावित करने के योग्य समझा।

    यदि कुछ गलत लिख दिया हो तो सविनय 'क्षमादान' चाहूंगी।


    सादर,

    दिव्या।

    .

    जवाब देंहटाएं
  60. .
    .
    .
    यह अंतर सोहिल जी बड़ा बुरा फंसाये हैं हमका... :)

    रवीन्द्र जी,

    मेरे नाम पर विचार नहीं किया जाये... वजहें तीन हैं...

    पहली, मैं स्वयं को एक गंभीर ब्लॉगर नहीं मानता, जब मैं स्वयं को गंभीरता से नहीं लेता तो मैं यह भी चाहता हूँ कि मेरे पाठक भी मुझे पुरस्कार के पात्र जितनी गंभीरता से कतई न लें ...

    दूसरी, मैं नहीं समझता कि ब्लॉगिंग जैसी 'मन की मौज' वाली विधा में पुरस्कारों, नामांकन और निर्णायक मंडल के लिये कोई जगह है/होनी चाहिये ।

    तीसरी, कालांतर में पुरस्कारों का यह प्रचलन/लालच ब्लॉगिंग में स्पष्टवादिता व बेलाग, बेबाक प्रतिक्रियाओं की बलि ले सकता है...


    शुभकामनाओं सहित...



    ...

    जवाब देंहटाएं
  61. जिस प्रकार से नामित / और नामित करने वाले का नाम दिया गया हैं , उसी पारदर्शिता से वोट / वोट पाने वाले / वोट देने वाले का भी नाम देना चाहिये . एक पार पारदर्शिता होगी प्रक्रिया में तो मुझ जैसे लोगो की जिज्ञासा शांत होगी . क़ोई भी फैसला उसके बाद ही होगा . पहले आकलन , आकलन की प्रक्रिया , आकलन के नतीजे , नतीजे का आधार इत्यादि सब पर निस्पक्ष भाव से पोस्ट आये उसके बाद नाम वापस लेने की प्रक्रिया होनी चाहिये .

    बाकी डॉ अमर को लेकर अगर क़ोई भी पुरूस्कार हो तो उनके परिवार की राय से हो और वो भी निमंत्रित हो .
    इसी प्रकार से http://aaditysahu.blogspot.in/ के परिवार वालो से बात कर के उनके दिवंगत बच्चे के नाम से नन्ही कलम से पुरूस्कार रखा जा सकता हैं .

    जवाब देंहटाएं
  62. रचना जी,
    वोट देने वाले का नाम बता पाना संभव नहीं है, क्योंकि पूर्व में ऐसा कोई प्रावधान नहीं रखा गया था.....हाँ जिन्हें इस सम्मान से अपना नाम वापस लेना हो वे पूरी तरह स्वतंत्र हैं .

    जवाब देंहटाएं
  63. समारोह से लेकर सम्मान तक - वटवृक्ष के ब्लॉगर विशेषांक के आगाज़ तक - किसी का क्या स्वार्थ होगा ! विशेषकर रवीन्द्र जी - सिवाए कोशिश रंग लायी की ख़ुशी के सिवा कोई प्राप्य नहीं . आर्थिक सहयोग अपनी चाह है - आह्वान करते हैं , क्योंकि अकेला चना ...... , सकारात्मकता ही हिंदी ब्लॉग जगत की जीत है .
    मेरा नाम जिन लोगों ने चुना , उनकी मैं आभारी हूँ . मैं अपना नाम वापस नहीं लूँगी , क्योंकि छल हो या निश्छल हो - प्रभु की चाह ही दूसरे को प्रेरित करती है .
    नाम आ जाना , मंच पर आना - सौभाग्य और एक उपलब्धि है टिप्पणी से बढ़कर !
    उम्र की वरीयता होती है , पर लेखन की नहीं ..........

    जवाब देंहटाएं
  64. ब्लाग जगत के सभी साथियो से एक साथ मुलाकात करने के अनुपम अवसर की प्रतीक्षा रहेगी। मेरा नाम प्रस्तावित करने के लिये दिव्या जी का आभार। साथ ही उसे अंतिम तीन मे चयनित करने के लिये रविद्र जी और उनके सहयोगियो का आभार। जाहिर है जिनके भी नाम प्रस्तावित है वे अपने क्षेत्र मे सिद्ध हस्त हैं। सो चुना कौन जाये इस बात का महत्व उतना नही है जितना कि ब्लाग जगत का संपादक एवं मालिको कि शिकंजे मे जकड़े रचनाकारो को अभिव्यक्ति की आजादी का मंच बनने का है । और इस तरह के सम्मान समारोह के द्वारा साहित्य जगत मे दाखिल होने का है। जाहिर है इस असंगठित नव उदित क्षेत्र मे अनेक ऐसे भी लोग है जो प्रस्तावितो से कही ज्याद काबिल होंगे। पर शुरूवात इसी तरह होती है। इसे अंत तक ले जाने के लिये सभी के एक्जुट प्रयास की जरूरत होगी।

    जवाब देंहटाएं
  65. मैं रश्मि जी और अरुणेश जी की बातों से पूरी तरह सहमत हूँ ! सम्मान प्राप्त करने वाले से बड़ा होता है सम्मान देने वाला ....वो तो किसी को भी दे सकता है, आपही को क्यों ?

    रचना जी की बातों से सहमत नहीं हुआ जा सकता और जब रवीन्द्र जी ने नाम वापस लेने की छूट दे रखी है, तो फिर बात का बतंगड़ बनाने की क्या जरूरत ?

    जवाब देंहटाएं
  66. सही कहा मनोज जी, सकारात्मक सोचिये, सकारात्मक कीजिये और पूरी तरह सकारात्मकता के साथ आगे बढ़ने में सहयोग कीजिये, बरना बिना किसी टिका-टिपण्णी के अपने को उस सम्मान से अलग कर लीजिये ....जब रविन्द्र जी ने पूरी छूट दे रखी है तो अनर्गल प्रलाप क्यों ?

    जवाब देंहटाएं
  67. इन्ने ढेर सारे अच्छे-अच्छे ब्लॉग-ब्लॉगर हैं ! :)

    सभी को बहुत बधाई।

    सराहनीय प्रयास। ऐसे प्रयासों में आयोजक की आलोचना भी होती है। न घबड़ायें, श्रम जारी रखें कुछ न कुछ तो अच्छा होगा।

    शुभकामनायें..।

    जवाब देंहटाएं
  68. चयनित ब्लॉग एवं ब्लोगरों को ढेरों बधाइयाँ एवं शुभकामनाएं, साथ ही हिंदी चिट्ठाकरी के प्रचार एवं प्रसार हेतु आपके द्वारा किये जा रहे कार्यों के लिए शुभकामनायें !

    जवाब देंहटाएं
  69. इस टिप्पणी को लेखक द्वारा हटा दिया गया है.

    जवाब देंहटाएं
  70. रवीन्द्र जी,
    मेरे नाम का प्रस्ताव करने वाले साथियों का और उनकी बात को महत्व देने के लिए आप का आभार| यही सम्मान मेरे लिए बहुत बड़ा और असली सम्मान है|
    इस प्रतियोगिता में मेरे नाम पर विचार न किया जाए, ऐसा आपसे व निर्णायक मंडल से अनुरोध है|
    इस प्रक्रिया में सहभागिता करने वाले सभी साथियों और परिकल्पना समूह को ह्रदय से बधाई और शुभकामनाएं|

    जवाब देंहटाएं
  71. सभी पाठकों व परिकल्पना समूह का आभारी हूँ. धन्यवाद व शुभकामनाएँ.

    जवाब देंहटाएं
  72. रवींद्र जी , बहुत - बहुत बधाई........ इतने बढ़िया प्रयास के लिए जिससे ब्लॉगरों और रचनाकारों का उत्साहवर्धन होगा. आपका और दिनेश जी का बहुत - बहुत आभार मुझे इस लायक समझने के लिए , नाम का प्रस्तावित सूची में आना ही पुरूस्कार पाने के बराबर है , आपके इस आयोजन को देखने का सौभाग्य प्राप्त हो इससे अधिक ख़ुशी की बात क्या होगी . आपको आपके इस आयोजन के लिए ढेरों शुभकामनाएँ !

    जवाब देंहटाएं
  73. सभी चयनित ब्लोगर्स को हार्दिक शुभकामनाएं !

    जवाब देंहटाएं
  74. रवींद्र जी , बधाई स्वीकार करें , बृजेश सिन्हा और रश्मि जी को धन्यवाद मेरा नाम प्रस्तावित करने के लिए. आपको और आपकी टीम को इस अद्दभुत प्रयास और इसकी सफलता के लिए बहुत सारी शुभकामनाएँ !

    जवाब देंहटाएं
  75. ७ जून से ही दिल्ली से बाहर था . आज ही लौटा हूँ . इ मेल देख कर लिस्ट पढ़ी. शिखा जी का मैं बहुत सम्मान करता हूँ . उनका भी मेरे लिए यह सम्मान ही है . लेकिन फिर भी , सम्मान के लिए असहज महसूस कर रहा हूँ . हालाँकि देर हो चुकी है . फिर भी आपसे निवेदन है , मेरा नाम लिस्ट से हटा दें . कृपया अन्यथा न लें .

    जवाब देंहटाएं
  76. यह टिप्पणी मैं एक ब्लॉगर नहीं पाठक के नाते कर रहा हूँ। मैं ब्लॉगर नहीं पर ब्लॉग पाठक हूँ।

    आपका प्रयास सराहनीय है पर नामांकन सूची में कुछ कमियाँ दिख रही हैं जिनके बारे में आपका ध्यान आकर्षित करना चाहूँगा। उम्मीद है आप इसे सकारात्मक रूप में लेंगे।

    पहली बात कुछ ब्लागरों के नाम उस श्रेणी में फिट ही नहीं बैठते। उदाहरण के लिए पूर्णिमा वर्मन जी का नेट पर हिंदी के उत्थान में बहुत योगदान है पर ब्लागिंग के क्षेत्र में वैसा नहीं। दशक के पाँच ब्लागरों की बात करें तो उनसे आगे कई और लोग हैं। इसी तरह दशक के पाँच ब्लाग में उड़नतश्तरी को छोड़कर बाकी चारों किसी विषय विशेष पर तो पहले दर्जे में गिने जा सकते हैं हैं पर दशक के पाँच ब्लागों की बात करें तो उनसे आगे दसों दूसरे ब्लाग हैं। दरअसल इसका कारण वह वोटिंग प्रक्रिया थी लोगों ने बस अपने पसंदीदा ब्लागों को वोट किया, चाहे वे अनुपयुक्त भी थे।

    कुछ ब्लागर ऐसे हैं जो किसी विधा के अच्छे जानकार हो सकते हैं पर लिखते भिन्न विषय पर हैं इसलिए उनका नामांकन उस श्रेणी में उपयुक्त नहीं। उदाहरण के लिए शैलेष भारतवासी जी और रतन सिंह शेखावत जी तकनीक ब्लागर श्रेणी में रखे गए हैं लेकिन कोई भला मुझे उनके तकनीकी ब्लाग का नाम बताए? शैलेष जी का e-मदद नाम का ब्लाग है पर वह मुख्य रूप से हिन्दी टाइपिंग प्रशिक्षण तक ही सीमित है। ये दोनों अपनी विधा के बेहतरीन ब्लागर हैं पर इस श्रेणी में उनका रखा जाना समझ नहीं आया। हो सकता है वे औरों की तकनीकी मदद करते हों या कुछेक तकनीकी पोस्टें लिखी हों पर इसके आधार पर इस श्रेणी में रखा जाना उपयुक्त नहीं। माना कोई वैज्ञानिक है पर ब्लाग कविताओं पर लिखता हो तो उसे विज्ञान ब्लागर नहीं माना जा सकता।

    एक और बात जो कई ब्लागर महसूस कर रहे हैं कि विज्ञान लेखन के लिये श्रेणी नहीं है बल्कि उसे 'विज्ञान कथा लेखन' तक सीमित कर दिया गया है। इससे तो बस जाकिर अली जी ही रह जायेंगे बाकी दो प्रतियोगी दर्शन बवेजा जी और प्रवीण चोपड़ा जी खुद ही बाहर हो जाएंगे। विज्ञान लेखन ब्लागिंग में एक महत्वपूर्ण विधा है, तकनीकी और विज्ञान ब्लागिंग आदि ऐसे विषय हैं जो मनोरंजन से परे वास्तविक और गम्भीर रूप से उपयोगी हैं। विज्ञान कथा लेखन तो एक फैंटेसी मात्र है जो मनोरंजन कर सकती है, रुचिकर हो सकती है पर उससे कोई पाठक विज्ञान के बारे में कुछ व्यावहारिक नहीं सीख सकता। विज्ञान कथा लेखन को या तो कथा लेखन के ही अन्तर्गत मानी जानी चाहिये या उसे एक अलग श्रेणी देनी चाहिए। पहले बड़ी (विस्तृत) श्रेणी आवश्यक है, उपश्रेणी तो बाद की बात है।

    विज्ञान ब्लागिंग की बात करें तो सैद्धान्तिक लेखन में आशीष श्रीवास्तव (विज्ञान विश्व) और व्यावहारिक-प्रयोगात्मक लेखन में दर्शन बवेजा इस समय दो सबसे बेहतरीन विज्ञान ब्लागर हैं। अधिकतर ब्लागर जहाँ विज्ञान ब्लागिंग के नाम पर किस्से-कहानियां लिखते हैं, भूत-प्रेत पीर-पंडों के विरोध तक सीमित रहते हैं वहीं ये दोनों 'असली विज्ञान' पर लिखते हैं। दर्शन जी का नाम तो छह-सात लोगों ने प्रस्तावित किया है, खुद आशीष जी ने भी किया है।

    एक श्रेष्ठ अनुवादक वाली श्रेणी समझ नहीं आयी।

    जवाब देंहटाएं
  77. इस टिप्पणी को लेखक द्वारा हटा दिया गया है.

    जवाब देंहटाएं
  78. इस टिप्पणी को लेखक द्वारा हटा दिया गया है.

    जवाब देंहटाएं
  79. अब जो भी निर्णय लेना है निर्णायकों को लेना है, आपके सुझाव अच्छे हैं . इन सुझावों से उन्हें अवगत करा दिया जाएगा !

    जवाब देंहटाएं
  80. नामांकित ब्लोगरों को बधाई

    जवाब देंहटाएं
  81. सभी नामांकितों, चयनितों को बधाई शुभकामनाएं

    Blogs In Media को स्थान दिलवाने के लिए शुभचिंतकों, समर्थकों, आलोचकों, मित्रों, चहेतों, प्रस्तावकों, वोटरों का आभार

    रविन्द्र प्रभात जी को एक दिशा में किए जा रहे प्रयास के लिए बधाई

    जवाब देंहटाएं
  82. आदर्णीय रवीन्द्र प्रभात जी बहुत सुन्दर प्रयास रहा आप का, हम तो अभी ब्लॉग जगत में बच्चे ही हैं एक वर्ष भी नहीं हुआ फिर भी आप सब को एक साथ पा बड़ी ख़ुशी हुयी , सब से परिचय हुआ जिन जिन कवी लेखक सम्माननीय आदर्श टिप्पणीकार अग्रीगेटर का नाम दिखा कहीं न कहीं परिचय तो हुआ है अब सब को साथ देख बहुत अच्छा लगा सब को और आप को ढेर सारी शुभ कामनाएं ..
    सुरेन्द्र कुमार शुक्ल 'भ्रमर'५
    भ्रमर का दर्द और दर्पण

    जवाब देंहटाएं

आपका स्नेह और प्रस्तुतियों पर आपकी समालोचनात्मक टिप्पणियाँ हमें बेहतर कार्य करने की प्रेरणा प्रदान करती हैं.

 
Top