.jpg)
स्मृति वर्ष-2007 में
तय किये आपने नई उपलब्धियों के नए मुकाम ,
देकर प्रगतिशीलता को नूतन आयाम ।
वर्ष -2008 के आगमन पर ,
मेरी शुभकामना है कि -
आप धैर्य रूपी पिता , क्षमा रूपी माता , शांति रूपी गृहिणी ,
सत्य रूपी पुत्र , दया रूपी बहन तथा सयंम रूपी भाई का
सान्निध्य प्राप्त करें ।
स्वावलंबन आपके घर को अपना निवास स्थान बनाए , और -
आपका जीवन शांति,सुख,संतुष्टि से भर जाये ।
नव वर्ष पर इन्हीं शुभकामनाओं के साथ -
आपका -
रवीन्द्र प्रभात
बहुत बढ़िया. नववर्ष की आपको ढेरो शुभकामना
जवाब देंहटाएंनव वर्ष आपका मार्ग प्रशस्त करे - मंगलमय हो!
जवाब देंहटाएंसत्य वचन!!!
जवाब देंहटाएंआपको नववर्ष की ढ़ेरों बधाइयाँ…।
नए साल में आप और भी अधिक ऊर्जा और कल्पनाशीलता के साथ ब्लॉगलेखन में जुटें, शुभकामनाएँ.
जवाब देंहटाएंwww.tooteehueebikhreehuee.blogspot.com
ramrotiaaloo@gmail.com
बढ़िया । आपको भी नए साल की शुभकामनाएं।
जवाब देंहटाएंबहुत सुंदर।
जवाब देंहटाएंनया वर्ष आप सब के लिए शुभ और मंगलमय हो।
महावीर शर्मा
आपको नव-वर्ष की हार्दिक शुभकामनाए।
जवाब देंहटाएंआपका जीवन खुशियो से भर जाए।
आप और आपके परिवार को नव-वर्ष की ढेरों सारी शुभकामना,और बधाई.
जवाब देंहटाएंHindi Sagar
आप हमेशा कुछ नई तरह से कहने की कोशिश करते हैं यही आपकी खूबी है ये हमेशा बरकरार रहे यही कामना है ढेरों बधाई स्वीकार करें!!!!
जवाब देंहटाएं