Latest News



सर पे हिमालय का मुकुट चरणों में सागर है ,

ज़रा नजदीक से देखो हंसी भारत का मंजर है ।



सभी को प्यार से पानी पिलाने की मेरी तहजीब-

मेरे पुरखों का तोहफा है विरासत है धरोहर है ।



इबादत की अलग है रीत मेरे मुल्क में फ़िर भी-

सभी हिन्दू -मुसलमां-सिक्ख भाई हैं सहोदर हैं ।



सरे कश्मीर से कन्याकुमारी तक कहीं जाओ-

जितना खुशनुमा बाहर से है उतना ही अन्दर है ।



किसी शायर ने हिन्दुस्तान को जन्नत नवाजा है-

कहा है जर्रे-जर्रे में यहाँ बसते पैगंबर हैं ।



चलो अच्छा हुआ "प्रभात" इस जरखेज माटी में-

किया तूने बसेरा खुशनुमा तेरा मुकद्दर है ।



आज हमारा भारतीय गणतंत्र ६० वें वर्ष में कर गया है प्रवेश !

आईये हम सब मिलकर फ़िर एक बार कहते हैं- " मुबारक हो मेरे देश !"

14 comments:

  1. गणतंत्र दिवस की शुभकामना और बधाई .

    जवाब देंहटाएं
  2. आपकी अभिव्यक्ति अत्यन्त सुंदर है ,गणतंत्र दिवस की कोटिश: बधाई .

    जवाब देंहटाएं
  3. आपकी ग़ज़ल का हर शेर हमारे भारतीय स्वाभिमान को आयामित कर रहा है , सचमुच हमारा भारत और हर भारतीय ऐसा ही है , आपको भी भारतीय गणतंत्र की ६० वीं सालगिरह पर बधाईयाँ और शुभकामनाएं .../

    जवाब देंहटाएं
  4. "सभी को प्यार से पानी पिलाने की मेरी तहजीब-
    मेरे पुरखों का तोहफा है विरासत है धरोहर है । इबादत की अलग है रीत मेरे मुल्क में फ़िर भी-
    सभी हिन्दू -मुसलमां-सिक्ख भाई हैं सहोदर हैं ।"
    आज हमारा भारतीय गणतंत्र ६० वें वर्ष में कर गया है प्रवेश !

    आईये हम सब मिलकर फ़िर एक बार कहते हैं- " मुबारक हो मेरे देश !"


    अच्छी अभिव्यक्ति !

    जवाब देंहटाएं
  5. बहुत उम्दा.

    आपको एवं आपके परिवार को गणतंत्र दिवस पर हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाऐं.

    जवाब देंहटाएं
  6. किसी शायर ने हिन्दुस्तान को जन्नत नवाजा है-

    कहा है जर्रे-जर्रे में यहाँ बसते पैगंबर हैं ।

    उम्दा!!!!!सुंदर और देशप्रेम से भरी ग़ज़ल की प्रस्तुति हेतु आप को प्रणाम.

    गणतंत्र दिवस की बधाई

    जवाब देंहटाएं
  7. बहुत सुंदर..... आप भी बधाई स्वीकारें..

    जवाब देंहटाएं
  8. गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएँ !

    जवाब देंहटाएं
  9. mubarak ho mere desh.
    aur aapko bhi ganntantra divas ki shubhkamnaaye.

    जवाब देंहटाएं
  10. इस टिप्पणी को लेखक द्वारा हटा दिया गया है.

    जवाब देंहटाएं
  11. बहुत शुक्रिया साहब की आप ब्लॉग पर पधारे!

    जवाब देंहटाएं
  12. गणतंत्र दिवस की शुभकामना और बधाई

    जवाब देंहटाएं

आपका स्नेह और प्रस्तुतियों पर आपकी समालोचनात्मक टिप्पणियाँ हमें बेहतर कार्य करने की प्रेरणा प्रदान करती हैं.

:) :)) ;(( :-) =)) ;( ;-( :d :-d @-) :p :o :>) (o) [-( :-? (p) :-s (m) 8-) :-t :-b b-( :-# =p~ $-) (b) (f) x-) (k) (h) (c) cheer
Click to see the code!
To insert emoticon you must added at least one space before the code.

 
Top