ग़ज़ल

लफ़्ज तोले बिना बात मत कहना
दिन को खामखाह रात मत कहना ।

दर्द है, नसीहत है, तजुर्बा भी-
ग़ज़ल को फ़कत जज़्बात मत कहना ।

जिंदगी एक सफ़र है दोस्त मेरे-
भूलकर भी कायनात मत कहना ।

खुशनसीबों को हीं मिलती है ये-
मोहब्बत को खैरात मत कहना ।

मदहोश होना फितरत -ए-इश्क है-
इसे शराबी कि हरकात मत कहना ।

दोपहर बन आशियाना फूंक दे-
उस घड़ी को तुम प्रभात मत कहना।
() रवीन्द्र प्रभात

3 comments:

  1. खुशनसीबों को हीं मिलती है ये-
    मोहब्बत को खैरात मत कहना ।
    na mohabbat ko khairat kahna
    mohabbat mein jo mile
    use poori kaynaat samajhna ......

    जवाब देंहटाएं
  2. दर्द है, नसीहत है, तजुर्बा भी-
    ग़ज़ल को फ़कत जज़्बात मत कहना ।

    खुशनसीबों को हीं मिलती है ये-
    मोहब्बत को खैरात मत कहना ।

    वैसे तो सारी ग़ज़ल ही लाजवाब है ... पर ये दो शेर बहुत पसंद आये ... खूबसूरत रचना के लिए बधाई स्वीकारें ...

    जवाब देंहटाएं

आपका स्नेह और प्रस्तुतियों पर आपकी समालोचनात्मक टिप्पणियाँ हमें बेहतर कार्य करने की प्रेरणा प्रदान करती हैं.

 
Top