विगत एक सप्ताह के अपने अनुभवों को बांटने में यदि गद्य का सहारा लिया जाए तो काफ़ी समय की जरूरत होगी , तो मैंने सोचा कि क्यों न आज उस बात की चर्चा की जाए जो विगत एक सप्ताह की सबसे महत्वपूर्ण है ।विगत एक सप्ताह से उत्तर प्रदेश के पूर्वांचल और बिहार के कुछ क्षेत्रों की यात्रा पर था , कहीं कवि -सम्मेलन तो कहीं व्यक्तिगत आमंत्रण । अत्यन्त थकाऊ और भागमभाग भरी यात्रा । बहुत दिनों के बाद आज जब ब्लॉग पर आया तो सोचा क्यों न विगत एक सप्ताह की अपनी भडास निकाल लूँ , मगर यात्रा की थकान के बाद का रविबार अत्यन्त व्यस्त होता है और उसमें कुछ लिखने हेतु समय भी कम । बिहार की यात्रा के क्रम में मैं जहाँ भी जाता लोग मुम्बई में चल रही उत्तर भारतीय और मराठियों के बीच के मतभेद की बातें करते रहे , जितनी मुंह उतनी बातें । राज ठाकरे ने ऐसा किया , बाला साहब ने ऐसा किया .....आदि-आदि । लेकिन यदि देखा जाए तो यह स्पष्ट रूप से प्रतिबिम्बित होता है कि यह विवाद और कुछ नही राजनीति में वर्चस्व की लड़ाई की उपज है । इस विवाद को हवा देने का काम हमारे नेताओं ने खुलकर किया है , चाहे वह महाराष्ट्र के हों अथवा बिहार के या फ़िर उत्तर प्रदेश के , सब एक ही थैले के चट्टे-बट्टे हैं । अफ़सोस तो इस बात का है कि इसमें आखिरकार नुकसान आम नागरिकों का होता है , नेताओं का नही । प्रस्तुत है उन सभी नेताओं को कोसती हुयी एक ग़ज़ल , जिसने राजनीति की रोटी हमारे पेट की आग पर सेंकने की कोशिश कर रहे हैं , चाहे वह महाराष्ट्र के हों चाहे उत्तर भारतीय -


बहुत है नाज तुमको आजकल अपनी उड़ान पर ।


पछताओगे जब आओगे एक दिन ढलान पर ॥



फर्क इतना है कि हम उन पत्थरों को तोड़ते -


जिन पत्थरों को फेंकते हो तुम किसी इंसान पर ॥



ठोकरें खाने से पहले जो संभल जाते नहीं -


लड़खडा जाते अचानक टूटते अरमान पर ॥



परछाईयाँ भी छोड़ देती साथ गर्दिश में -


सख्त हो जाती हवाएं उम्र के अवसान पर ॥



कर गया "प्रभात"गैरों के हवाले जो चमन -


देखिये उस पासवां को फक्र है ईमान पर ॥


इसी बीच कुछ और बातें यात्रा के क्रम में अखबार पढ़ते हुए ज्ञात हुई , जिसे मैंने ग़ज़ल का रूप दे दिया । ग़ज़ल की कुछ पंक्तियाँ प्रस्तुत है-


रो रही पूरी आबादी मुल्क के अपमान पर ।


आप कहते हो मियाँ सब छोड़ दो भगवान पर ?



बेचकर सरेआम अबला की यहाँ अस्मत कोई -


दे रहा है मंच से भाषण दलित उत्थान पर ॥



क्या जरूरत आ पडी सत्कर्म से पहले कि अब -


उंगलिया उठने लगी है देश में भगवान पर ?



अम्न मेरे मुल्क की तहजीब है बस इसलिए -


बच गए हैं ठेस पहुँचाकर मेरे सम्मान पर ॥



हम गरीबों की यही फितरत रही है दोस्तों -


हो गयी बेटी बड़ी नज़रें है छप्पर-छान पर ॥


आज बस इतना हीं ........ ।



8 comments:

  1. अच्छा है सर. बस रुकना मत. कहते रहना. ये यकी़न कभी न छूटे कि कुछ लोग हैं जो सुन रहे हैं.

    जवाब देंहटाएं
  2. बहुत बेहतरीन...कम समय में भी क्या बात है..कम ही रहे.. :)

    जवाब देंहटाएं
  3. bahut hi umada behtarin,aaj kal ke poltics par bahut hi achha likha hai.wah

    जवाब देंहटाएं
  4. अपनी संवेदनाओं को रचना के माध्यम से बखूबीप्रस्तुत किया है।बहुत बढिया!

    जवाब देंहटाएं
  5. हम गरीबों की यही फितरत रही है दोस्तों -
    हो गयी बेटी बड़ी नज़रें है छप्पर-छान पर ॥

    अच्छा लगा रवीन्द्र जी ...बधाई

    जवाब देंहटाएं
  6. रवीन्द्र जी, ऊंट कभी न कभी पहाड़ के नीचे आता ही है! ये बड़े लोग भी आयेंगे।

    जवाब देंहटाएं
  7. बहुत खूब। आपने लखनऊ का नाम ऊंचा किया है। बहुत-बहुत बधाई।

    जवाब देंहटाएं
  8. रो रही पूरी आबादी मुल्क के अपमान पर ।
    आप कहते हो मियाँ सब छोड़ दो भगवान पर ?
    ---------------------------------
    हाकी में भारत की दुर्दशा पर यह पंक्तियां सटीक लगतीं हैं।
    दीपक भारतदीप

    जवाब देंहटाएं

आपका स्नेह और प्रस्तुतियों पर आपकी समालोचनात्मक टिप्पणियाँ हमें बेहतर कार्य करने की प्रेरणा प्रदान करती हैं.

 
Top