जैसा कि आप सभी को विदित है, कि विगत चार वर्षों से परिकल्पना (संस्था) और परिकल्पना समय (मासिक पत्रिका) के संयुक्त तत्वावधान में प्रत्येक वर्ष 51 ब्लॉगर्स को परिकल्पना सम्मान प्रदान किया जाता रहा है, किन्तु विगत वर्ष से इस सम्मान प्रक्रिया में आंशिक संशोधन किया गया है। संशोधन के उपरांत ब्लॉगोत्सव में शामिल प्रतिभागियों में से विषयानुसार चयनित सभी सम्मानधारक कों "परिकल्पना सम्मान" प्रदान किए जाने की व्यवस्था पूर्ववत रहेगी।
उल्लेखनीय है, कि विगत वर्ष से शुरू की गयी एक नई पुरस्कार योजना के अंतर्गत सार्क देशों में से चयनित किसी भी देश के चार ब्लॉगर अथवा साहित्यकार को "परिकल्पना सार्क शिखर सम्मान" प्रदान किए जाने का प्रावधान है, जिसके अंतर्गत प्रत्येक प्रतिभागियों को 21000/- की धनराशि प्रदान की जाती है । साथ ही चार ब्लॉगरो अथवा साहित्यकारों को चयन "परिकल्पना सार्क सम्मान" हेतु किया जाता है, जिसके अंतर्गत प्रत्येक प्रतिभागियों को 11000/- की धनराशि प्रदान की जाती है ।
इसी क्रम में वर्ष-2015 हेतु "परिकल्पना सार्क शिखर सम्मान" और "परिकल्पना सार्क सम्मान" हेतु प्रविष्टियाँ आमंत्रित:
नियम एवं शर्तें:
* सम्मानधारक के लिए ब्लॉगर, पत्रकार अथवा साहित्यकार होना अनिवार्य है।
* विगत एक दशक में ब्लॉग, सामाजिक मीडिया, जन संचार, यात्रा वृतांत, कविता, कहानी अथवा उपन्यास से संबंधित सम्मानधारकों की न्यूनतम एक पुस्तक, शोध प्रबंध अथवा न्यूनतम 100 ब्लॉग पोस्ट अवश्य प्रकाशित हो।
* सम्मानधारक के लिए दक्षिण एशिया के किसी भी देश का नागरिक होना अनिवार्य है।
* सम्मानधारक की आयु 30 वर्ष से कम न हो।
* सम्मान हेतु किसी दो उल्लेखनीय तथा विशिष्ट व्यक्तियों की अनुशंसा प्राप्त हो। यदि सम्मान धारक स्वयं में अत्यंत विशिष्ट और उल्लेखनीय व्यक्तियों में से एक है, तो अनुशंसा की आवश्यकता नही है।
प्रक्रिया: इस सम्मान हेतु प्रतिभागी स्वयं भी अपना आवेदन दे सकते हैं, या फिर किसी संस्था अथवा व्यक्ति द्वारा अनुशंसा की जा सकती है। आवश्यक समझे जाने पर दो और उल्लेखनीय तथा विशिष्ट व्यक्तियों की अनुशंसा आवश्यक होगी।
कृपया निम्न जनकारियों के साथ विषय में "परिकल्पना सार्क शिखर सम्मान हेतु प्रविष्टि"
अथवा "परिकल्पना सार्क सम्मान हेतु प्रविष्टि"
लिखते हुये निम्न विवरण के साथ parikalpnaa00@gmail.com पर मेल करें।
अथवा "परिकल्पना सार्क सम्मान हेतु प्रविष्टि"
लिखते हुये निम्न विवरण के साथ parikalpnaa00@gmail.com पर मेल करें।
*नाम:
*पिता/पति का नाम
*पता:
* जन्म तिथि:
*प्रकाशित पुस्तकें:
*प्राप्त सम्मान:
*प्राप्त सम्मान:
*ब्लॉग अथवा जालस्थल का पता:
* ई मेल आई डी :
* उन्हें यह सम्मान क्यों दिया जाये?
(कम से कम 100 शब्दों में अपनी बात रखें)
अंतिम तिथि: 15 फरवरी 2015
ध्यान दें: समस्त सम्मानधारकों को आगामी 23 से 28 मई 2015 में कोलंबो (श्रीलंका) में आयोजित "पंचम अंतर्राष्ट्रीय ब्लॉगर सम्मेलन सह परिकल्पना सम्मान समारोह" में ये विशिष्ट सम्मान प्रदान किए जाएंगे।
ध्यान दें: समस्त सम्मानधारकों को आगामी 23 से 28 मई 2015 में कोलंबो (श्रीलंका) में आयोजित "पंचम अंतर्राष्ट्रीय ब्लॉगर सम्मेलन सह परिकल्पना सम्मान समारोह" में ये विशिष्ट सम्मान प्रदान किए जाएंगे।
Bahut sundar Pahal...Swagat hai.
जवाब देंहटाएंहिंदी के प्रचार प्रसार में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है इस तरह का सम्मान ...
जवाब देंहटाएंहार्दिक शुभकामनायें!
शुभकामनाऐं ।
जवाब देंहटाएंबहुत अच्छी जानकारी।बहुत बढ़िया प्रायोजन। अनेकों शुभकामनाएं।
जवाब देंहटाएंबहुत अच्छी जानकारी ढेरों शुभकामनाएं
जवाब देंहटाएंहार्दिक शुभकामनाएं!
जवाब देंहटाएं