बच्चों के लिए ककहरा
नौजवानों के लिए भूख और रोटी के
बीच का संघर्ष , बूढों- बुजुर्गों के लिए -
पिछले अनुभवों का सार
और, नपुन्सकों के लिए
शक्ति का पर्याय है शब्द ।


शब्द ब्रह्म है
दार्शनिकों के लिए
राग- मल्हार संगीतज्ञों के लिए
और, कवि के लिए
क्रांति का प्रस्तावक ।


शब्द केवल शब्द नहीं
नेताओं के लिए
भाषणों एवं आश्वासनों के बीच
लटका त्रिशंकु है शब्द।

शब्द-
पत्थर तोड़ती मज़दूरनी भी है
और भार ढोता बलचनवा भी
वाराणसी की सडकों पर
अपनी त्रासदी वयां करता
मोचीराम की निगाह में
'' हर आदमी एक जोड़ी जूता ''
और शमशेर के लिए-
'' संसार के चक्के पर दो हाथ ''
शब्द ही तो है ।


शब्द प्रेमचंद की धनिया भी है
शेखर एक जीवनी भी
शब्द दिनकर भी है
और वेनीपुरी भी
शब्द जयशंकर की कामायनी भी है
और रवीन्द्र की गीतांजलि भी
शब्द ग़ालिब की ग़ज़ल है
महाश्वेता देवी का सृजन संसार
शब्द करुना भी है
शब्द है प्यार ...... ।


कितना सुखद है , और -
दुखद एक साथ
शब्दों का यह संसार
कि, एक ढहे हुए मकान के नीचे
दबे हुए मुक्तिबोध के लिए
चीख निकलना भी मुश्किल है ,
असंभव .....
हिलना भी ।


शब्द सृजन है
शब्द अगस्त्य
शब्द सिंधु- अथाह
शब्द समाजवाद है
जनवाद और प्रगतिवाद भी
वास्तव में-
कितना महत्वपूर्ण है शब्द
भाषा की रचना के लिए
तैयार होती जिससे
एक सुन्दर संस्कृति / समाज / गाँव / शहर
और एक पूरा प्रदेश........ ।


ठीक इसीप्रकार एक शब्द है
'' शुभकामना ''
जो आज दुर्गापूजा और विजय दशमी पर
मैं अपने सभी मित्रों और
शुभचिंतकों को पूरी आत्मीयता के साथ दे
रहा हूँ .... ।



14 comments:

  1. पोस्ट पर टिप्पणी-शब्द ही तो है..इतनी अच्छी कविता की तारीफ-शब्द ही तो है.

    फिर दुर्गापूजा और विजय दशमी पर हमारी आपको शुभकामना-यह शब्द नहीं-दिल की आती दुआयें हैं और आपको महसूस हो गयी होगी-अनेकों शुभकामनायें.

    जवाब देंहटाएं
  2. बहुत सुन्दर मित्र! आपके प्रति प्रशंसा भाव में तो उत्तरोत्तर वृद्धि हो रही है!

    जवाब देंहटाएं
  3. आपको भी रामनवमी और दशह्रे की बधाई
    दीपक भारतदीप

    जवाब देंहटाएं
  4. आपको भी रामनवमी और दशह्रे की बधाई
    दीपक भारतदीप

    जवाब देंहटाएं
  5. आपको भी रामनवमी और दशह्रे की बधाई
    दीपक भारतदीप

    जवाब देंहटाएं
  6. आपको भी रामनवमी और दशह्रे की बधाई
    दीपक भारतदीप

    जवाब देंहटाएं
  7. आपको भी रामनवमी और दशह्रे की बधाई
    दीपक भारतदीप

    जवाब देंहटाएं
  8. आपको भी रामनवमी और दशह्रे की बधाई
    दीपक भारतदीप

    जवाब देंहटाएं
  9. आपको भी रामनवमी और दशह्रे की बधाई
    दीपक भारतदीप

    जवाब देंहटाएं
  10. आपको भी रामनवमी और दशह्रे की बधाई
    दीपक भारतदीप

    जवाब देंहटाएं
  11. आपको भी रामनवमी और दशह्रे की बधाई
    दीपक भारतदीप

    जवाब देंहटाएं
  12. आपको भी रामनवमी और दशह्रे की बधाई
    दीपक भारतदीप

    जवाब देंहटाएं
  13. आपको भी रामनवमी और दशह्रे की बधाई
    दीपक भारतदीप

    जवाब देंहटाएं
  14. आपने शब्दो की महत्ता को बखूबी शब्दो मे बान्धा है. कहा भी गया है कि शब्द छठा ब्रह्म है.और आपने उसी बात को कितने सलीके से कहा है. बधाई हो.रामनवमी और दशह्रे की बधाई

    जवाब देंहटाएं

आपका स्नेह और प्रस्तुतियों पर आपकी समालोचनात्मक टिप्पणियाँ हमें बेहतर कार्य करने की प्रेरणा प्रदान करती हैं.

 
Top